करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.



मेरा आपकी कृपा से
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है.
पतवार के बिना ही, मेरी नाओ चल रही है.
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल गयी है.
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल गयी है.
करता नहीं मैं कुछ भी,सब काम हो रहा है.
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो राहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है.
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है.
किसी और चीज की अब, दरकार ही नहीं है.
तेरे साथ से गुलाम अब, गुलफाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है.
मैं तो नही हूँ काबिल तेरा प्यार कैसे पाऊं.
टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊं.
मैं तो नही हूँ काबिल तेरा प्यार कैसे पाऊं
टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊं
तेरी प्रेरणा से ही सब ये तमाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है….
तूफ़ान आँधियों से तुमने दिया सहारा
तुम कृष्ण बनके आये मैं जब बना मैं सुदामा
तूफ़ान आँधियों से तुमने दिया सहारा
तुम कृष्ण बनके आये मैं जब बना मैं सुदामा
तेरा कर्म ये मुझी पे सरेआम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.
मुझे हर कदम ड़गर पर तुमने दिया सहारा
मेरी जिन्दगी बदल दी तूने करके एक ईशारा
मुझे हर कदम ड़गर पर तुमने दिया सहारा
मेरी जिन्दगी बदल दी तूने करके एक ईशारा
एहसान है तेरा ये, एहसान हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है….

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया