गहलोत और कांग्रेस चुनावी धर्मात्मा न बनें, सौ साल से कांग्रेस हिन्दू विरोधी ही हैं - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan

 

जयपुर को खून से नहलाने वाले खूंखार आतंकी,गहलोत सरकार नें वोट बैंक के लिए बरी करवाये   - अरविन्द सिसोदिया
गहलोत और कांग्रेस चुनावी धर्मात्मा न बनें, सौ साल से कांग्रेस हिन्दू विरोधी ही हैं - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 11 नवंबर। भाजपा कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश के द्वारा कन्हैयालाल का सरतन से जुदा करने वालों के फोटो दिखानें और गहलोत सरकार के बचाव की कोशिश वाले बयान एवं पाली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हिन्दू और गौ माता संबंधी भाषण पर पलटवार करते हुए कहा है कि “ कांग्रेस ने पिछले सौ वर्षों में कभी भी भारत हित चिन्तन, हिन्दू हित चिन्तन और गौवंश संरक्षण को अपनी प्रथमिकताओं में नहीं रखा है। वर्तमान में चुनाव सामने देख कर ही मात्र वोट ठगी के लिए हिन्दू और गौवंश इन्हे याद आ रहा है, गहलोत और कांग्रेस सिर्फ चुनावी धर्मात्मा हें।
भाजपा के मीडिया सम्पर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कहा है कि “ कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश फोटो दिखा कर गहलोत सरकार का बचाव नहीं कर सकते, कन्हैयालाल के सरतन जुदा कर हत्या की जानें से पहले पूरा मामला पुलिस के पास था, अपराधियों द्वारा दी जा रही धमकियों का संज्ञान गहलोत सरकार को था, गहलोत सरकार की पुलिस नें जानबूझकर लापरवाही बरती और कन्हैयालाल की हत्या का अवसर दिया है । इसके लिए गहलोत सरकार अपने पाप से बच नहीं सकती।” सिसोदिया नें कहा जयपुर को खून से नहला देने वाले खूंखार आतंकवादियों को कांग्रेस की गहलोत सरकार नें कमजोर पैरवी करके बरी करवानें पर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का मुंह खुलना चाहिए था।


गहलोत और कांग्रेस चुनावी धर्मात्मा न बनें - अरविन्द सिसोदिया


उन्होनें कहा मुख्यमंत्री गहलोत हों या राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश, कांग्रेस को हिन्दू विरोधी नीति से उसे बचा नहीं सकते , राजस्थान सहित देश की जनता उनकी हिन्दू विरोधी करनी से अच्छी तरह परिचित है। कांग्रेस, गहलोत और जयराम रमेश याद रखें कि अयोध्या में ढांचा ढहने पर राजस्थान की चुनी हुई भैरोंसिंह शेखावत सरकार कांग्रेस ने शहीद की थी। कांग्रेस के हिन्दू विरोधी कृत्यों की इतनी लम्बी फेहरिस्त है कि कई किताबें लिखी हो जायेंगी। कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण और साम्प्रदायिक भेदभाव का पर्याय है।
सीसौदिया नें कहा “ कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस नेता श्रीमती इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थी तब गो हत्या रोकने के लिए, गौसंरक्षण के लिए साधु संतों ने दिल्ली में आंदोलन किया था और  उन निर्दोष व निहत्थे आंदोलनकारी साधु संतों पर गोलियां चलाने का काम कांग्रेस की सरकार और प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया था। सिसोदिया नें कहा कांग्रेस को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि केरल कांग्रेस की युवा इकाई ने सड़कों पर गाय के बछड़ों को काट कर के उनको पका करके खुद खाया और खिलाया था और इस घटना को देखकर पूरा देश स्तब्ध  रह गया था।
भाजपा के संभागीय संयोजक ने मुख्यमंत्री गहलोत से पलट कर पूछा है कि कोटा में  कांग्रेस शासित नगर निगम की गौशाला में 25 गायों की भूख से मौत इस बात का सबूत है कि कांग्रेस ने कभी गोवंश की रक्षा नहीं की है। मुख्यमंत्री गहलोत में हिम्मत हो तो कोटा नगर निगम में हुई गायों की मौत का रिकॉर्ड सार्वजनिक करके दिखायें। सिसोदिया ने कहा कि गहलोत सरकार नें नगर निगम क्षेत्रों में इस तरह के नियम बनाये हैं कि नागरिक गौवंश का पालन कर बचाना चाहे तो बचा भी नहीं सकता। जब राजस्थान में लंपी वायरस महामारी गोवंश में फैली तो उसे बचाने का भी प्रयत्न नहीं किया गया था , लाखों पशुओं की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री गहलोत का बयान सिर्फ चुनावी धर्मात्मा बनने की नौटंकी है।
उन्होनें कहा कांग्रेस का पहला चुनाव चिन्ह दो बैलों की जोड़ी थी और दूसरा चुनाव चिन्ह दूध पिलाती गाय और बछड़ा था किन्तु कांग्रेस नें कभी भी गोवध निषेध व गौ संरक्षण के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये। कांग्रेस नें हमेशा ही गौवंश का उपयोग चुनावी फायदे के लिए किया और भूल गये। यही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें किया।
सिसोदिया नें कहा कांग्रेस और गौ हत्यारे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, कांग्रेस गोवध की हमेशा मौन समर्थन इसलिए करती है कि यह उनके वोट बैंक का मामला है। कांग्रेस हमेशा झूठ और भ्रम फैलानें की राजनीति करती है।  गौमाता के संदर्भ में न गहलोत को बोलने का अधिकार है न अन्य किसी भी कांग्रेसी को।
कांग्रेस ने गोवंश की कभी भी रक्षा नहीं की उसने वोट बैंक की राजनीति के कारण गोवंश को भगवान भरोसे छोड़ा हुआ है गोवंश की हत्या और गोवंश की बांग्लादेश को तस्करी किसी से छुपी नहीं है गोवंश की तस्करी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई इसलिए नहीं होती है कि उनका कहीं ना कहीं वोट बैंक कांग्रेस का कांग्रेस में वोट बैंक की राजनीति में अभी कभी भी गोवंश की रक्षा नहीं की है
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया