भाई दूज Bhaii-Dooj : अच्छे और सच्चे भाई बनें, अटूट और अनंत संबंध निभाएं

भाई बहन के अटूट एवं अनंत सम्बन्धों का स्नेह पर्व भाई दौज 

- अरविन्द सिसोदिया 9414180151

भ्रातृ द्वितीया कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं। यह दीपावली के दो दिन बाद आने वाला ऐसा पर्व है, जो भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करती हैं।

     भारतीय संस्कृति में भाई और बहन के अटूट संबंधों को लेकर बहुत ही गंभीरता एवं प्राथमिकता से ध्यान रखा गया है और इसी कारण वर्ष में 3 बार भाई बहन आपस में मिले और संबंधों को ताजा रखें । उनमें स्नेह,प्रेम आदर एवं अपनत्व का भाव भरते रहे । इस हेतु रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन का ही पर्व है । इसके बाद दीपावली पर भाई दूज एवं होली के त्यौहार पर भाई दौज आती है । 
 
      इस तरह ईश्वर भी चाहता है कि भाई-बहन कम से कम साल में तीन बार तो आपस में मिलते रहे । आज देखने में जा रहा है कि बहुत सारे भाई अपनी बहनों से इसलिए किनारा करते हैं कि कहीं उन्हें संपत्ति में हिस्सा ना देना पड़े , हालांकि ईश्वर ने  बहन को अधिकार  बान ही बनाया है। जगन्नाथपुरी का भव्य एवं दिव्य मंदिर भाई बहन के अटूट सम्बंधों को ही समर्पित है । इसलिए बहन के प्रति सभी भाइयों को कर्तव्यवान होना चाहिये ।

 ईश्वर की दृष्टि में नर और नारी   नारायण और नारायणी ,  देव और देवी एक समान है , बल्कि हिन्दू संस्कृति नारी को उच्च स्थान प्रदान करती है।

   जो भाई इस मे भेद करके अपनी बहनों से किनारा करते हैं। वह मूल रूप से अपने पाप को आमंत्रित करते हैं । वह अपने जीवन के भविष्य को कष्ट में डालनें वाला बनाते हैं । क्योंकि जो कुछ वह बो  रहे हैं यही सब कुछ उनके साथ होना भी है । यह प्रकृति का नियम है, यह ईश्वर व्यवस्था है कि जो भी छल कपट और अपराधपूर्ण आप करोगे, वही फिर आपके सामने आने हैं । बोये  हुए वे ही कर्म और दुष्कर्म आपको भी सजा या दंड के रूप में भुगतने पड़ते हैं । 

    मेरा सभी  भाइयों से आग्रह है कि किसी भी धर्म जाति पंथ से हैं किसी भी परंपरा से हैं । लेकिन अपनी बहन के साथ अपने प्रेम और स्नेह के संबंध निरंतर बनाए रखें । इस रिश्ते को जीवन दें , जीवंत रखें । यही धर्म है यही नीति है और यही पुण्य है ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

बड़ी जनहानि से बचना सौभाग्य, बहुअयामी विशेषज्ञ जाँच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया cfcl

पृथ्वी ईश्वर की प्रयोगशाला और जीवन प्रयोग से निकला उत्पादन jeevn or ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

राष्ट्रवाद के महानायक परम पूज्य गोलवलकर जी

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान