देश को जाग्रत जनता और राष्ट्र भक्त मिडिया की जरुरत


- अरविन्द सिसोदिया 
  देश के हालत बहुत नाजुक हैं , छोटे छोटे कामों में भी असीमित भ्रष्टाचार है .., हर पार्टी में भ्रष्ट लोग घुसा गए हैं , कहीं ये ज्यादा और कहीं  ये कम हैं ..! देश को चोराहे पर नीलम कर दिया गया , आओ और लूट ले जाओ ..! एक तरफ अमेरिका है जो संशाधनों को बचा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखा रहा है , दूसर हम हैं जो सामनें आजाये उसे लुटानें तैय्यार हैं ..! खदानें हों , तेल  गैस हो,आयोजन हों , खेल हो , अन्तरिक्ष में स्पेक्ट्रम हों अर्थात देश का जो भी संशाधन है , उसका कोडियों में सौदा करना, फिर उसमें से अपनी पीढ़ियों का इंतजाम करना और देश का मॉल लुटवा देना ..!! यह आखिर कब तक चलेगा ? देश की जनता को , प्रजा को , देश के असली मालिकों को अपनी ताकता पहचाननी ही  पढेगी और पुरजोर विरोध के द्वारा देश के धन और संशाधनों को बचाना होगा ! इसके लिए मिडिया को अधिकतम राष्ट्र भक्त बनाना होगा !!

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....