कांग्रेस के चार साल, राजस्थान बेहाल - संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर
कांग्रेस के चार साल, राजस्थान बेहाल - संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर
कोटा 14 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी की कोटा संभाग स्तर की बैठक भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में कुन्हाड़ी - नांता रोड स्थित, संजोग रिसोर्ट पर शुक्रवार को दोपहर में आयोजित हुई । जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 20-21 को कोटा में होनें वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को अन्तिमरूप दिया गया था , किंतु चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश के चुनाव घोषित होनें से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का कोटा कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को आधा दर्जन तैयारी बैठकें प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर नें संबोधित कीं , उनके साथ संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी पी जोशी रहे ।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर नें संबोधित करते हुये कहा " राजस्थान कांग्रेस की गहलोत सरकार के शासनकाल में बदहाल है, आमजन में गहलोत सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश है । उन्होंने ने कहा राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करते करते अब घोर हिन्दू विरोधी हो गई है । प्रदेश में भयंकरतम भ्रष्टाचार व्याप्त है । कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है ।
संगठन महामंत्री नें कहा राजस्थान की जनता के आक्रोश की आवाज भाजपा बनेगी, कांग्रेस सरकार के जन अत्याचारों के विरुद्ध 15 नबंबर से दिसंबर अंत तक भाजपा मंडल से लेकर प्रदेश तक आंदोलित रहेगी ।
राजस्थान में कांग्रेस ने न केवल वायदा खिलाफी की बल्कि बेहद असंवेदनशील शासन दिया, जिसमें सरकार चार साल से कुर्सी युद्ध में व्यस्त है । वहीं महिला अत्याचारों और दलितों पर अत्याचारों के नए रिकार्ड बन रहे हैं ।उन्होंने कहा अतिवर्षा से किसानों का भारी नुकसान हुआ है।। मगर राज्य सरकार खामोश है । कोई राहत नहीं दी गई, किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है ।
प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर नें कहा राजस्थान की जनता भाजपा को , भाजपा की राज्य सरकारों को याद करती है, वह प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ खड़ी है । इस जनविरोधी कांग्रेस सरकार को 2023 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना और 2024 में फिर से मोदी सरकार बनानी है।
इस दौरान संभाग बैठक में मंचस्थ मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी सी पी जोशी , प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीना, प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकान्ता मेघवाल, कोटा शहर जिला प्रभारी एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल एवं शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने संचालन किया ।
बैठक में कोटा देहात जिला अध्यक्ष मुकट बिहारी नागर, बारां जिला अध्यक्ष जगदीश मीना, बूंदी जिला अध्यक्ष छीतरलाल राणा, झालावाड़ जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ , विधायक लाडपुरा महारानी श्रीमती कल्पनादेवी,विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, विधायक बूंदी अशोक डोगरा, विधायक नरेंद्र नागर, विधायक गोविंद रानीपुरिया, विधायक कालूराम मेघवाल पूर्व विधायक प्रभुलाल सैनी, पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर,पूर्व विधायक निर्मल सखलेचा, पूर्व विधायक अनिल जैन,पूर्व विधायक ममता शर्मा , पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, जिला प्रमुख कोटा मोहन मेघवाल, जिला प्रमुख झालावाड़ प्रेमबाई डांगी । झालावाड़ प्रभारी छगन माहुर, कोटा शहर सह प्रभारी श्याम शर्मा , भाजपा मीडिया संपर्क विभाग सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया, सोसल मीडिया प्रदेश सह संयोजक रजनीश राणा, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, जिला महामंत्री मुकेश विजय, जिला महामंत्री चन्द्रशेखर नरवाल सहित तय सूची के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
संभाग बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कोटा शहर, कोटा देहात, बूंदी, बारां , झालावाड़ जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारी , विधायक, जिला प्रमुख, जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के बूथ अभियान प्रभारी पूर्व विधायक , मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमंत्रित थे ।
भवदीय
कृष्णकुमार सोनी
जिला अध्यक्ष भाजपा
कोटा शहर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें