उत्तरा खंड में राजनैतिक धोखाधड़ी

- अरविन्द सिसोदिया 
उत्तरा खंड में विधान सभा चुनावों में जिन लोगों ने मेहनत की ..उन्हें कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने ठेंगा दिखाते हुए राहुल की करीबी रीता बहुगुणा के भाई विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है । जब की मुख्यमन्त्र पद के लिए स्वाभाविक दावेदारी हरीश रावत की बनती थी जिन्होनें विधानसभा चुनाव का नेतृत्व  किया है । उनके साथ यह राजनैतिक धोखाधड़ी  है ।


सांसद विजय बहुगुणा 


उत्तराखंड में शुरू हो गया विजय बहुगुणा का विरोध
Tue, 13 Mar २०१२
लिंक http://www.jagran.com/news/national-9006531.html
 नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के नाम पर सभी अटकलों को पीछे छोड़ते हुए पार्टी हाईकमान ने विजय बहुगुणा के नाम पर मुहर लगा दी। लेकिन इस फैसले के बाद ही पार्टी में बगावत के स्वर भी फूटने लगे हैं।
विजय बहुगुणा के नाम का खुलासा होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के सर्मथकों में नाराजगी है। सोमवार देर रात रावत के समर्थकों ने एक मीटिंग कर आलाकमान के फैसले पर विरोध जताया। कांग्रेस आलाकामान की ओर से सोमवार को टिहरी से सांसद विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। इसे लेकर रावत के समर्थकों ने नारेबाजी की। उन्होंने जानना चाहा कि इस पद के लिए उनके नेता-रावत की उपेक्षा क्यों की गई।
इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विजय बहुगुणा की बहन रीता बहुगुणा जोशी ने हरीश रावत से मुलाकात की। उत्तराखंड कांग्रेस के विधायकों ने दल की बैठक मुख्यमंत्री चुनने का जिम्मा पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी पर छोड़ दिया था। उन्होंने प्रदेश के सभी कांग्रेसी सांसदों और विधायकों की राय लेने के बाद विजय बहुगुणा के नाम पर मुहर लगा दी।
हालांकि रीता बहुगुणा जोशी इस फैसले से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि जिस सोच के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके भाई को उत्तराखंड की कमान संभालने का जिम्मा सौंपा है वह उसपर पूरी तरह खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले बीस वर्षो से उत्तराखंड के विकास में भागीदार रहे हैं।

टिप्पणियाँ

  1. ये तो होना ही था, शायद हरीश रावत भूल गए कि कांग्रेस पार्टी में सिर्फ "गांधीगिरी" चलती है.....जो सोनिया/राहुल गांधी का करीबी होगा उसे मेवा मिलेगा चाहे आप पार्टी कि कितनी सेवा कर लें......

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta