“ दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिये सेना के साहस को नमन ”- हेमन्त विजयवर्गीय









जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया

भाजपा कोटा का अपना फेसबुक पेज जिला अध्यक्ष विजयवर्गीय ने प्रारम्भ किया
शहर भाजपा के सभी प्रकोष्ठ भंग , अब 10 प्रकोष्ठों का ही गठन होगा
भाजपा की कार्यपद्यती में 10 प्रकल्प, 19 विभाग जुड़ेंगे !
पार्टी कार्य के लिऐ विस्तारक कार्यकर्ताओं को दूसरे क्षैत्रों में भेजा जायेगा
“ दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिये सेना के साहस को नमन ”- हेमन्त विजयवर्गीय


कोटा 15 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी , शहर जिला की ओर से शनीवार को सायं 4 बजे लायन्स भवन एयरपोर्ट के सामनें, कोटा में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय ने की तथा मंच पर विधायक नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता, पूर्व महापोर श्रीमती सुमन श्रृंगी, जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया, अमित शर्मा एवं जगदीश जिंदल मंचस्थ रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संचालन जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री जगदीश जिंदल नेे किया ।”
मुख्यवक्ता एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय ने भाजपा की राष्ट्रीय परिषद एवं प्रदेश कार्यसमिति के द्वारा तय की गई कार्यपद्यती एवं कार्यकर्ताओं से अपेक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने देश सीमा पार भारतीय सेना के साहसी आपरेशन की प्रशंसा की तथा पूर्व में शहीद हुऐ सैनिकों को नमन करते हुऐ कहा “ देश आतंकवादियों से जूझ रहा है और देश के अन्दर अराष्ट्रीय तत्व सक्रीय हैं, इन परिस्थितियों में देशवासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को सतत् जागरूक रहना होगा। देशसहित के लिए निरंतर सक्रीयता दिखानी होगी। “
विजयवर्गीय ने कहा “ भाजपा अब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, केन्द्र , राज्यों , पालिकाओं तथा पंचायती राज क्षैत्र में प्रभावीरूप से कार्य कर रही है। इसीक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कार्यसंचालन की पद्यती में कुछ सुधार करते हुए नय कार्य जोडे़ हें। अब भाजपा मुख्य कार्यकारणी , 6 मोर्चों सहित निरंतर कार्य के लिये 19 प्रकार के विभाग बनायें हैं और 10 अलग - अलग कार्यों के प्रकल्प बनायें है।” उन्होने बताया कि “ अब सभी प्रकोष्ठ भंग कर दिए गये है। राष्ट्रीय स्तर से प्रकोष्ठों की संख्या कम करके मात्र 12 सीमित कर दी गई हे। कोटा में मात्र 10 प्रकोष्ठों का गठन होगा। विस्तारक कार्यकर्ताओं का भी चयन होगा जो 15 दिन से एक वर्ष तक भाजपा को दें और पार्टी योजना से काम करें।”
जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय ने बताया कि “ कोटा शहर भाजपा के एक ही विधानसभा क्षैत्र के 50 से 60 बूथ संख्या के मण्डलों के गठन की प्रदेश कार्यकारणी में सराहना हुई हे । अब सभी भाजपा मण्डलों में कार्यकारणीयों का गठन, 11 - 11 सदस्यीय बूथ कमेटियों का निर्माण एवं मतदान केन्द्रों के संशोधन प्रस्तावों पर कार्य सम्पन्न करना हे। जो कि शीघ्र ही सम्पन्न हो जायेगा। उन्होने 15 दिनों में ही मण्डल बैठकों का आयोजन के निर्देश दिये। ”
बैठक में नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा बडे उद्यान में लगानें की आवश्यकता बताते हुये कहा “ में सबसे पहले कार्यकर्ता हूं आप वे झिझक मुझे अपनी समस्यायें बतायें ।” उन्होने कहा “कोटा के विकास के लिऐ न्यास संकल्पबद्ध है। धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। ”
पूर्व महापौर श्रीमती सुमन श्रृंगी ने कहा “मेरी जो भी पहचान है पार्टी से है, पार्टी कार्य ही हमारे लिये सर्वोपरी होना चाहिये। ” उन्होने कहा जनपतिनिधि बनने के बा हमारी जिम्मेवारी ओर अधिक बनती है। श्रीमती श्रृ्रंगी ने कहा “पार्टी के काम में संख्याबल से कहीं अधिक गुणवत्ता का महत्व होता है।”
बैठक में भाजपा आई टी विभाग के जिला संयोजक सुनील पोकरा द्वारा बनाया गया भाजपा कोटा शहर का फेसबुक पेज का शुभारम्भ जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हनुमान शर्मा जिला उपाध्यक्ष सतीश गोपालानी एवं जिला महामंत्री अमित शर्मा ने भी सम्बोधन किया ।
जिला बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय, जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया, अमित शर्मा, जगदीश जिंदल, जिला उपाध्यक्ष सतीष गोपालानी, विशाल जोशी, लक्षमण सिंह खीची, त्रिलोक सिंह, वरिष्ठ भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा हीरेन्द्र शर्मा, युवा मोर्चा के विकास शर्मा, लोकेन्द्रसिंह राजावत, पंकज चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, पूर्व जिला महामंत्री नेता खण्डेलवाल, पूर्व मुख्य सचेतक रविन्द्र सिंह सोलंकी, पुरूषोतम अजमेरा, कोर कमेटी सदस्य महेश वर्मा, जिला मंत्री कैलाश गौतम, अशोक जैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बृजमोहन सेन, पार्षद भगवान गौतम, विनोद नायक आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
एस सी मोर्चा अध्यक्ष अशोक बादल, महामंत्री नरेन्द्र मेघवाल , देवू राही , महिला मोर्चा की महामंत्री रेखा खेलवाल सहित मंजु विश्नोई, सीमा भारद्वाज, श्रीमती प्रभा तंवर , श्रीमती तनुजा खन्ना सहित । मण्डल अध्यक्ष किसन प्रजापति, पंकज साहू, प्रेमसिंह गौड़, शिवनारायण शर्मा,शैलेन्द्र ऋषि , उमेश मेवाडा, विवेक मित्तल,  बाबूलाल रेनवाल,खेमचन्द शाक्यवाल ,
मण्डल महामंत्रियों में पवन भटनागर, रमेश शर्मा, प्रमोद मित्तल, मनोज निराला, डालूराम मराठा, सियाराम वैष्णव, मुकेश सिंह, किशोर सिंह, देवेन्द्र तिवारी, शिवनारायण शर्मा , आईटी सेल के जिला संयोजक सुनील पोकरा, रोहित गर्ग, प्रखर कौशल,सचिन मिश्रा मोनू, घनश्याम ओझा , पूर्व पार्षद रघुराज सिंह सोलंकी, भंवरसिंह पंवार, पु आदि ने प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया,
जिला महामंत्री 9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं