उत्तर और पूर्वी भारत से पलायन ही, कांग्रेस का बड़ा नुकसान - अरविन्द सिसोदिया

उत्तर और पूर्वी भारत से पलायन ही, कांग्रेस का बड़ा नुकसान - अरविन्द सिसोदिया


कांग्रेस हाई कमान की दृष्टि , कांग्रेस को मजबूत करनें के बजाय भाजपा को हरानें की ज्यादा रही है । इसी कारण से कांग्रेस सिकुड़ती चली गई है  और दूसरे दल मजबूत होते चले गये । दिल्ली में कांग्रेस नें आप पार्टी को वोट नहीं दिलाय होते तो वह कांग्रेस को पंजाब में कभी नहीं हरा पाती । दिल्ली में कांग्रेस नें आप को जितनें में मदद की उससे एक गुप्त गठबंधन तैय्यार हुआ , जिसनें पंजाब से भी कांग्रेस को साफ कर दिया ।

भारत जोडो यात्रा उन्ही क्षेत्रों में है जहां कांग्रेस सामान्य रूप से मजबूत है । यह ठीक है कि अपनें गढ़ को मजबूत करो। मगर जहां चुनोतियाँ तुरन्त हैं वहां भी ध्यान देना चाहिये था । मगर यात्रा में गुजरात और हिमाचल जहां इसी वर्ष चुनाव हैं को छोड़ दिया गया है । इसका लाभ अन्य विपक्षी दल को ही मिलेगा, कांग्रेस कमजोर ही रहेगी ।

इसी तरह पंजाब से यूपी बिहार बंगाल तक कि बेल्ट में कांग्रेस में नये प्राण फूँकनें की आवश्यकता थी । जिससे सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें आती हैं। उसे फिलहाल भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है । यह मात्र पलायन की राजनीति है। जिससे कांग्रेस को लाभ कम , नुकसान ज्यादा होना है ।

अर्थात उत्तर भारत और पूर्वी भारत से पलायन ही कांग्रेस का बड़ा नुकसान है ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta