कांग्रेस ने शिक्षा के मंदिर का राजनीतिकरण किया - मुकेश दाधीच BJP Rajasthan

RPSC सदस्यों के परिजनों को चुनाव मैदान में उतारने पर भड़की भाजपा, कहा- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें

 आरपीएससी सदस्य के परिजनों के चुनावी मैदान में उतरने पर अब भाजपा आक्रमक हो गई है. भाजपा ने कहा है कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि आरपीएससी के सदस्य के परिजन सीधे चुनावी मैदान में उतर गए हैं. ऐसे में भाजपा ने आरपीएससी सदस्य प्रोफेसर अयूब और संगीता आर्य का इस्तीफा मांगा है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच नें कोटा में पत्रकार वार्ता करके आरपीएससी के सदस्य श्रीमती संगीता आर्य और सदस्य प्रो. अयूब खान से आयोग की सदस्यता से इस्तिफा मांगा है ताकि आयोग की निष्पक्षता बनीं रहे और उसका कांग्रेसीकरण या राजनीतिकरण न हो। 

लोकसेवा आयोग के सदस्यों के
परिजनों को कांग्रेस का टिकिट देने पर भाजपा ने प्रश्न खडा किया, शिक्षा के मंदिर की गरिमा गिराने का आरोप लगाया

लोकसेवा आयोग के सदस्यों के परिजनों को कांग्रेस का टिकिट देकर शिक्षा के मंदिर का राजनीतिकरण करने का काम कांग्रेस नें किया है - मुकेश दाधीच 

राजस्थान के युवा 25 नवंबर को गहलोत सरकार को डिलीट कर देंगे - मुकेश दाधीच 

कोटा 6 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच नें कोटा में सोमवार को पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों के परिजनों को कांग्रेस से टिकट देकर, शिक्षा के मंदिर का राजनीतिकरण कर दिया है, उसकी निष्पक्षिता पर प्रश्न खड़ा हो गया है।

उन्होंने कहा है कि राजस्थान में पिछले पांच वर्षों में करीब 18 परीक्षाओं के जो प्रश्न पत्र आउट हुए उससे कांग्रेस सरकार की पहले ही बदनामी हो रही है। सरकारी नौकरियां देने वाला राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा तक को पेपर आउट करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। आयोग के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी सदस्य को इस तरह गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा है कि असल में पिछले पांच वर्षों में आयोग का पूरी तरह राजनीति करण हो गया। आयोग में राजनीति कितनी हावी है, इसका अंदाजा विधानसभा चुनाव में घोषित कांग्रेस के उम्मीदवारों से भी लगाया जा सकता है।


------------------

इस लिंक को क्लिक कर श्री मुकेश जी दाधीच का पूरा संबोधन सुनें
-----------------

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच नें आरोप लगाया है कि आयोग की महिला सदस्य श्रीमती संगीता आर्य के पति प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य इस बार सोजत से कांग्रेस के उम्मीदवार है। एक तरफ पति कांग्रेस के उम्मीदवार है तो दूसरी तरफ संगीता आर्य आयोग में कितनी निष्पक्षता के साथ काम कर रही होंगी, इसका अंदाजा प्रदेश के बेरोजगार युवक लगा सकते हैं ।
उन्होने कहा है कि इसी तरह एक और सदस्य प्रो. अयूब खान के पुत्र शहजाद खान जोधपुर के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। प्रो. अयूब वर्ष 2018 में इसी क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। जब उनका पुत्र कांग्रेस का उम्मीदवार है तब आयोग में उनकी भी निष्पक्षता का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।

दाधीच नें कहा इन दिनों आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के इंटरव्यू भी चल रहे हैं और लिखित परीक्षाएं भी आयोजित हो रही हैं। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय इन राजनीतिकज्ञ सदस्यों से किस प्रकार काम करवा रहे होंगे, यह वे ही बता सकते हैं।

 दाधीच ने कहा है कि डॉ भीमराव अंबेडकर कहते थे की शिक्षा शेरनी का दूध है, शेरनी के दूध को कलंकित करने का प्रयास कांग्रेस नें किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का अशोक गहलोत कहते थे कि हर गलती सजा मांगती है इसलिए युवाओं ने तय किया है कि 25 नवंबर को इस सरकार को डिलीट कर देंगे।

पत्रकार वार्ता में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी कोटा संभाग भाजपा मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया, जिला महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल मंचस्थ रहे।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तोडा , सोसल मीडिया के संभाग प्रभारी रजनीश राणा,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहिल मिर्जा, जिला सह संयोजक मीडिया गोपाल कृष्ण सोनी, सोसल मीडिया जिला सह संयोजक हिमांशु सैनी,मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा गुडू, पुरषोत्तम दाधीच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया