गांधी नाम के नेतृत्व में यह हिंषा का कहर क्यों ..???? राहुल सोनिया चुप ..!


- अरविन्द सिसोदिया 
देश में प्रत्यक्ष रूप में प्रधानमन्त्री  मनमोहन सिंह होंगे और राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा देवी पाटिल होंगी , मगर यह भी उतना ही सच है की इनको बनानें और पदस्थापित  करवाने वाली असली शख्सियत ,कांग्रेस की अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी हैं ...! सत्ता की असली चाबी सोनिया गांधी के पास है | मंत्रालय में उनकी सीधी  चलती है , मनमोहन सिंह नहीं चाहते हुए भी ए राजा को केबिनेट मंत्री बनाते हैं | इतनी  बड़ी घटना के बाबजूद सोनिया चुप .., देश के नए प्रधानमंत्री होने की उड़ान भर रहे राहुल गांधी बाबा चुप ..!! भट्टा परसौल  को लेकर हायतौवा का नाटक करने वालों की संवेदनाओं की असलियत यह है कि वे बाबा रामदेव के अहिंशक धरने पर हुए सशस्त्र हमले पर चुप हैं,गायव हैं | सवाल यह है की हिंसा के खिलाफ जिस गांधी ने सारी उम्र संघर्ष किया ..उसी गांधी नाम के नेतृत्व में यह हिंषा का कहर क्यों ..????
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग