देवों के देव महादेव भगवान शंकर का श्रृंगार Lord of the Gods, Mahadev, the makeup of Lord Shankar भगवान शिव की छवि, इनके एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे हाथ में डमरु, गले में सर्प माला, सिर पर त्रिपुंड चंदन, माथे पर अर्धचन्द्र, सिर पर गंगा की धारा..... Image of Lord Shiva, Trishul in one hand, Damru in other hand, Serpent garland around his neck, Tripunda sandalwood on his head, Crescent moon on his forehead, Stream of Ganges on his head ---- *शिवजी को कैसे मिले नाग, डमरु, त्रिशूल, त्रिपुंड और नंदी?* *शिव जी का त्रिशूल* *भगवान शिव का ध्यान करने मात्र से मन में जो एक छवि उभरती है वो एक वैरागी पुरुष की। इनके एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे हाथ में डमरु, गले में सर्प माला, सिर पर त्रिपुंड चंदन लगा हुआ है। माथे पर अर्धचन्द्र और सिर पर जटाजूट जिससे गंगा की धारा बह रही है। थोड़ा ध्यान गहरा होने पर इनके साथ इनका वाहन नंदी भी नजर आता है। कहने का मतलब है कि शिव के साथ ये 7 चीजें जुड़ी हुई हैं।* *आप दुनिया में कहीं भी चले जाइये आपको शिवालय में शिव के साथ ये 7 चीजें जरुर दिखेगी। आइये जानें कि शिव के साथ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें