संतान से अभिलाषा : मेरा नाम करेगा रोशन, जग मे मेरा राज दुलारा...

- अरविन्द सिसोदिया 
संतान से अभिलाषा ....



* फ़िल्म - एक फूल दो माली (१९६९)
* गायक - मन्ना डे
* संगीतकार - रवि
* गीतकार - प्रेम धवन



तुझे सूरज कहू या चंदा,
तुझे दीप कहू या तारा,
मेरा नाम करेगा रोशन,
जग मे मेरा राज दुलारा..

मै कब से तरस रहा था
मेरे आंगन मे कोई खेले
नन्ही सी हंसी के बदले
मेरी सारी  दुनिया ले ले
तेरे संग झूल रहा है
मेरी बाहो मे जग सारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

आज ऊंगली थामके तेरी
तुझे मै चलना सिखलाऊ
कल हाथ पकड़ना मेरा
जब मै बूढ़ा हो जाऊ
तू मिला तो मैने पाया
जीना का नया सहारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

मेरे बाद भी इस दुनिया मे
जिंदा मेरा नाम रहेगा
जो भी तुझको देखेगा
तुझे मेरा लाल कहेगा
तेरे रूप मे मिल जाएगा
मुझको जीवन दो बार
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ नें हिंदुत्व को नई प्राणशक्ति दी हैँ - अरविन्द सिसोदिया

रामराज के सिद्धांत को जिला प्रशासन को अपनाना ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।