डूबते जहाज से कूद -कूद कर भाग रहे कांग्रेसी - अरविंद सिसोदिया Rajasthan BJP
डूबते जहाज से कूद -कूद कर भाग रहे कांग्रेसी - अरविंद सिसोदिया
भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान प्रदेश के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं कोटा मीडिया सेंटर के संयोजक अरविंद सिसोदिया ने जारी विज्ञप्ति द्वारा कहा है कि गहलोत सरकार के डूबते जहाज से कांग्रेसी कूद-कूद कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की एक तरफा लहर है, पार्टी नए ऐतिहासिक आंकड़ों के साथ अपनी सरकार बनाएगी।
सिसोदिया ने कहा कि " राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, इससे पहले राजस्थान विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के सदस्य राधेश्याम तंवर नें कांग्रेस की डूबती नैया को देखते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिए हैं। उन्होनें कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने भी स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य से इस्तीफा दिया और विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा भी की । यह बहुत स्पष्टता से साबित करता है कि कांग्रेस की जमीनी हालात बहुत ही खराब है।
सीसोदिया नें कहा " वहीं कांग्रेस के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के विशेष प्रिय और कोटा यूआईटी के विशेष अधिकारी आर डी मीणा ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया, जबकि राजस्थान सरकार ने उनकी सेवा की अवधि बढ़ादी थी ।
सीसोदिया नें कहा " कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के बाद भी इस तरह से कूद -कूद कर भागने का स्पष्ट अर्थ है कि राजस्थान से कांग्रेस की विदाई सुनिश्चित है । भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी क्षमताओं के साथ, नये आंकड़ों की भाजपा सरकार बना रही है।
मीडिया सेंटर संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कहा है कि राजस्थान की जनता अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस के आपसी अंतरयुद्ध से ऊब चुकी है । पांच साल से चल रहे इस तमाशे का अंत 25 नवंबर को हो जायेगा।
सिसोदिया नें कहा राजस्थान भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ डबल इंजन की सरकार राजस्थान में बनाने जा रही है, कांग्रेस गत दो आम चुनावों में राजस्थान में जीरो - जीरो स्कोर पर रही है, अब इसकी जीरो पर आउट होने की हेड्रिक होने जा रही है।
उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा नये आंकड़ों से साथ सरकार बनाने जा रही है ।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
संयोजक भाजपा मीडिया सेंटर, कोटा संभाग
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें