टैट्रा ट्रकों की खरीद में गड़बड़ी ,रक्षा मंत्री एके एंटनी इस्तीफा दे...
'एंटनी जवाब दें, नहीं तो इस्तीफा दे'
Date: 3/30/2012रक्षा सौदों में गड़बड़ी की शिकायतों के बारे में एक के बाद एक खुलासे से सरकार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। एंटनी को रक्षा सौदों में गड़बड़ी के बारे में पहले से जानकारी होने की बात के जरिये सामने आने के बाद बीजेपी ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है।
बीजेपी के प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक 2009 में ही एंटनी को टैट्रा घोटाले की जानकारी मिली थी। यदि अब भी एंटनी के पास कोई जवाब नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, सरकार इस मुद्दे पर लीपापोती करने में जुटी है।
एक के बाद एक सफाई देने की कोशिश में मसले को उलझा रही है।' चिट्ठी लीक पर मचे बवाल के बाद आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह आज पहली बार मीडिया के सामने आए। लेकिन उन्होंने इस विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। चिट्ठी लीक मामले की जांच आईबी कर रही है।
वीके सिंह ने डिफेंस एक्सपो में कहा कि सेना चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। जनरल ने कहा, ‘सेना के लिए 70 फीसदी उपकरणों का विदेशों से आयात गंभीर मामला है। सैन्य साजो सामान के लिए विदेशी कंपनियों पर हमारी निर्भरता कम होनी चाहिए। ’जब जनरल एक्सपो से निकलने लगे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे।
इस पर उन्होंने बस इतना ही कहा, 'मुझे जो कहना था वो कह दिया है, अब इस मसले पर बोलने के लिए कुछ नया नहीं है।' वहीं दूसरी ओर, रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू के आज जनरल के साथ मंच पर सामने नहीं आने से भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
अहम सवाल है कि क्या सरकार ने जनरल से दूरी बनानी शुरू कर दी है। क्योंकि आज डिफेंस एक्सपो में जनरल के साथ राजू को भी आना था लेकिन आखिरी वक्त में मेहमानों की सूची से रक्षा राज्य मंत्री का नाम हटा दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें