पाकिस्तान के काम आये गैरजिम्मेवार बयान

कल इन पांचो के बयान पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मिडिया के समक्ष अपने समर्थन मे प्रस्तुत किये।
पाकिस्तान दुनिया को बताना चाहता है की वह निर्दोष है वह आतंकियों और आतंकवादी घटनाओ को सपोर्ट नहीं करता है बल्कि भारत ऐसा करता है और ऐसा खुद भारत के कुछ लोग कह रहे हैँ जिनमे ये 5 प्रमुख हैँ इनके इसी आशय के बयान पाकिस्तान ने मिडिया के साथ 60 देशो के राजनैयिको को भी दिखाए..

दरअसल कांग्रेस और उसके बाकी समर्थक दलों के कुछ लोग लगातार ऐसा आरोप लगाते आ रहे हैँ की पुलवामा की घटना हो या पहलगाम की घटना, यह सब मोदी सरकार ही कराती है जिससे देश मे पाकिस्तान एवं मुस्लिम विरोधी वातावरण बने और हिन्दू भाजपा के पक्ष मे संगठित हो जाये। सच्चाई यह है की यह केवल एक आरोप नहीं है यह कांग्रेस व इंडी गठबंधन के हर दल का भय है 

इंडी गठबंधन के दलों को लगता है कि पाकिस्तान को आतंकवादी घटनाओं का जिम्मेदार बताने अथवा पाकिस्तान पर आक्रमण करने का अर्थ है कि भारत के मुसलमान को नाराज करना, क्योंकि उन्हें पता है कि भारत का मुसलमान अपने मन में इस्लामिक देश होने के नाते पाकिस्तान के लिए सहानुभूति रखता है भारत का मुसलमान पाकिस्तान को अपना शत्रु नहीं समझता (जबकि भाजपा, RSS और मोदी को शत्रु समझता है) इसीलिए आपने देखा होगा कि आज भी भारत का मुसलमान पाकिस्तान में अपने बच्चों का विवाह कर रहा है पाकिस्तान के सड़कों पर लगे झंडों को भी मुसलमान निकाल रहा है। और फिलहाल भारत-पाक संघर्ष में वह पाकिस्तान को आतंकवाद का जिम्मेदार नहीं मानता।

इंडी गठबंधन किसी भी कीमत पर मुसलमान को नाराज नहीं करना चाहता इसीलिए पाकिस्तान को आतंकवादी घटना का जिम्मेदार नहीं बताता, उल्टा उन्हें डर है मोदी और भाजपा ऐसी सारी बातों से फायदा न ले ले इसलिए भाजपा-आरएसएस-मोदी को इन आतंकवादी घटनाओं का जिम्मेदार बता देता है ऐसा करके वह मुस्लिम की नाराजगी से बचने और उनका समर्थन हासिल किये रखने का प्रयास करते हैँ 

भाजपा व मोदी को आतंकवादी घटना का जिम्मेदार बताकर इंडी गठबंधन के लोग मुस्लिम वोट को अपने पक्ष में लामबंद तो कर रहे हैं लेकिन एक बड़ी समस्या को जन्म दे रहे हैं जिसका एक उदाहरण कल पाकिस्तान में देखने को मिला। आतंक की जननी पाकिस्तान आज खुद को ऐसे बयानों का सहारा लेकर निर्दोष साबित करने का प्रयास कर रहा है और उल्टा भारत सरकार व हिंदुओं को ही आतंकवादी घटनाओं के लिए जिम्मेदार बता रहा है।

ऐसा नहीं है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इंडी गठबंधन के लोगों का ऐसा व्यवहार हो गया है पहले भी ऐसे कुछ उदाहरण है 

1993 मे मुंबई बम ब्लास्ट मे कुल 12 स्थानों पर सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे लेकिन तब महाराष्ट्र के तत्कालीन CM शरद पवार ने 13वीं फर्जी घटना को जोड़ते हुए कहा था की एक मस्जिद मे भी बम फटा है ताकि लोगों को लगे यह आतंकी घटना इस्लामिक आतंकियों ने नहीं की है

26/11 की मुंबई मे इस्लामिक आतंकी हमले मे पाकिस्तानी आतंकी हाथ मे कलावा बांधकर और हिन्दू नाम की आईडी कार्ड लेकर आए थे लेकिन कांग्रेस ने यह सिद्ध होने के बाद भी की यह घटना पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकियों ने आई एस आई व पाकिस्तानी सेना की मदद से की है पाकिस्तान पर हमला करने या उसे उत्तर देने से स्पष्ट इंकार कर दिया था उल्टा उसके नेताओं ने इसके लिए किताब जारी करके RSS को जिम्मेदार ठहराने का असफल प्रयास किया था।

समझौता एक्सप्रेस व मालेगांव बम ब्लास्ट मे पाकिस्तान का हाथ होने के स्पष्ट साक्ष्य होने के बाद भी कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद' का नरेटिव स्थापित करने का असफल प्रयास किया था 

इस्लामिक आतंकवाद आज भले सारे विश्व की चिंता बना हुआ है और विश्व मे लगभग हर आतंकी घटना के साथ पाकिस्तान के तार अवश्य जुड़े मिलते हैँ लेकिन कांग्रेस व इंडी गठबंधन के दल शतुरमुर्ग की तरह रेत मे गर्दन गाड़ कर बैठे हैँ वह सच्चाई से मुंह मोड़ रहे हैँ वह इस्लामी आतंकवाद की सच्चाई को मानने को ही तैयार नहीं है ताकि मुस्लिम नाराज न हो जाये, उल्टा हिंदू आतंकवाद - भगवा आतंकवाद जैसे फर्जी नॉरेटिव स्थापित करने का प्रयास करते हैं हालांकि इसमें उनका साथ कुछ सत्तालोलुप व स्वार्थी हिन्दू दे रहे हैँ (संलग्न चित्र मे दिखाए गए सब हिन्दू ही तो हैँ) लेकिन अब यह सब कुछ ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है 

आज के युग मे सच्चाई को भले आप न स्वीकारें लेकिन उसे छिपा नहीं सकते और हिन्दू यह सब देख रहा है 

-पंकज राज शर्मा

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

स्वतंत्रता दिवस की कविताएं

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू