मुलायम सिंह नें सोनिया गांधी को नहीं बनने दिया था पीएम

Mulayam Singh Yadav 

मुलायम सिंह यादव


समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है. उन्होंने मेदांता अस्पताल में 10 अक्टूबर 2022 सोमवार को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर आखिरी सांस ली।

केंद्र में अटलबिहारी वाजपेयी सरकार को अन्ना द्रविड़ मुनेत्रे कषगम अर्थात AIDMK प्रमुख जयललिता नें समर्थन वापस लेकर गिरा दिया और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी नें उनको 272 प्लस का समर्थन होने दावा किया मगर, उनके समर्थन में मुलायम सिंह की पार्टी का समर्थन पत्र राष्ट्रपति भवन कभी पहुँचा ही नहीं, इस प्रकार से एक विदेशी मूल के नागरिक को भारत का प्रधानमंत्री पद पर आसीन होनें से उन्होंने रोक लिया ।  देश में प्रधानमंत्री की गद्दी पर एक विदेशी नागरिक भी बैठ सकता है, इस कलंक से भारत को उन्होनें बचा लिया। इसलिये कहा जाता है कि सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री के सपने को तोड़ने वाले और कोई नहीं बल्कि मुलायम सिंह यादव ही थे। 

साल 1999 में सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहती थीं। राष्ट्रपति के पास वो अपना क्लेम लेकर गई थीं, उन्होंने 272 सीटों की बहुमत भी गिनाया, पर ठीक आखिरी मौके पर 32 सांसदों वाले मुलायम सिंह यादव ने अपना साथ देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद यूपीए के पास सीटें कम हो गई और सोनिया प्रधानमंत्री नहीं बन सकी। खबर बाद में ये भी आई कि, इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोनिया गांधी मुलायम सिंह यादव से बेहद गुस्सा हुईं और उनसे नफरत करने लगीं। दावा ये भी किया गया कि वो मुलायम सिंह यादव से बदला भी लेना चाहती थीं ।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

6 दिसंबर : राष्ट्रीय और सांस्कृतिक स्वाभिमान के पुनरोदय का ऐतिहासिक दिन 6 December

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

पत्नी को रोते और बच्चों को बिलखते हुए छोड़ कर निकले थे अयोध्या कारसेवा को - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

रामलला : 27 साल 3 महीने 18 दिन तंबू में किसके कारण ?

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

शिव-भाव से जीव-सेवा करें : प्रधानमंत्री मोदी : मन की बात

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

आदि शंकराचार्य : 'हिंदूत्व ' के नवोत्थान कर्ता