कांग्रेस के कुर्सी युद्ध का अंत, भाजपा को जीता कर राजस्थान की जनता करेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan

कांग्रेस का जाना तय ,राजस्थान में 30 साल से कोई सरकार रिपीट नहीं हुई - अरविन्द सिसोदिया

आपसी फूट में जनविश्वास खो चुकी हताश कांग्रेस, चुनावी कैंपेन से भी नदारद - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस के "मुख्यमंत्री कुर्सी युद्ध " का अंत राजस्थान की जनता करेगी 
 - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 12 नवम्बर । भाजपा मीडिया सेन्टर कोटा संभाग के प्रवक्ता अरविन्द सिसोदिया नें कांग्रेस की नदारद गारंटी यात्रा पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा है कि यूं तो राजस्थान में गत 30 सालों में कोई भी सत्तारूढ़ पार्टी की सरकार रिपीट नहीं हुई है। इसलिए कांग्रेस का जाना तो निश्चित है ही। वहीं राजस्थान में जमीनी स्तर पर कांग्रेस को कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है, कांग्रेस के नेता अपना भविष्य कांग्रेस में असुरक्षित महसूस कर कांग्रेस छोड़ रहे हैं, पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं, सरकारी पदों से भी त्यागपत्र हो रहे हैं।

 उन्होनें कहा इससे पहले कांग्रेस नें ईआरसीपी यात्रा प्रारम्भ की थी जो न केवल फैल हुई बल्कि उससे कांग्रेस सरकार का ही निकम्मापन प्रमाणित हुआ। वहीं कांग्रेस गारंटी योजना यात्रा भी एक दिन चल कर निलंबित हो गई है। जो कि कांग्रेस की विदाई को प्रमाणित करते हैं।

सिसोदिया ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को न उनका हाई कमान भाव दे रहा है ना ही जनता में कोई उनके साथ खड़े होने को तैयार है। इनकी पार्टी के लोग, उनके सहयोगीजन भी कांग्रेस छोड़ कर जा रहे हैं। स्वयं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सार्वजनिक रूप से राजस्थान में बहुत करीबी चुनावी मुकाबला माना है। चुनाव प्रचार का आधा समय गुजर चुका है राहुल गांधी चुनाव प्रचार पर भी नहीं आये हैं।

कोटा संभाग भाजपा प्रवक्ता सिसोदिया नें कहा है कि कांग्रेस की सरफुटृब्बल और कुर्सी युद्ध निरंतर बना हुआ है। हालिया टिकट वितरण में भी राहुल गांधी एवं अशोक गहलोत के मतभेद के चर्चे रहे हैं । कांग्रेस में गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने के अनेको प्रयत्न हो चुके है। जिस के कारण राजस्थान सरकार फाइव स्टार होटलों से चली, बाडा बंदी हुई, गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव मिला और इसी क्रम में 70 से ज्यादा गहलोत समर्थक कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा भी सौंपे । कुल मिलाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कांग्रेस में चल रहे कुर्सी युद्ध का अंत राजस्थान की जनता करेगी और वह कांग्रेस को सरकार से उतार कर राजस्थान को इस धींगा मस्ती से मुक्त करवायेगी ।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi