बाबा रामदेव फेसबुक पर ....
बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए आंदोलनों में एक बात आईने की माफिक साफ हो गई कि जनता का केन्द्र सरकार द्वारा कही किसी बात पर कोई भरोसा नहीं रहा | सिरफिरे कांग्रेसी नेताओं ने कुछ अजीब बाते समय समय पर कहीं,उससे बात और बिगड गई| एक बात जो खुलकर सिद्ध हुई कि केन्द्र सरकार किसी प्रकार के भ्रष्टाचार समाप्त करने, विदेशों में जमा धन वापिस लाने, यहाँ तक सूची दिखने तथा काले धन की अर्थ व्यवस्था को समाप्त करने में कोई रूचि नहीं लेगी | अब जन आंदोलन के अलावा सरकार पलटने के बाद ही नई राष्ट्रवादी सरकार बनने के बाद ही काला धन वापिस लाया जा सकेगा | उठो जवानों जन जागरण में जुट जाओ | वास्तविक स्वतंत्रता के लिए हमें ही मिलजुल कर प्रयत्न करना होगा |
---------
--------
फिर पूर्वजों के शील की शिक्षा तरंगों में बहो।
दुख, शोक, जब जो आ पड़े, सो धैर्य पूर्वक सब सहो,
होगी सफलता क्यों नहीं कर्त्तव्य पथ पर दृढ़ रहो।।
अधिकार खो कर बैठ रहना, यह महा दुष्कर्म है;न्यायार्थ अपने बन्धु को भी दण्ड देना धर्म है।.
-------
मित्रो आज जब से हमने यह सुना की राम देव जी ने अन्सन तोड दिया है .बडा परेशान हू . क्या काले अंगरेजो की जीत हुई ? अब उनका बदला कैसे लिया जायेगा जिनकी इज्जत की धज्जीया , और पिटाई इन काले अंगरेजो के कहने से हुई थी . क्या बालकिसन जी ने भी अनसन तोड दिया है ? मुझे कुच लोगो का बाबा से जबदस्ती अनंसन तुडाने की जिद भी समझ नही आई .बाबा योगी है योगी तो हिमालय में ६ -६ महिने बिना खाये -पिये पडे रहते फिर बाबा को क्यो ९ ही दिन में उठा दिया गया .जब १९७० में गोरक्षा हेतू पूरी के संक्रचार्य स्वामी निरंजन देव तीर्थ अन्सन पर बैठे तो ७२ दिन के बाद सरकार ने आगे आकर उनको झुठे आश्वासन से उनका अन्सन तुडाया था . पर ७३ दिन के अन्सन के बाद भी वे बिमार भले ही हो गये पुरा कम काज किये . क्या अब सरकार अनना को भी ऐसे ही अनदेखा नही कर देगी . क्या अब और कोई फिर राम देव बाबा की तरह अन्सन करने की कोसिस करेगा अगर करेगा तो उसे भी बचाने ये संत आगे आयेंगे सरकार आगे भी ऐसे ही मनमानी करती रहेगी .क्या हमे कुच हासील हुआ मुझे कुच्छ समझ में नही आ रहा .ऐसा ना समझीयेगा की मै बाबा के अन्सन तोडने से नाखूष हो मै भी बाबा का प्रसंसक ..... पर क्या आगे और बडी खाई नही हो गई ? विद्वान साथी गौर से सोचे और अपना अमुल्य मत प्रस्तुत करे ..ऐसा भी हो सकता है मेरी बुद्धी कुच कम काम कर रही हो ? दिगविजय भारी पडा है क्या बाबा पर ? क्या आगे से सरकार के मंत्रियो को आखं दिखने की कोई कोशिस करेगा ? अनेको सवाल घूम रहे है दिमक में पर जबाब नही मिल पा रहा ..
बाबा रामदेव फेसबुक पर ....
भाई
जवाब देंहटाएंबाबा की जो माँगे है वो सोनिया गांधी मान ही नही सकती
गांधी परिवार का 84000 करोड़ खुद ही स्विस बैँक मे जमा है.
इसलिये बाबा ने अनशन तोड़के बहुत अच्छा किया
अब वो खा पीकर जब तंदरुस्त हो जायेँगे
तब फिर से वो घर घर जाकर इस कांग्रेस की पोल खोलेँगे
और 2014 मे कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करेँगे.
तब ही भारत की उन्नति होगी.
इस कांग्रेस का विनाश ही भारत के निर्माण का प्रथम चरण होगा.