कविता - मोदीजी के भारत नें पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है

कविता 

मोदीजी के भारत नें, पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है।
आपरेशन सिंदूर नें आतंकियों को कब्रों में दफनाया है,
मोदीजी की एक हुंकार में ही,पाक घुटने पर आया है ।
भारत की सेना नें शौर्य का नया इतिहास बनाया  है।
--1--
लंका दहन पाक में भारत की सेना नें कर डाला है।
बजरंगबली बन कर सेना नें,आतंकी ठिकानों को खंडहर बना डाला है।
बंकर में जान बचानें घुसे पाक के प्रधान और खलनायक ,
आतंकी शेखी बघारने वालों को,जमीन में दफनाया है।
-----
मोदीजी के भारत नें, पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है।
आपरेशन सिंदूर नें आतंकियों को कब्रों में दफनाया है,
मोदीजी की एक हुंकार में ही,पाक घुटने पर आया है ।
भारत की सेना नें शौर्य का नया इतिहास बनाया  है।
----2-----
सिंदूर की क़ीमत क्या होती है 
यह दुनिया को बतलाया है।
आतंकी पाखंड नहीं सहता भारत 
यह भी सबको दिखलाया है।
परमाणु देश के परचख्खे उड़ा दिये सेना नें ,
पाक को उसके घर में घुस कर पटक पटक कर ठोका है।
------
मोदीजी के भारत नें, पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है।
आपरेशन सिंदूर नें आतंकियों को कब्रों में दफनाया है,
मोदीजी की एक हुंकार में ही,पाक घुटने पर आया है ।
भारत की सेना नें शौर्य का नया इतिहास बनाया  है।
---3---
कह दिया है मोदीजी नें,अब फिर कुछ दोहराया तो,
वो होगा, जो कभी न देखा, कभी न सोचा होगा।
सेना को खुली छूट है, पाकिस्तान मिटाने की, 
अब अंतिम संग्राम होगा, पाक को सुलटाने का ।
-----
मोदीजी के भारत नें, पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है।
आपरेशन सिंदूर नें आतंकियों को कब्रों में दफनाया है,
मोदीजी की एक हुंकार में ही,पाक घुटने पर आया है ।
भारत की सेना नें शौर्य का नया इतिहास बनाया  है।

-----

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आपातकाल : कांग्रेस द्वारा संविधान की हत्या और न्यायपालिका को गुलाम बनानें की क्रूर मानसिकता को उजागर करती है

गहलोत झूठ फैलाना बंद करें - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

राजनाथ सिंह नें चीन की कुटिल चाल और पाकिस्तान के छल को विफल किया

भजन - मौन से सब कह रहे हैं आदियोगी shiv bhajan Adiyogi

आपातकाल : में भी था भूमीगत कार्यकर्ता Emergency 1975-77

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश