कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं, छलावा पत्र जारी किया - शहजाद पूनावाल

 


कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं, छलावा पत्र जारी किया - शहजाद पूनावाल

धारीवाल नें चुनावी फायदे के लिए दो होनहार लोगों की जान ले ली - शहजाद पूनावाल

धारीवाल नें कोटा को करप्शन फ्रंट बना दिया  - शहजाद पूनावाला

खलनायक धारीवाल नें कोटा का नाम बहुत खराब किया - शहजाद पूनावाला

यह तो मोदी जी का आकर्षण था जो भारी संख्या में देश के कर्णधार स्टूडेंट उन्हें सुनने आये - शहजाद पूनावाला

“शांती धारीवाल मानसिकता” पर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस हाईकमान जवाब दे - शहजाद पूनावाला

गहलोत सरकार की तमाम घोषणायें और गारंटियां झूठ की गारंटी - शहजाद पूनावाला

कोटा 22 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अंता-कोटा विजय संकल्प रैलियों में की गई प्रचंड गर्जना के बाद कोटा संभाग की जनता में हाड़ौती को कांग्रेस मुक्त बनाने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान प्रधानमंत्री जी के नारे ‘‘3 दिसंबर जादूगर - सौदागर - छुमंतर ’’ को सिद्ध करने में जुट चुका है। इसी क्रम में कोटा संभाग में भाजपा सभी सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने जा रही है।

कोटा में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पत्रकार वार्ता संबोधित की जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं मीडिया केंद्र संयोजक अरविंद सिसोदिया, मीडिया समन्वयक प्रीत मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मां त्रिकुटा को याद करते हुए अपना संबोधन प्रारंभ किया और उन्होंने खुलकर के कांग्रेस पर अनेकानेक प्रहार किये।

पूनावाला ने कहा कि कोटा जिले की पहचान सुप्रसिद्ध कोटा कचोड़ी, कोटा स्टोन, कोटा साड़ी, कोटा कोचिंग से थी, किंतु कांग्रेस ने इसकी पहचान करप्शन और कट्टरपंथी पीएफआई में जोड़ कर छवी खराब की है। वही कोटा में फेल कानून व्यवस्था और महिला उत्पीड़न भी समाचारों की सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने आह्वान किया कि कोटा में जिस तरह डेंगू फैलता है उसी तरह भ्रष्टाचार और कट्टरपंथी फैल रहे हैं इन गलत बातों को फैलाने वाले तत्वों को पूरी तरह से साफ करने का संकल्प कोटा ने ले लिया है।

उन्होंने कहा कोटा में करप्शन की बात चंबल रिवर फ्रंट की 1400 करोड़ रुपए के घोटाले के कारण सुर्खियों में निरंतर रही है। रिवर फ्रंट के निर्माण के पूर्व जो अनुमतिया ली जानी आवश्यक थी वे भी न लेकर चंबल रिवर फ्रंट को अनियमितताओं का फ्रंट बना दिया। राजनैतिक लाभ लेने के लिए विश्व प्रसिद्ध इंजीनियर देवेन्द्र आर्य  पर डाले गये दबाव और उससे आर्य की हुई मृत्यु के साथ ही अब यह डेथ का फ्रंट भी बन गया हैं।

पूनावाला ने देवेंद्र आर्य के द्वारा जीवित रहते हुए बनाया गया वीडियो और लिखे गए पत्र को प्रेस के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्री शांति धारीवाल ने चुनावी लाभ हेतु विख्यात प्रतिभा देवेंद्र आर्य पर गैर जरूरी भारी दबाव बनाया और इस दबाव और धमकाने के कारण ही विश्व प्रसिद्ध इंजीनियर देवेंद्र आर्य और उनके सहयोगी की मृत्यु हो गई देवेंद्र आर्य के पुत्र ने भी बड़ी स्पष्टता से आरोप लगाया है कि शांति धारीवाल मेरे पिता को खा गए यह घटना कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि बहुत बड़ा अपराध है भाजपा सरकार बनते ही एसआईटी और विशेष एजेंसियों से इसकी जांच करवाई जाएगी दोषियों को दंडित करवाया जाएगा और देवेंद्र आर्य और उनके सहयोगी को न्याय दिलाया जाएगा ।

कांग्रेस की क्या मजबूरी रही,धारीवाल को टिकट देने की 

पूनावाला ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से प्रश्न पूछा है कि ‘‘ शांति धारीवाल जैसे करप्ट व्यक्ति महिला विरोधी व्यक्ति को आपने किसी मजबूरी में टिकट दिया, धारीवाल जी के पास  कांग्रेस हाईकमान की कौन सी डायरी छुपी हुई है ’’ लाल, काली, पीली, नीली, हरी किस तरह की डायरी धारीवाल जी के पास है जिसके भय से, धारीवाल को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की मजबूरी रही।

 उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का हाई कमान शांति धारीवाल के सच को जानता समझता है और वह अपने आप को बहुत ही असहाय महसूस कर रहा है। इसी कारण उनका कोई भी बड़ा नेता कोटा में चुनाव प्रचार करने नहीं आया।

महिला विरोधी है “ शांति धारीवाल मानसिकता ”

 पूनावाला ने शांति धारीवाल के महिला विरोधी बयान को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी है,

 उन्होंने कहा कि धारीवाल बलात्कारी का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी उनकी हां मे हां मिलाते हुए कहते हैं, ज्यादातर महिला उत्पीड़न की शिकायत झूठी है। कांग्रेसी विधायक राजेंद्र गुड़ा ने जब विधानसभा में महिला उत्पीड़न पर बोले तो उन्हें विधानसभा से धक्के मार कर निकाल दिया गया, मंत्री पद से हटा दिया गया अर्थात बलात्कार को जायज ठहराना, पीडिताओं पर ही आरोप डाल देना, बलात्कारियों के बचाव करना यही शांति धारीवाल मानसिकता है और दुर्भाग्य बस कांग्रेस का हाई कमान भी इसे पुरस्कृत करता है

प्रियंका गांधी जवाब दें, कांग्रेस में महिला विरोधी मानसिकता क्यों ?

 पूनावाला ने कहा महिलाओं के प्रति शांति धारीवाल मानसिकता का एक ओर प्रमाण मिला है, कर्नाटक के एक बड़े कांग्रेसी नेता आम्र गोडा पाटिल से फोन पर एक बलात्कार की पीड़ित महिला ने कहा कि उनके सहयोगी ने उसके साथ बलात्कार किया है। उस पीडित महिला को जो जवाब पाटिल ने दिया वह बेहद ही शर्मनाक है। कांग्रेसी नेता पाटिल ने बलात्कार से पीड़ित महिला से कहा कि बलात्कार एक व्यक्ति नहीं कर सकता बलात्कार में दो-तीन व्यक्ति लगते हैं, बलात्कार में ताली एक हाथ से नहीं बजती ताली दोनों हाथों से बजती है, तुमने भी साथ दिया होगा कर्नाटक के कांग्रेस नेता जिस तरह की बात महिला पीड़ित से कर रहे थे इसी तरह की बाते राजस्थान के नेता भी करते हैं।

लड़की हूं लड़ सकती हूं इस बात का स्लोगन देने वाली कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता इस तरह की महिला अपमान की बातें क्यों करते हैं।

पूनावाला ने कहा मोदी जी बेटी बचाओ अभियान चलाते है, नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर मातृ शक्ति की वंदना करते है, वही राजस्थान में कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा बलात्कार हुए, कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा को जवाब देना चाहिए और नागौर की घटना पर भी बोलना चाहिए।

कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं, छलावा पत्र जारी किया

पूनावाला ने कहा कांग्रेस ने 2018 में भी 44 पेज का छलावा पत्र जारी किया था, अब 85 पेज का छलावा पत्र जारी किया है जो पिछली घोषणाओं की तरह ही झूठा साबित होगा।

उन्होंने कहा किसान कर्जमाफी, 19500 किसानों की भूमि नीलामी का कारण बना, बिजली दरें कई बार बढ़ी और अब बिजली दर दो गुना हो गई, 27 लाख बेरोजगार युवा भत्तों का इंतजार कर रहे है। इनकी कनार्टक और हिमाचल प्रदेश सरकार भी अपनी घोषणाओं और गांरटियों से पलट गई है। वहां भी झूठी साबित हो रही है।

गहलोत सरकार झूठ की गारंटी मात्र

पूनावाला ने कहा राजस्थान की गहलोत सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार मंहगाई, तुष्टीकरण, दंगा-पीएफआई, महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, पेपर लीक की ही गारंटी है। उन्होंने कहा राजस्थान में पांच साल चले कुर्सी युद्ध में, राजस्थान के जन शोषण की गारंटी ही, यह गहलोत सरकार है।

ईडी ने विफल किया 5000 करोड़ की राष्ट्रीय सम्पत्ति,

परिवार की संपत्ति बनाने का षड्यंत्र

ईडी के द्वारा नेशनल हेराल्ड की सम्पती अटेच करने के मामले पर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में पूनावाला नें कहा यह राष्ट्रीय सम्पती परिवार की सम्पती बनाने का षडंयत्र है, 5000 करोड की सम्पती, शेल कम्पनी बनाकर परिवार हड़प रहा है, जिसका ट्रायल ही न्यायालय के निर्देश पर चालू हुआ था और परिवार बार-बार न्यायलय गया किन्तु उन्हें न्यायलय ने कोई राहत नहीं दी।

पत्रकार वार्ता में सोशल मीडिया संभाग प्रभारी रजनीश राणा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साहिल मिर्जा, संभाग मीडिया सेंटर टोली के हुकमत सिंह झाला, जिला मीडिया सह संयोजक अरविन्द जौहरी आदि भी मौजूद रहे।


भवदीय

अरविन्द सिसोदिया

9414180151



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया