निर्दलीय प्रत्याशी भवानीसिंह राजावत ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना देवी को समर्थन दिया bjp rajasthan

 



भाजपा के पूर्व  संसदीय सचिव  एवं निर्दलीय प्रत्याशी भवानी सिंह राजावत ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना देवी को समर्थन दिया


21 नवम्बर कोटा। भाजपा के तीन बार कि व्यापक रहे पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने भाजपा प्रत्याशी महारानी श्रीमती कल्पनादेवी को अपना समर्थन दिये जाने की घोषणा की है एवं अपने आप को लाड़पूरा विधानसभा चुनाव से विड्रा कर लिया है।


मंगलवार को प्रातः झालावाड़ रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारो के समक्ष मौजूद रहते हुए राजावत ने यह घोषणा सार्वजनिक रूप से की। उन्होंने कहा ‘‘ पार्टी मां होती है और बेटा उसके दूर नहीं रह सकता, में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में असहाय महसूस कर रहा था और अब अपने आप को चुनाव से विड्रा कर, सम्पूर्ण समर्थन भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना देवी जी को प्रदान करता हूं। मे, मेरे समर्थक कार्यकर्ता और मतदाता पूरी ताकत से भाजपा को जिताने के पक्ष मे जुटेंगें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की झोली मे हाडौती की 17 सीटें जीतवाकर ड़ालेगें।

राजावत को पूर्ण सम्मान के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर , उन्हें भाजपा में सम्मिलित किया । लाड़पुरा के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पनादेवी एवं भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने भी राजावत का सम्मान किया।


  इस अवसर पर मंचस्थ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, भाजपा शहर  जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी , भाजपा प्रत्याशी विधायक श्रीमती कल्पनादेवी और पूर्व संसदीय सचिव भावनी सिंह राजावत, कोटा जिला प्रवासी संदीप जोशी , लाड़पुरा विधानसभा के प्रवासी प्रभारी सत शर्मा सीए, संभागीय मीड़िया संयोजक अरविन्द सिसोदिया मंचस्थ रहे एवं इस अवसर पर लाड़पुरा विधानसभा के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खीची, जिला महामंत्री मुकेश विजय , जिला महामंत्री चद्रशेखर नरवाल , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साहिल मिर्जा , जिला भाजपा मीड़िया संयोजक श्याम गौड़ , मीड़िया सहसंयोजक गोपाल कृष्ण सोनी , सोसल मीड़िया सहसंयोजक हिमाशु सैनी और बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

 

भवदीय

अरविन्द सिसोदिया

9414180151


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta