गांधी नाम के नेतृत्व में यह हिंषा का कहर क्यों ..???? राहुल सोनिया चुप ..!


- अरविन्द सिसोदिया 
देश में प्रत्यक्ष रूप में प्रधानमन्त्री  मनमोहन सिंह होंगे और राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा देवी पाटिल होंगी , मगर यह भी उतना ही सच है की इनको बनानें और पदस्थापित  करवाने वाली असली शख्सियत ,कांग्रेस की अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी हैं ...! सत्ता की असली चाबी सोनिया गांधी के पास है | मंत्रालय में उनकी सीधी  चलती है , मनमोहन सिंह नहीं चाहते हुए भी ए राजा को केबिनेट मंत्री बनाते हैं | इतनी  बड़ी घटना के बाबजूद सोनिया चुप .., देश के नए प्रधानमंत्री होने की उड़ान भर रहे राहुल गांधी बाबा चुप ..!! भट्टा परसौल  को लेकर हायतौवा का नाटक करने वालों की संवेदनाओं की असलियत यह है कि वे बाबा रामदेव के अहिंशक धरने पर हुए सशस्त्र हमले पर चुप हैं,गायव हैं | सवाल यह है की हिंसा के खिलाफ जिस गांधी ने सारी उम्र संघर्ष किया ..उसी गांधी नाम के नेतृत्व में यह हिंषा का कहर क्यों ..????
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta