कोटा एयरपोर्ट और ईआरसीपी में अटकाव के गुनहगार मुख्यमंत्री गहलोत हैं - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan


‘‘ गहलोत सरकार ’’ नें , भाजपा की कल्याणकारी परियोजनाओं को रोकने का ही काम पूरे पांच साल किया - अरविन्द सिसोदिया

भाजपा को श्रेय न मिले इसी कुंठा के चलते गहलोत सरकार नें अडंगेबाजी का षड्यंत्र अंजाम दिया - अरविन्द सिसोदिया  

कोटा एयरपोर्ट और ईआरसीपी के गुनहगार मुख्यमंत्री गहलोत हैं - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 4 नंवम्बर ।

भाजपा मीड़िया सम्पर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं कोटा संभाग मीडिया सेंटर संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा नेट्टा डिसूजा के द्वारा प्रेसवार्ता मे भाजपा पर लगाये आरोपों को पूरी तरह खड़न करते हुए कहा कि ‘‘ कांग्रेस के आरोप भ्रामक, झूठ और बेबूनियाद है, उन्हें भाजपा सिरे से खारिज करती है। सिसोदिया ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने भाजपा की तमाम कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं को बंद करने या उनमें अडंगे डालकर बाधा खडी करने का काम ही पूरे पांच साल मे किया है। अब चुनाव में राजस्थान की जनता इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस की गिरेबान पकडे़गी। इससे बचने के लिये ये भाजपा के विरूद्ध षड्यंत्र पूर्वक भ्रम फैला रहे है।


सिसोदिया ने कहा कोटा एयरपोर्ट और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना, भाजपा की ही लोक कल्याणकारी परियोजना है इसमें लगातार पांच साल से गहलोत सरकार अडंगेबाजी कर रही है, बाधा डाल रही है, आपूर्तियां नहीं कर रही है या उनकी आपूर्ति से बच रही है, ताकि ये परियोजनायें लटकी रहें और अपूर्ण रहें, विलम्बित रहें। इनकी अपूर्णता के लिए सिर्फ और सिर्फ गहलोत सरकार जिम्मेदार और जवाबदेह हैं। इन्हे पूरा करवानें के प्रयत्न करना गहलोत सरकार की जिम्मेदारी  व जवाबदेही ही थी। वे जवाबदेही से बच नहीं सकते। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जनता भाजपा को धन्यवाद  देती  , भाजपा को श्रेय देती । भाजपा को श्रेय न मिले इसी कुंठा के चलते गहलोत सरकार ने अडंगेबाजी का षड्यंत्र अंजाम दिया ।  


भाजपा प्रवक्ता सिसोदिया ने कहा कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा डिसूजा का यह आरोप भी भ्रामक है कि महिला आरक्षण एक दिन का इवेंट है सच यह है कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही महिला कल्याण, महिला उत्थान के तमाम कार्य सम्पन्न हुये है। जिनमें तीन तलाक से मुक्ति का महान पुण्य कार्य हुआ, महिलाओं के नाम से रसोई गैस की उज्ज्वला योजना, घर घर शौचालय का निर्माण और जन धन खातों के माध्यम से भारत की महिला शक्ति को मुख्यधारा मे लाने और उन्हें उनका अधिकार देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख महान उपलब्धियां है। उसी क्रम में महिला आरक्षण उन्हें राजनैतिक और संवैधानिक शक्ति प्रदान करता है। इसे ईवेंट कहना कम ज्ञान और गंभीर गैर जिम्मेदारी का परिचय मात्र है।


सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस की वोट ठगनें के लिये बनी तमाम प्रलोभनकारी योजनायें और गांरटियां मात्र छल है। पिछले पांच साल से कुर्सी के लिये लड़ती - झगड़ती रही गहलोत सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से लड़ते हैं, तो कभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जून खडगें को नकार कर अपनी मनमर्जी करते है, तो खाली खजानें में से अनाप सनाप प्रलोभनकारी घोषणायें करते हैं। उनकी स्थिति राजस्थान की राजनीति में खुदगर्ज, भ्रामक और दिशाहीन नेता जैसी है, उन्हें जनता पूरी तरह खारिज कर चुकी है। 3 दिसम्बर के बाद उन्हें जनता जबरिया सन्यास दिला कर राजस्थान से मुक्त कर देगी।


भवदीय

अरविन्द सिसोदिया

9414180151 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism