कविता - मोदीजी के भारत नें पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है

कविता 

मोदीजी के भारत नें, पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है।
आपरेशन सिंदूर नें आतंकियों को कब्रों में दफनाया है,
मोदीजी की एक हुंकार में ही,पाक घुटने पर आया है ।
भारत की सेना नें शौर्य का नया इतिहास बनाया  है।
--1--
लंका दहन पाक में भारत की सेना नें कर डाला है।
बजरंगबली बन कर सेना नें,आतंकी ठिकानों को खंडहर बना डाला है।
बंकर में जान बचानें घुसे पाक के प्रधान और खलनायक ,
आतंकी शेखी बघारने वालों को,जमीन में दफनाया है।
-----
मोदीजी के भारत नें, पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है।
आपरेशन सिंदूर नें आतंकियों को कब्रों में दफनाया है,
मोदीजी की एक हुंकार में ही,पाक घुटने पर आया है ।
भारत की सेना नें शौर्य का नया इतिहास बनाया  है।
----2-----
सिंदूर की क़ीमत क्या होती है 
यह दुनिया को बतलाया है।
आतंकी पाखंड नहीं सहता भारत 
यह भी सबको दिखलाया है।
परमाणु देश के परचख्खे उड़ा दिये सेना नें ,
पाक को उसके घर में घुस कर पटक पटक कर ठोका है।
------
मोदीजी के भारत नें, पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है।
आपरेशन सिंदूर नें आतंकियों को कब्रों में दफनाया है,
मोदीजी की एक हुंकार में ही,पाक घुटने पर आया है ।
भारत की सेना नें शौर्य का नया इतिहास बनाया  है।
---3---
कह दिया है मोदीजी नें,अब फिर कुछ दोहराया तो,
वो होगा, जो कभी न देखा, कभी न सोचा होगा।
सेना को खुली छूट है, पाकिस्तान मिटाने की, 
अब अंतिम संग्राम होगा, पाक को सुलटाने का ।
-----
मोदीजी के भारत नें, पाकिस्तान को घर में घुस कर धोया है।
आपरेशन सिंदूर नें आतंकियों को कब्रों में दफनाया है,
मोदीजी की एक हुंकार में ही,पाक घुटने पर आया है ।
भारत की सेना नें शौर्य का नया इतिहास बनाया  है।

-----

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

सारे तीरथ बार बार, गंगासागर एक बार Ganga sagar

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

महाराणा प्रताप कठे ? Maharana Pratap Kathe