देश को तोड़ने की साजिश में लगी पीएफआई पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगाया - अमित शाह BJP Amit Shah



केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के मनावर, बदनावर और धार में आयोजित जनसभाओं तथा लुन्हेरा एवं अवल्दा में आयोजित रथ सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु :-

मध्य मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है।

*******************

दीपावली के बाद देशभर में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बीज बोने वाली कांग्रेस का मध्य प्रदेश से सफाया हो जायेगा।

*******************

मोदी सरकार घुसपैठियों पर नकेल कसने का काम कर रही है।

*******************

कांग्रेस को जीवनदायनी माँ नर्मदा के जयकारे से भी तकलीफ होती है।

*******************

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के इन तीन परिवारों की कपड़ा-फाड़ राजनीति कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती।

*******************

बंटाधार के शासन में गरीब, दलित और जनजातीय समाज के लोग विकास के लिए तरस गये थे।

*******************

9 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने देश के हर गरीब का कल्याण किया है।

*******************

एक तरफ देशभर के सारे सांस्कृतिक स्थान को पुनर्जीवित करने वाली भाजपा की सरकार है, तो दूसरी तरफ राजा भोज के नाम पर मेट्रो के नामकरण और सागर में संत रविदास के मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस।

*******************

परिवारवाद के सिद्धांत पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है तो कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री।

 *******************

बंटाधार सरकार में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सिर्फ 4 लाख मैट्रिक टन होती थी, शिवराज जी इसे 4 लाख से बढ़कर 71 लाख मैट्रिक टन तक ले जाने का काम किया।

*******************

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को मध्यप्रदेश के मनावर (मनावर विधान सभा), मंडी (बदनावर विधान सभा) और किला मैदान (धार विधान सभा) में आयोयजत विशाल जनसभाओं तथा लुन्हेरा (मनावर विधान सभा) और अवल्दा (गंधवानी विधान सभा) में आयोजित रथ सभाओं को संबोधित किया और मध्य प्रदेश की जनता से राज्य के विकास के लिए विकास के प्रति समर्पित डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री शाह ने कहा कि भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश के लोगों के लिए तीर्थ स्थान की यात्रा आरंभ की थी, मगर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने इसे बंद कर दिया था। जब शिवराज सिंह जी ने दोबारा सरकार बनाई तो तीर्थ स्थान यात्रा को पुनः शुरू किया गया। मध्य प्रदेश में पुनः सरकार बनने पर भाजपा सभी को बारी-बारी अयोध्या का दर्शन करवाएगी। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को अटकाया, लटकाया और भटकाया। ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने अपने कर कमलों में प्रभु श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन किया और अब 22 जनवरी को आदरणीय प्रधानमंत्री जी रामलला के भव्य मंदिर में उनको विराजमान भी करने वाले हैं। कांग्रेस हमेशा से भारतीय संस्कृति का अपमान करती रही है जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया, महाकाल लोक का भव्य निर्माण कराया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया, बाबा केदारनाथ क्षेत्र का विकास कराया, मां विंध्यवासिनी के 30 तीर्थ क्षेत्र बनाएं, करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाया, कश्मीर में मां शारदा पीठ की पुनः प्रतिष्ठा की और नए संसद भवन में सेंगोल स्थापित कर भारतीय संस्कृति का सम्मान किया। एक तरफ देशभर के सारे सांस्कृतिक स्थान को पुनर्जीवित करने वाली भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है, तो वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी राजा भोज के नाम पर मेट्रो के नामकरण पर विरोध कर अपनी राजनीति करती है। सागर में संत रविदास का मंदिर बनता है तो कांग्रेस इसका भी विरोध करती है। नर्मदा मैया के जयकारे से भी उनको तकलीफ होती है। मां नर्मदा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात की जीवनदायिनी है लेकिन कमलनाथ जी को उनके सम्मान पर भी आपत्ति है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद की ध्वजवाहक है। कमलनाथ जी अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है और सोनिया गांधी जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। देश का भला परिवारवादी नेता कर ही नहीं सकते। मध्य प्रदेश में तीन परिवार सक्रिय हैं। पहला कमलनाथ परिवार, दूसरा बंटाधार दिग्विजय परिवार और तीसरा गांधी परिवार। गुजरात में एक कहावत है कि "तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा"। मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही है। आदेश गांधी परिवार का होता है, निर्देश कमलनाथ परिवार का होता है और जब गलती होती है तो दिग्विजय सिंह को चांटा पड़ता है। यह कपड़ा फाड़ राजनीति है। इससे यह मध्य प्रदेश का भला नहीं हो सकता।

श्री शाह ने कहा कि कमलनाथ जी ने भ्रष्टाचार की गंगा बहा दी। ₹350 करोड़ का मोजरबेयर घोटाला, ₹2,400 करोड़ का ऑगस्टा वेस्टलैण्ड घोटाला, ₹600 करोड़ का इफको फर्टिलाइजर घोटाला, ₹1,100 करोड़ का गेहूं घोटाला और ₹25 हजार करोड़ की कर्ज माफी न करने का आरोप भी कमलनाथ पर है। ऐसे भ्रष्टाचारी कभी मध्य प्रदेश का की जनता का भला नहीं कर सकते।

कांग्रेस को दलित और आदिवासी विरोधी पार्टी बताते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित और आदिवासी विरोधी हैं। इतने साल से सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने कभी भी देश के राष्ट्रपति पद पर किसी ट्राइबल बेटा या बेटी नहीं बैठने दिया लेकिन मोदी जी ने आजादी के बाद पहली बार उड़ीसा के एक गरीब घर की आदिवासी बेटी श्रीमति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र के सर्वोच्च पद पर बैठाकर और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस घोषित कर, देशभर के आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया। इसके साथ ही, बजट में भी ₹29 हजार करोड़ से आदिवासी कल्याण के बजट को ₹1 लाख 29 हजार करोड़ तक बढ़ाने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। कांग्रेस अपने शासन काल में 70 एकलव्य विद्यालय छोड़कर गई थी, मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन विद्यालयों की संख्या को 70 से बढ़ा कर 701 तक पहुँचाया है। आदिवासियों का जीवन कांग्रेस शासन में नरक बन गया था लेकिन हमारी सरकार ने सबसे पहले पेसा (PESA) कानून को लाने और टंट्या भील के नाम से एक बड़ा स्मारक बनाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रघुनाथ शाह के स्मारक बनाए, रानी दुर्गावती, रानी कमलापति के नाम से रेलवे स्टेशन बनाया और समग्र आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने का काम किया है।

 श्री शाह ने आगे कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब मध्यप्रदेश के सड़कों की हालत बहुत दयनीय हुआ करती थी। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश को बंटाधार और बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने का काम किया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ₹23 हजार करोड़ का बजट छोड़कर गई थी। भाजपा सरकार ने राज्य के बजट को 18 साल में ₹23 हजार करोड़ के बजट को ₹3 लाख 14 हजार करोड़ तक पहुंचाने का काम किया है। शिवराज सरकार ने एसटी-एससी और ओबीसी में बजट को ₹1 हजार करोड़ से बढ़ा कर 64 हजार करोड़ तक पहुँचाया। हमारी सरकार में प्रदेश की कृषि विकास दर ने तीन प्रतिशत से 18% तक का सफर तय किया है। श्रीमान बंटाधार सरकार में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सिर्फ 4 लाख मैट्रिक टन होती थी जबकि भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इसे 4 लाख मीट्रिक टन से बढ़ा कर 71 लाख मीट्रिक टन तक ले जाने का काम किया। मध्य प्रदेश में मेडिकल सीटों की संख्या को 620 से बढ़ाकर 4,000 तक तक पहुँचाया गया।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 10 साल में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य के विकास लिए केवल ₹2 लाख करोड़ आवंटित किए थे जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर ₹6 लाख 33 हजार करोड़ कर दिया है। भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश में एयरपोर्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे और अनेकों योजनाओ के विकास के लिए ₹5 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं। प्रदेश के 93 लाख किसानों में प्रत्येक को प्रति वर्ष ₹12 हजार रुपये के हिसाब से हर साल लगभग ₹21 हजार करोड़ डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। अगर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गलती से भी आ गई, तो मोदी जी द्वारा भेजे जाने वाले ये ₹ 21 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि को कमलनाथ बंद कर देंगे।

श्री शाह जी आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जल- जीवन मिशन के तहत राज्य के 65 लाख लोगों के घरों मे नल से जल पहुंचाया गया, 3 करोड़ 70 लाख लोग आयुष्मान भारत से लाभान्वित हो रहे हैं। अब इसके तहत मिलने वाले 5 लाख रुपये सालाना के स्वास्थ्य खर्च को बढ़ा कर 10 लाख रुपये तक किया जा रहा है। 80 लाखशौचालय बनाकर दिए गए, 5 करोड़ से अधिक लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है और 82 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मुफ़्त में पूरे देश में 200 करोड़ कोरोना के टीके लगवाकर, देश की जनता को कोरोना से सुरक्षित करने का अतुलनीय काम किया है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को घुसपैठियों से मुक्त कराकर देश को सुरक्षित करने का काम किया है। एनआईए ने देशभर में छापेमारी कर रोहिंग्या घुसपैठ पर नकेल कसने का काम किया है। देश को तोड़ने की साजिश में लगी पीएफआई पर भी प्रतिबंध श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगाई है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर इसे हमेशा-हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बना दिया। जब वे कश्मीर से धारा 370 हटाने का बिल लेकर सदन में खड़े हुए थे, तब राहुल गांधी कहते थे कि धारा 370 को हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। मोदी सरकार आने के बाद खून की नदियां तो छोड़ो, किसी भी असामाजिक तत्व की कश्मीर में कंकड़ चलाने तक की हिम्मत नहीं हुई। केंद्र में 10 साल तक जब सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, तब पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया देश में आते थे और बम विस्फोट कर वापस पाकिस्तान चले जाते थे। कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व हमारी जांबाज सेना ने उरी और बालाकोट हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दिया। देश को सुरक्षित करने का काम केवल और केवल श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ही कर सकती है। अगामी चुनाव में कमल के निशान पर वोट देकर भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा को विजयी बना कर 3 दिसंबर को पुनः मध्य प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएं।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

सनातन हिंदू संस्कृति : चेतन सत्ता की खोज की और विश्व को दिया परम सत्य का ज्ञान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

आरएसएस,नागरिकों में श्रेष्ठतम राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण करता है - सिसोदिया

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू