संदेश

congres लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस ने शिक्षा के मंदिर का राजनीतिकरण किया - मुकेश दाधीच BJP Rajasthan

चित्र
RPSC सदस्यों के परिजनों को चुनाव मैदान में उतारने पर भड़की भाजपा, कहा- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें  आरपीएससी सदस्य के परिजनों के चुनावी मैदान में उतरने पर अब भाजपा आक्रमक हो गई है. भाजपा ने कहा है कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि आरपीएससी के सदस्य के परिजन सीधे चुनावी मैदान में उतर गए हैं. ऐसे में भाजपा ने आरपीएससी सदस्य प्रोफेसर अयूब और संगीता आर्य का इस्तीफा मांगा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच नें कोटा में पत्रकार वार्ता करके आरपीएससी के सदस्य श्रीमती संगीता आर्य और सदस्य प्रो. अयूब खान से आयोग की सदस्यता से इस्तिफा मांगा है ताकि आयोग की निष्पक्षता बनीं रहे और उसका कांग्रेसीकरण या राजनीतिकरण न हो।  लोकसेवा आयोग के सदस्यों के परिजनों को कांग्रेस का टिकिट देने पर भाजपा ने प्रश्न खडा किया, शिक्षा के मंदिर की गरिमा गिराने का आरोप लगाया लोकसेवा आयोग के सदस्यों के परिजनों को कांग्रेस का टिकिट देकर शिक्षा के मंदिर का राजनीतिकरण करने का काम कांग्रेस नें किया है - मुकेश दाधीच  राजस्थान के युवा 25 नवंबर को गहलोत सरका...

धर्म के प्रति राजनैतिक पाखण्ड को समाज नें वोट से सजा सुनाई है - अरविन्द सिसोदिया Sanatan is the best religion

चित्र
Society has punished political hypocrisy towards religion by voting - Arvind Sisodia धर्म के प्रति राजनैतिक पाखण्ड को समाज नें वोट से सजा सुनाई है  - अरविन्द सिसोदिया 9414180151 Sanatan is the best religion of the entire world - Arvind Sisodia 1- सनातन सम्पूर्ण विश्व का सर्व श्रैष्ठ धर्म है क्यों कि यह सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार मान कर विचार करता है। वसुधैव कुटम्बकम का संदेश सनातन संस्कृति ही देती है। - वसुधैव कुटुंबकम् संस्कृत का सूत्र वाक्य है जिसका अर्थ होता है, “दुनिया एक परिवार है“ अर्थात “संपूर्ण विश्व एक परिवार है“।   वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है जो “महा उपनिषद“ एवं भागवत पुराण“  सहित कई ग्रन्थों में लिपिबद्ध है। 2- इसी सनातन संस्कृति का ध्येय वाक्य सभी के सुख की कामना और शांती की है - ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।  सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥  ॐ शान्तिः ! शान्तिः ! शान्तिः॥ - ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः मंत्र हिंदी अर्थ सहित  हे प्रभु : सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मं...

बड़े निर्णय लेने में ही समस्या ख़डी होगी कांग्रेस गठबंधन को - अरविन्द सिसोदिया modi - nda vs india

चित्र
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को केंद्र की सत्ता से हटाने के उद्देश्य को लेकर के बने अजीब से नाम के गठबंधन का शॉर्ट फॉर्म " इंडिया " रखा गया है। यह मूलतः एक प्रकार की राजनैतिक खुराफ़ात है। इस नये नाम को अंग्रेजी में रखा गया और जो फूल फॉर्म में कहा जाये तो किसी को याद ही नहीं रहेगा। मगर नाम रखना किसे है असल में तो देश के मतदाताओं को धोखा देना है। कुल मिलाकर यह यह एक प्रकार की अघोषित धोखाधड़ी है, यूपीए के नाम से गत दस वर्ष से लगातार असफल चल रहे थे, नाकाम हो रहे थे, लगातार फेल हो रहे थे, सीटें भी ऐतिहासिक रूप से कम हो गईं, इसलिए कांग्रेस गठबंधन नें अपना नाम बदलकर कर इंडिया गठबंधन रख लिया है और उनको आशा है कि अब हमने अपना नाम इंडिया रख लिया है, इसलिए जनता हमें ही सर्वोपरी मानेगी। इसलिए हम अच्छे भी हो गये, सच्चे भी हो गये, यूपीए ने नाम पर लगे सभी दाग भी धूल गये। अब हमें चुनो, हमें ज़िताओ हमें केंद्र की सत्ता दो और मोदीजी को सत्ता से हटाओ। कश्मीर में एक समस्या देखी गई थी नाबालिग और छोटे-छोटे बच्चों से पत्थर सेना पर फिकवाओ और भाग जाओ। अर्थात पत्थर फेंको और भाग जाओ औ...

प्रश्न - दो माह तक वीडियो किसने छुपा रखा था और क्यों

चित्र
बड़ा प्रश्न है - मणिपुर का वीडियो दो महीने तक किसने छुपा कर रखा और संसद सत्र के शुभारंभ पर ही क्यों रिलीज किया गया - अरविन्द सिसोदिया  मेरे पास कोई सबूत नहीं मगर मन इन प्रश्नों को उठाता है कि भारत की राजनैतिक पार्टी नें जबसे चीन के साथ एमओयू किया है, तब से मेरी सोच इस पार्टी के प्रति अघोषित गद्दार मानने की मजबूरी की हो गईं है।  क्यों की भारत की राजनीति में टूल किट आधारित षड्यंन्त्रों नें पैर जमा लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के साथ ही लगातार कांग्रेस के फेवर में और मोदी सरकार के विरोध में,  टूल किट आधारित षड्यंत्र लगातार चल रहे हैं। भारत की इंटेलिजेंसी को जितना परिपक्व होना चाहिए, वह उस मानक पर शून्य नजर आ रही है। भारत में मोदी सरकार को विफल साबित करने के निरंतर षड्यंत्रपूर्ण कुप्रयास चल रहे हैं। इनके प्रति सचेत और इन्हे विफल करने की महारत इंटेलिजेंसी में होनी चाहिए। आंतरिक व्यवस्था कोई भी व्यवधान रोकना निश्चित रूप से इंटेलिजेंसी आई क्यू का सवाल बनता है। यूँ भी किसी भी दल को आपराधिक षड्यंत्र की अनुमति नहीं दी जा सकती, कानूनन सीधे जेल भेज...

उत्तर और पूर्वी भारत से पलायन ही, कांग्रेस का बड़ा नुकसान - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
उत्तर और पूर्वी भारत से पलायन ही, कांग्रेस का बड़ा नुकसान - अरविन्द सिसोदिया कांग्रेस हाई कमान की दृष्टि , कांग्रेस को मजबूत करनें के बजाय भाजपा को हरानें की ज्यादा रही है । इसी कारण से कांग्रेस सिकुड़ती चली गई है  और दूसरे दल मजबूत होते चले गये । दिल्ली में कांग्रेस नें आप पार्टी को वोट नहीं दिलाय होते तो वह कांग्रेस को पंजाब में कभी नहीं हरा पाती । दिल्ली में कांग्रेस नें आप को जितनें में मदद की उससे एक गुप्त गठबंधन तैय्यार हुआ , जिसनें पंजाब से भी कांग्रेस को साफ कर दिया । भारत जोडो यात्रा उन्ही क्षेत्रों में है जहां कांग्रेस सामान्य रूप से मजबूत है । यह ठीक है कि अपनें गढ़ को मजबूत करो। मगर जहां चुनोतियाँ तुरन्त हैं वहां भी ध्यान देना चाहिये था । मगर यात्रा में गुजरात और हिमाचल जहां इसी वर्ष चुनाव हैं को छोड़ दिया गया है । इसका लाभ अन्य विपक्षी दल को ही मिलेगा, कांग्रेस कमजोर ही रहेगी । इसी तरह पंजाब से यूपी बिहार बंगाल तक कि बेल्ट में कांग्रेस में नये प्राण फूँकनें की आवश्यकता थी । जिससे सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें आती हैं। उसे फिलहाल भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है । यह मात्र पलायन की र...

राजनैतिक स्वार्थ की रोटियां सेंकने के बजाए सभी दलों को देश को मजबूती देंने आगे आना चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
  राजनैतिक स्वार्थ की रोटियां सेंकने के बजाए सभी दलों को देश को मजबूती देंने आगे आना चाहिए - अरविन्द सिसोदिया Instead of baking loaves of political interest, all parties should come forward to strengthen the country - Arvind Sisodia राजनैतिक दलों की नैतिकता पर बड़ा सवाल , देश को क्षति पहुचानें वालों पर हो बड़ी और कड़ी कार्यवाहियां - अरविन्द सिसोदिया प्रथम कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करके, जबसे नरेंद्र मोदी-2 सरकार नें देश देशहित के काम तेजी से सम्पन्न करनें प्रारंभ किये,तब से ही एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत मोदी सरकार को काम करने से रोकनें का भी अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार के निर्णय के विरुद्ध झूठ फैलाना, फिर उसका विरोध खड़ा करवाना, विरोध को टूलकिट के माध्यम से   ताकत देना  ओर फिर समर्थन के नाम पर खुद कूद पड़ना । जब शाहीन बाग आंदोलन खड़े किए जा रहे थे, तब एक कौम विशेष को उकसाने में पूरी ताकत लगाई गई, उन्हें केंद्र सरकार के साथ साथ देश,संबिधान और कानून व्यवस्था के विरुद्ध खड़ा किया गया । तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा था कि यह एक प्रयोग है । इस आंदोलन के पीछे कां...

अकबर को महान,क्रांतिकारियों को आतंकवादी कहनें वालों का असली चेहरा फिर बेनकाब हुआ- अरविन्द सिसौदिया maharana pratap

चित्र
अकबर को महान और क्रांतिकारियों को आतंकवादी कहनें वालों का असली चेहरा फिर बेनकाब हुआ - अरविन्द सिसौदिया कांग्रेस का एक ही मतलब है भारत का बुरा करने वाली , बुरा सोचनें वाली पार्टी। इसका एक मात्र उदेश्य भारतीय शौर्य को समाप्त करने वाली नीतियों संचालित करना है।  इतिहास में इसने महान क्रांतिकारियों को आतकंवादी बताया और अकबर को महान पढ़ाया । क्यों कि इसका नेतृत्व स्वतंत्रता के बाद से अहिन्दू सोच का ही रहा है। कांग्रेस पर जब से राजमाता और राजकुमार की अधिपत्य स्थापित हुआ तब से बहुत ही बेशर्मी से खुले आम बहूसंख्यकों के विरूद्ध नीतियां बनीं है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अल्पसंख्यकों का भारत के संसाधनों पर प्रथम अधिकार बताया था तो राजमाता के नेतृत्व में साम्प्रदायिक हिंसा बिल बना था, जो बहु संख्यकों को जीते जी मारनें वाला, गुलाम बना देनें वाला था। कांग्रेस में अपना बर्चस्व बनाये रखनें के लिये अहिन्दू नेतृत्व को खुश रखना जरूरी है। इसी व्यक्ति के नम्बर बड़ते है, जो हिन्दू को अपमानित करे। हिन्दुओं के मान बिन्दुओं पर प्रहार करे । यही सब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटा...

आत्मघाती कांग्रेस, सपा को ही बेकअप करती प्रतीत हो रही है - अरविन्द सिसौदिया

चित्र
आत्मघाती कांग्रेस, सपा को ही बेकअप करती प्रतीत हो रही है - अरविन्द सिसौदिया     Suicidal Congress seems to be backing UP Election the SP itself          आत्मघाती कांग्रेस, सपा को ही बेकअप करती प्रतीत हो रही है         जिस तरह कांग्रेस दिल्ली में, बंगाल में मात्र औपचारिकता पूरी करने चुनाव लडनें की नौटंकी कर रही थी। वही वह यूपी में भी कर रही है। वास्तविक रूप से कांग्रेस यूपी में चुनाव नहीं  लड रही है, बल्कि मात्र खानापूरी कर रही है। वह जानती है कि उसके ताकत से चुनाव लडने पर समाजवादी पार्टी को नुकसान होगा और भाजपा को फायदा होगा। यूं भी अभी यूपी में अखिलेश की छवी एक अखड्ड और घमंडी युवराज की है। कांग्रेस ने जब देखा कि भाजपा ने अखिलेश यादव के विरूद्ध मजबूत प्रत्याशी उतारा है तो सबसे पहले उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी को बिड्रा कर लिया इतना ही नहीं घोषणा की कि वे शिवपाल यादव के खिलाफ भी प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। हलांकी कहा यह जा रहा है कि गांधी परिवार एवं यादव परिवार की यह आपसी व्यवहार है कि वे एक दूसरे के खि...

कथित किसान आन्दोलन के द्वारा आराजकता उत्पन्न करने में कांग्रेस की भूमिका

चित्र
     कथित किसान आन्दोलन के द्वारा आराजकता उत्पन्न करने में कांग्रेस की भूमिका कथित किसान आन्दोलन में लखीमपुर में कांग्रेस शसित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कुछ मृतकों को लाखों रूपये सरकारी कोष से जो कि जनता का पैसा है को देनें की घोषणा की । इसी तरह से पंजाब में गणतंत्र दिवस लालकिले पर हिंसक आक्रमण करने वाले चिन्हित गिरफतार हमलावरों को 2-2 लाख रूपये पंजाब सरकार के सरकारी कोष से दिया दिया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रध्वज का अपमान करने वालों को सम्मान करनें का विरोध किया है। अभाविप की महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि “यह दुर्भाग्य है कि एक प्रदेश का मुख्यमंत्री जनता के पैसों से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों को सम्मानित कर रहा है. मुख्यमंत्री चन्नी अपने राजनैतिक लाभ के लिए देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं. देश का युवा देश के राष्ट्रीय चिह्नों से खिलवाड़ करने वालों का सम्मान कभी स्वीकार नहीं करेगा. कांग्रेस के नेतृत्व में संसद के दौनों सदनों को नहीं चलने देनें और विभिन्न मंचों पर झूठा प्रचार करने का टूलकिट हम आये दिन देख ही रहे ह...