कांग्रेस मुख्यमंत्री गहलोत, गारंटीयात्रा नहीं क्षमायात्रा निकालें - शहजाद पूनावाला bjp rajasthan

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला जी द्वारा बूँदी जिला केंद्र पर ली गई पत्रकारवार्ता

कांग्रेस मुख्यमंत्री गहलोत, गारंटीयात्रा नहीं क्षमायात्रा निकालें - शहजाद पूनावाला 

कोटा / बूँदी 8 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बूंदी में पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर के प्रहार किए और कहा है कि यह सरकार झूठ, लूट और फुट की सरकार है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सात गारंटीयों पर सवालात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 7 कुशासन गारंटी आवश्यक है, राजस्थान की जनता को कष्ट देने की सात कष्टकारी गारंटीयां जरूर हैं। पूनावाला नें कहा गहलोत की असली गारंटी भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, दंगा, महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, पेपरलीकऔर महंगाई हैं। जिससे राजस्थान की जनता त्रस्त है और गहलोत सरकार को सत्ता से बाहर करने जा रही है। पूनावाला नें कहा मुख्यमंत्री गहलोत को अपने कुशासन की क्षमा मांगते हुए, क्षमा यात्रा निकलना चाहिए। 

पत्रकारवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, भाजपा संभाग संयोजक अरविन्द सिसोदिया, जिला संयोजक अनिल जैन, प्रदेश प्रवक्ता अटल खंडेलवाल, प्रदेश समन्वयक प्रीत मिश्रा, सोसल मीडिया संभाग प्रभारी रजनीश राणा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बूंदी में पत्रकार वार्ता संबोधित करने से पहले पवित्र माता बिजासन को याद किया और कहा कि जिस तरह माता बिजासन ने रक्तबीज को समाप्त किया था उसी तरह राजस्थान की जनता गहलोत सरकार रूपी सत्ताबीज को समाप्त करके का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि हाडोती और संपूर्ण राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड लहर चल रही है, 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने वाली है।

 पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की लूट झूठ और फुट की सरकार को जनता सत्ता से बाहर करने का फैसला कर चुकी है।

उन्होंने कहा है सरकारी लूट के उदाहरण देते हुए बताया कि राजस्थान में जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ , खनन घोटाला हुआ , पेपर लीक घोटाला हुआ , ट्रांसफर पोस्टिंग से लूट और तमाम भ्रष्टाचारों की लाल डायरी नें नीद उड़ा रखी है , कोविड के समय भी घोटाला हुआ और कोटा में 1400 करोड़ का रिवर फ्रंट घोटाला हुआ है। राजस्थान सरकार लूट की गहलूट बन गया।

पूनावाला ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस की गहलोत सरकार झूठ की सरकार है, इन्होंने किसान कर्ज माफी का झूठा आश्वासन दिया, जबकि स्वयं प्रियंका गांधी ने स्वीकार किया है कि 35 लाख किसानों को कर्ज माफी नहीं मिली। वहीं 19500 किसानों की जमीन नीलाम हुई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने युवाओं से और महिलाओं से किए वायदों पर भी झूठ बोला, ना युवाओं को रोजगार भत्ता दिया, ना महिलाओं को सुरक्षा दी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान सरकार टूट-फूट की सरकार भी है, पूरे 5 साल उनके कुर्सी युद्ध में बर्बाद किए हैं, गहलोत सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसके खिलाफ मंत्रियों ने धरना दिया, मंत्रियों ने यह कहा कि जिल्लत से मुक्ति के लिए धरना दे रहे हैं, मंत्रियों ने यह भी कहा कि कर्मचारी उनकी बात नहीं मानते और यह भी सार्वजनिक है कि मुख्यमंत्री ने मंत्री को डांटते हुए कहा कि अंदर की बात बाहर नहीं करते, सचिन पायलट ने भी लोक सरकार के खिलाफ धरना दिया है। कोटा के विधायक ने सरकार के खिलाफ सर मुंडवालिया, अपनी ही सरकार के मंत्री को खनन माफिया बताया है। वही लगातार कुर्सी युद्ध के अंतर द्वंदों से भरी हुई गहलोत सरकार नें जनशोषण का नया इतिहास दर्ज किया है।
 इस लिए यह लूट, झूट और फुट की गहलोत सरकार विदा हो रही है।

पूनावाला नें कहा कांग्रेस में सी एम का मतलब करेप्शन मिनिस्टर होता राजस्थान में गहलोत हों या छतीसगढ़ में भूपेश बघेल हों ये करेप्शन मंत्री ही हैं। कांग्रेस का मतलब ही करेप्शन है।

पूनावाला नें कहा राजस्थान में कांग्रेस अपनी फुट के झगड़ों में फंसी हुई है, गहलोत और राहुल का झगड़ा जग जाहिर हो चुका है। राहुल खुद कह चुके हैं कि गहलोत सरकार जा रही है। वहीं गहलोत अपने विधायकों के विरोध से भी जूझ रहे हैं। कांग्रेस के ही भरतसिंह और अशोक चांदना के विरोध और आरोपों के जबाव मुख्यमंत्री गहलोत पर नहीं हैं, तो लाल डायरी नें गहलोत सरकार के पसीने अना रखे हैं। कुल मिला कर अपने झगड़ों में फंसी कांग्रेस अंतिम सांसे गिन रही है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां मोदी जी युवाओं को स्टार्टअप का हब बना रहे हैं , वहाँ गहलोत सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान को पी एफ आई का हब बन रही है।

पूनावाला ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर मुआबजे पर भी तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए निंदा की है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक के हिसाब से मुआबजा तय करतती हैं कि किसको कितना मुआवजा दिया जाना चाहिए, मुआवजा बांटने में भी यह कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण करती है, वर्ग विशेष के लिए 50 लाख का मुआवजा देती है तो साधु संतों को दर किनार कर देती है।

उन्होंने पेपर लीक पर खुलकर बोलते हुए कहा कि गोविंद डोटासरा के परिजनों को 80-80, 85- 85 नंबर मिल जाते हैं और वे आर ए एस बन जाते हैं, वहीं दूसरे योग्य लोगों को 20-20 नंबर भी नहीं मिलते। पूनावाला नें कहा कि यही खेल छत्तीसगढ़ में भी हुआ है, छत्तीसगढ़ में चेयरमेन के परिवार के पांच लोगों को इसी तरह से सरकारी सेवा का अवसर मिल गया है, कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं को नौकरी मिल गई है। यह योग्य युवाओं के साथ धोखा है।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan