संतान से अभिलाषा : मेरा नाम करेगा रोशन, जग मे मेरा राज दुलारा...

- अरविन्द सिसोदिया 
संतान से अभिलाषा ....



* फ़िल्म - एक फूल दो माली (१९६९)
* गायक - मन्ना डे
* संगीतकार - रवि
* गीतकार - प्रेम धवन



तुझे सूरज कहू या चंदा,
तुझे दीप कहू या तारा,
मेरा नाम करेगा रोशन,
जग मे मेरा राज दुलारा..

मै कब से तरस रहा था
मेरे आंगन मे कोई खेले
नन्ही सी हंसी के बदले
मेरी सारी  दुनिया ले ले
तेरे संग झूल रहा है
मेरी बाहो मे जग सारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

आज ऊंगली थामके तेरी
तुझे मै चलना सिखलाऊ
कल हाथ पकड़ना मेरा
जब मै बूढ़ा हो जाऊ
तू मिला तो मैने पाया
जीना का नया सहारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

मेरे बाद भी इस दुनिया मे
जिंदा मेरा नाम रहेगा
जो भी तुझको देखेगा
तुझे मेरा लाल कहेगा
तेरे रूप मे मिल जाएगा
मुझको जीवन दो बार
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता, शीर्षक - डटे हुये हैँ मोदीजी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणात्मक विचार

‘डिस्‍मेंटलिंग हिन्‍दुत्‍व’ जैसे अभियानों को गंभीरतापूर्वक रोकना चाहिये - अरविन्द सिसौदिया

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303