जो बाईडन अविश्वसनीय,भारत को सतर्क रहना होगा - अरविन्द सिसौदिया joe-biden
जो बाईडन अविश्वसनीय,भारत को सतर्क रहना होगा - अरविन्द सिसौदिया
Joe Biden unbelievable, India has to be cautious - Arvind Sisodia
माना जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन को विश्व का सबसे बडा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन,आतंकवाद के खिलाफ सबसे कमजोर राजनायिक मानता था और यह बाईडन नें अफगानिस्तान में अमेरिकी समर्थक सरकार को संकट में डाल कर तालिबानी सरकार बनवा कर साबित भी किया है।
It is believed that US President Joe Biden, the world's biggest terrorist, Osama bin Laden, was believed to be the weakest diplomat against terrorism and this Biden has also proved this by putting a pro-American government in Afghanistan in trouble and forming a Taliban government.
ओसामा बिन लादेन जो कि अल कायदा नामक आतंकी संगठन का प्रमुख था। इसी संगठन नें 11 सितंबर 2001 को अमरीका के न्यूयार्क शहर के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कर लहुलुहान किया था। इस हमले के साथ साथ विश्व के कई देशों में आतंक फैलाने और आतंकी गतिविधियां संचालित करने का संगठन दोषी रहा है।
Osama bin Laden was the head of a terrorist organization called Al Qaeda. On September 11, 2001, the same organization bled blood by attacking the World Trade Center in New York City, USA. Along with this attack, the organization has been guilty of spreading terror and conducting terrorist activities in many countries of the world.
माना जाता है कि पाकिस्तान नें अमरीका की परवाह किये बिना अपने यहां ओसामा बिन लादेन को शरण दी, जिसको पाकिस्तान में अमरीकी सेना ने 2 मई 2011 को ऐब्टाबाद में एक अत्यंत गुप्त एवं सटीक आपरेशन कर हमला बोलकर मार डाला और बदला लिया था।
It is believed that Pakistan gave refuge to Osama bin Laden, who was killed and avenged by the US Army in Pakistan on 2 May 2011 in a very secret and precise operation in Abbottabad.
अर्थात अमरीका के लिये पाकिस्तान एक शत्रु राष्ट्र है। किन्तु गत कुछ समय से अमरीका पाकिस्तान की कई तरह से मदद कर रहा था। अभी अभी उसके फिर से सुर बदले हैं। कुल मिला कर जब तक अमरीका के राष्ट्रपति जो बाईडन हैं, भारत को सतर्क रहना ही होगा ।
That is, Pakistan is an enemy nation for America. But for some time America was helping Pakistan in many ways. Just now his tone has changed again. Overall, as long as Biden is the President of America, India will have to be vigilant.
....
दुनिया के सामने पाक चेहरा बेनकाब !
अमेरिका बोला- सबसे खतरनाक देश है पाकिस्तान !!
शनिवार, 15 अक्टूवर 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया के सामने पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब किया है। बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक कहा। बाइडेन ने यह टिप्पणी परमाणु हथियारों के भंडारण को लेकर कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच तालमेल नहीं है। इसलिए दुनिया के लिए यह बड़ा खतरा हो सकता है।
डेमेक्रेटिक कांफ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। वो इसलिए क्योंकि वह परमाणु हथियारों का भंडारण कर रहा है। वहां सेना और सरकार के बीच तालमेल नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि इस देश ने बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार जुटा रखे हैं।
अमेरिका के बयान में विरोधाभास
एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पाकिस्तान के खिलाफ बयान दे रहे हैं। दूसरी तरफ हथियारों की सप्लाई लगातार जारी रखे हुए है। सैन्य मदद के अलावा अमेरिका पाकिस्तान को आर्थिक मदद और आईएमएफ में बैकडोर से मदद कर रहा है।
पूर्व पीएम इमरान खान ने दो सवाल पूछे
वहीं जो बाइडेन के बयान पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान ने दो सवाल पूछे। उन्होंने पूछा- किस सूचना पर अमेरिका पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को लेकर इस अनुचित निष्कर्ष पर पहुंचा गया, जबकि प्रधानमंत्री रहते समय मुझे पता था कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है ? उन्होंने पूछा- पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई है जबकि अमेरिका दुनिया भर में हो रहे युद्धों में शामिल रहता है। इमरान खाने ने बाइडेन के इस बयान को पाकिस्तान सरकार की विफलता बताई। उन्होंने पूछा कि शहबाज शरीफ सरकार ने अमेरिका के साथ किस तरह के संबंध सुधारे हैं।
बाइडन के बयान से पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका
बाइडन के इस बयान की टाइमिंग काफी अहम है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अमेरिका में थे। यहां उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ कई और नेताओं से मुलाकात भी की थी। माना जा रहा था कि बाजवा की यह मुलाकात अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए अहम साबित होगी। हालांकि, अब बाइडन के इस बयान से एक बार फिर अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्तों में पड़ी दरार सामने आ गई है।
अमेरिकी राजदूत तलब
पाकिस्तान ने अमेरिकी राजदूत को तलब किया है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को कहा कि हमने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से देश की परमाणु क्षमता के बारे में दिए गए बयान के बाद अमेरिकी राजदूत को तलब करने का फैसला किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें