राष्ट्रवाद का दीप जलाएं, तुष्टिकरण को दूर भगाएं - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota
राष्ट्रवाद का दीप जलाएं, तुष्टिकरण को दूर भगाएं - अरविन्द सिसोदिया
कोटा 12 नवंबर। भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक मीडिया संपर्क विभाग एवं कोटा संभाग मीडिया सेंटर संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें प्रेस विज्ञप्ति जारी आह्वान किया है कि " राजस्थान विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवाद रूपी दीप प्रज्वलित कर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लें और अंधकार रूपी कांग्रेस सरकार के तुष्टिकरण और सांप्रदायिक भेदभाव से राजस्थान को मुक्त करवाएं।"
सिसोदिया नें कहा " कांग्रेस की गहलोत सरकार नें जबरिया मुख्यमंत्री बनें रहने के लिए अपने ही दल से कुर्सी युद्ध लड़ते हुए पूरे पांच साल बर्वाद किए हैं और नतीजा चौतरफा अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और बेलगाम अपराधिकरण के रूपमें सामने आया। पूरा राजस्थान चार - चार हाथों से लूटा गया, हर दफ्तर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और सेवा शुल्क का अड्डा बन गया, बिना पैसे राजस्थान में कहीं कोई काम नहीं हुआ।
सिसोदिया नें आरोप लगाया कि गहलोत सरकार पर वोटबैंक की राजनीति इस कदर हावी रही कि सरकार नें सांम्प्रदायिक भेदभाव और तुष्टिकरण की सभी सीमाओं को लाँघ दिया। अलवर में हिन्दू धर्म स्थल महादेव का शिवलिंग सहित विध्वंस किया गया। सालासर राम दरबार तोड़ा गया। वहीं सांप्रदायिक गतिविधियों में लिप्त पीएफआई की रैली कोटा में करवाई गईं और मुस्लिम त्योहारों पर विशेष निर्देश दिए गए किन्तु हिन्दू त्योहारों पर धारा 144 लगाई गईं। उदयपुर में सर तन से जुदा करने वालों को सांप्रदायिक नृशंस हत्या करने का अवसर दिया, तो जयपुर को आतंकी हमले से खून से नहला देनें वाले बम ब्लास्ट के सजायाफ्ता आतंकवादियों को कमजोर पैरवी करके बरी कराने का कार्य हुआ, जो वोट बैंक के लिए अनैतिकता के गर्त में डूबने का गहलोत सरकार का अक्षम्य कुकृत्य है।
उन्होंने कहा राजस्थान की जनता को न्याय का संकल्प लेना है और घोर अन्याय में डूबी वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की तमाम सीमाएं लाँघने वाली गहलोत सरकार को सत्ता से उतार कर भेदभाव का शासन समाप्त करना है।
सिसोदिया नें कहा गहलोत सरकार नें कुकृत्यों के द्वारा राजस्थान में नफ़रत और भेदभाव का साम्राज्य खड़ा किया, जिसे हटा कर शान्ति, सदभाव और एकता की पुर्नस्थापना भाजपा सरकार लाकर स्थापित करनें का संकल्प लें।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें