लोकतंत्र - लूटतंत्र : भ्रष्टाचार के नए मानक



- अरविन्द सीसोदिया 
विशाल बैतुले ने facebook पर लिखा है ....
1 लाख=1 पेटी,
1 करोड़= 1 खोखा,
500 करोड़= 1 मधुकोड़ा,
2 मधुकोड़ा =1 राडीया ,
10 राडिया= 1 कलमाड़ी,
10 कलमाड़ी = 1 राजा ,
100 राजा =1 शरद पवार ,
100 शरद पवार =1 सोनिया गाँधी
ये है आज के भ्रष्टाचार का समीकरण |
जब मेंने उनसे पूछा की भाई लालू जी और मुलायम , ललिता और सुखराम को क्यों छोड़ दिया तो उन्होंने कहा " इस तरह के बहुत से नेता हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं .."
सच यही है की राजनीति में जिसका भी नाम चलने लगा उसी नें उससे कमाई शिरू कर दी , भूख इस तरह की है की सात पीढी का इंतजाम हो जानें पर यह सात गुणा और बड जाती है ...! कोई दल यह दावा नहीं कर सकता की उसके जनप्रतिनिधि कार्यकर्त्ता पूरी तरह से ईमानदार हैं ...! ईमानदार वही है जिसका वस नहीं चला ....!
नैतिक पतन के हालत यह हैं कि लोग यह जानते हुए कि वे चुनाव में बुरी तरह से हारेंगे ...,फिर भी चुनाव इस लिए लड़ते हैं कि चंदे का मोटा धंधा हो जायेगा !
  अब लोक तंत्र लूट तंत्र बन गया है , जिसका जहाँ बस चल रहा है वह वहां लूट रहा है !
जब नेता ही लूट रहे हैं तो बांकी चाहे प्रशासन हो , व्यापारी हो , नोकरशाह हो ...वे क्यों चूकें ....!

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

टुकड़े टुकड़े नगर निगमों को एक करने से जनता को राहत मिलेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

पृथ्वी ईश्वर की प्रयोगशाला और जीवन प्रयोग से निकला उत्पादन jeevn or ishwar

बड़ी जनहानि से बचना सौभाग्य, बहुअयामी विशेषज्ञ जाँच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया cfcl

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान