कहां गये यहूदी, यह तो दुनिया को बताना ही होगा - अरविन्द सिसोदिया yahudi


पूरी दुनिया में यहूदी थे, उन्हें चुन चुन कर किसने मारा?
कहां गये यहूदी यह सवाल मुस्लिम देशों से भी है?

इसी तरह हिन्दुओं को भी खत्म किया गया, यह भारत का 25 वां विभाजन था, कौन लोग थे जिनने हिन्दुओं को खत्म किया, पाकिस्तान से भी पूछा जाना चाहिए कि हिन्दू कहां गए..... पाकिस्तान बनवाने वाली कांग्रेस से भी पूछा जाना चाहिए कि पाकिस्तान और बांग्लादेश देश सहित भारत के ही अनेकों हिस्सों में हिन्दू ही कम क्यों हुआ। क्या आगे हिन्दू कि स्थिति भी यहूदियों जैसी होनें जा रही है... या उससे भी बुरी यह आज का विचरणीय प्रश्न है.....

इजरायल ने कल संयुक्त राष्ट्र संघ में ऐसा सवाल पूछा कि पूरे सदन को साँप सूंघ गया। काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा और कुछ क्षणों के लिए अगली कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई। मानों सदन निरुत्तर हो गया हो*।

*इजरायल की स्थाई प्रतिनिधि ने पूछा कि मिस्र, लीबिया, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, यमन आदि देशों में रहने वाले लाखों यहूदी कहां गए*?
 *इन देशों के एक भी यहूदी ने कभी धर्म नहीं बदला। तो जॉर्डन के दो लाख और मिस्र के एक लाख यहूदी अब कहां हैं? आरोप केवल हिटलर पर मत लगाइए कि उसने चुन चुनकर यहूदियों को मार डाला*।

*दर्जनभर देशों ने खुला कत्लेआम कर जूइस की जड़ें जला डाली, उनका वंश नाश कर दिया। महिला प्रतिनिधि ने कहा कि अब यही काम इजरायल में करने का मंसूबा बनाया गया है। हम ऐसा करने वालों के खिलाफ खड़े हैं। दुनिया को हमारा साथ देना चाहिए*।

*वाजिब ही था, कि यूएन बैठक में सन्नाटा पसर जाता। वैसे यही सवाल भारत भी पूछ सकता है*।
 *अफगानिस्तान और ईरान में आज एक भी सनातनी हिन्दू नहीं रहा। वे कहां गए*? 

*विभाजन के समय पाकिस्तान से लाखों हिंदुओं को मारकाट कर खदेड़ा गया था। जो अमृतसर पहुंच पाए, वे बच गए*।

*पाकिस्तान में विभाजन के समय 26% हिन्दू रह गए थे। आज वहां 1.5% हिन्दू बचे हैं*।
 *बाकी कहां गए...........*? 
*कल पाकिस्तान की पार्लियामेंट में यही सवाल वहां के नामित हिन्दू सांसद ने पूछा तो सदन सन्न रह गया*।

 *अब बंगलादेश में हिंदुओं पर आफत आने वाली है, उनके मंदिर तोड़े जा रहे हैं*। 
*पाकिस्तान में दर्जनों मंदिर तोड़ दिए गए*। अफगानिस्तान में एक भी मंदिर नहीं छोड़ा गया। यहां तक कि तालिबान ने विश्वप्रसिद्ध बामियान स्थित बुद्ध प्रतिमा को भी उड़ा डाला।

और *भारत में 800 सालों तक क्या होता रहा....*? 

*यह बताने की जरूरत नहीं, अनेकों का धर्म बदला पर सनातन अपनी जिजीविषा शक्ति से आज भी खड़ा है। कभी मनुस्मृति जलाई गई, कभी पुस्तकालय जलाए गए, कभी मंदिर तोड़े गए। कभी धर्मग्रंथों और महापुरुषों पर सवाल उठाए गए, मतमतांतरों में समाज को बांटा गया, धर्म बदलवाए गए पर सनातन नहीं मिटा*।

-----------------
*मेरा निवेदन*
एक बार अवश्य विचार करें ---- फिलिस्तीन के आतंकियों ने ७ अक्टूबर को एक इजरायली युवक की हत्या कर उसके बच्चे को जिन्दा ओवन में डाल दिया और पत्नी के साथ वे लोग तब तक रेप करते रहे जब तक बच्चा जलता रहा.
कितने हमास समर्थकों ने कहा कि वे इस कृत्य पर शर्मिंदा हैं?

फिलिस्तीन के २०-२० आतंकियों ने इजरायल की लड़कियों और छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप किया और उन्हें नग्न कर परेड निकाला.
कितने हमास समर्थकों ने कहा कि वे इस राक्षसी कृत्य पर शर्मिंदा हैं?

फिलिस्तीन के आतंकियों ने इजरायल की स्त्रियों के साथ उनके पतियों के सामने निर्वस्त्र कर रेप किया.
कितने हमास समर्थकों ने कहा कि वे इस कृत्य पर शर्मिंदा हैं?

अपहरण की गई एक इजरायली महिला को दो दिन तक भूखा रखा और तीसरे दिन मांस भात खाने केलिए दिया. खाने के बाद बताया कि जो मांस वो खाई है वह उसके बच्चे का था.
कितने हमासियों ने कहा कि वे उन हमासी आतंकियों के कृत्य पर शर्मिंदा हैं?

फिलिस्तीनी आतंकियों ने ७ अक्टूबर को इजरायल में हमला कर १४०० निर्दोष नागरिकों को पुरे परिवार सहित उनके घरों,होटलों,अस्पतालों,गाड़ियों में जिंदा जलाकर मार दिया.
कितने समर्थकों ने कहा कि वे इस  पैसाचिक कृत्य पर शर्मिंदा हैं?

फिलिस्तीनी आतंकियों ने दर्जनों इजरायली बच्चों को जिन्दा जला दिया और मजहबी नारा लगाते हुए ४० बच्चों की गर्दन रेतकर हत्या कर दी.
कितने हमासियों ने कहा की वे इस दरिंदगी पूर्ण कृत्य पर शर्मिंदा हैं?

ऐसे बर्बर,हिंसक,रेपिस्ट,आतंती,शैतानों का समर्थन करनेवाले न केवल इंसानियत के दुश्मन हैं बल्कि सभ्य समाज केलिए बहुत बड़ा खतरा हैं,क्योंकि आज वे उन शैतानों का समर्थन कर रहे हैं तो कल वो समर्थक भी यही कर सकते हैं।
आपके पास 25 नवंबर को बहुत बड़ा अवसर है,इस आतंकी मानसिकता वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए,इसके लिए केवल EVM पर बटन दबाकर आप इन्हे सदैव-सदैव के लिए समाप्त कर सकते हो।
अन्यथा केरल,बंगाल,बिहार,कश्मीर और दिल्ली की तरह अपने-अपने मकानों को औने पौने दामों में बेचकर भागने के लिए तैयार हो जाओ।
*आतंक पर जोरदार चोट करो,
सनातन हित में वोट करो*

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan