उत्तर और पूर्वी भारत से पलायन ही, कांग्रेस का बड़ा नुकसान - अरविन्द सिसोदिया

उत्तर और पूर्वी भारत से पलायन ही, कांग्रेस का बड़ा नुकसान - अरविन्द सिसोदिया


कांग्रेस हाई कमान की दृष्टि , कांग्रेस को मजबूत करनें के बजाय भाजपा को हरानें की ज्यादा रही है । इसी कारण से कांग्रेस सिकुड़ती चली गई है  और दूसरे दल मजबूत होते चले गये । दिल्ली में कांग्रेस नें आप पार्टी को वोट नहीं दिलाय होते तो वह कांग्रेस को पंजाब में कभी नहीं हरा पाती । दिल्ली में कांग्रेस नें आप को जितनें में मदद की उससे एक गुप्त गठबंधन तैय्यार हुआ , जिसनें पंजाब से भी कांग्रेस को साफ कर दिया ।

भारत जोडो यात्रा उन्ही क्षेत्रों में है जहां कांग्रेस सामान्य रूप से मजबूत है । यह ठीक है कि अपनें गढ़ को मजबूत करो। मगर जहां चुनोतियाँ तुरन्त हैं वहां भी ध्यान देना चाहिये था । मगर यात्रा में गुजरात और हिमाचल जहां इसी वर्ष चुनाव हैं को छोड़ दिया गया है । इसका लाभ अन्य विपक्षी दल को ही मिलेगा, कांग्रेस कमजोर ही रहेगी ।

इसी तरह पंजाब से यूपी बिहार बंगाल तक कि बेल्ट में कांग्रेस में नये प्राण फूँकनें की आवश्यकता थी । जिससे सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें आती हैं। उसे फिलहाल भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है । यह मात्र पलायन की राजनीति है। जिससे कांग्रेस को लाभ कम , नुकसान ज्यादा होना है ।

अर्थात उत्तर भारत और पूर्वी भारत से पलायन ही कांग्रेस का बड़ा नुकसान है ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....

भारत की सतर्क सुरक्षा एजेंसीयों ने बड़े भयानक षड्यंत्र को विफल कर देश की महान सेवा की है - अरविन्द सिसोदिया