करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.



मेरा आपकी कृपा से
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है.
पतवार के बिना ही, मेरी नाओ चल रही है.
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल गयी है.
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल गयी है.
करता नहीं मैं कुछ भी,सब काम हो रहा है.
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो राहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है.
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है.
किसी और चीज की अब, दरकार ही नहीं है.
तेरे साथ से गुलाम अब, गुलफाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है.
मैं तो नही हूँ काबिल तेरा प्यार कैसे पाऊं.
टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊं.
मैं तो नही हूँ काबिल तेरा प्यार कैसे पाऊं
टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊं
तेरी प्रेरणा से ही सब ये तमाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है….
तूफ़ान आँधियों से तुमने दिया सहारा
तुम कृष्ण बनके आये मैं जब बना मैं सुदामा
तूफ़ान आँधियों से तुमने दिया सहारा
तुम कृष्ण बनके आये मैं जब बना मैं सुदामा
तेरा कर्म ये मुझी पे सरेआम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.
मुझे हर कदम ड़गर पर तुमने दिया सहारा
मेरी जिन्दगी बदल दी तूने करके एक ईशारा
मुझे हर कदम ड़गर पर तुमने दिया सहारा
मेरी जिन्दगी बदल दी तूने करके एक ईशारा
एहसान है तेरा ये, एहसान हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है….

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year

स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा: हिन्दुत्व का महानायक केशव Dr Keshav Baliram Hedgewar