प्रधानमंत्री मोदीजी के " पंच प्रण " को भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुचायें - संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर



भारतमाता को परमवैभव पर बिठनें के लिये, प्रधानमंत्री मोदीजी के " पंच प्रण " को भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुचायें - संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर

कोटा 15 अक्टूबर। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर नें शुक्रवार को रात्रि में जयपुर प्रस्थान से पूर्व भाजपा कोटा शहर जिला की व्यवस्था टोली को संबोधित किया, इस दौरान संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी पी जोशी, जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी मंचस्थ रहे ।

भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा " भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल देश की स्मृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए ''अत्यंत महत्वपूर्ण'' बतायें हैं और इन अगले 25 वर्षों के लिये  पांच संकल्प देशवासियों को दिलाये हैं । जिनमें पहला "विकसित भारत",  दूसरा " गुलामी की हर सोच से मुक्ति", तीसरा " अपनी विरासत पर गर्व ", चौथा "देश में एकता और एकजुटता" और पांचवा  "नागरिकों द्वारा अपने कर्त्तव्यों का पालन करना "। उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री मोदीजी के इन  ''पंच प्रण '' के  आह्वान को सफल बनानें का संकल्प सभी कार्यकर्ताओं को लेना चाहिए और इन पंच प्रण को जन जन तक पहुचायें ।

संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर नें कहा " पार्टी के कार्यकर्ताओं को निरंतर चार कार्यों को करते रहना चाहिए जिनमें पहला है , " पार्टी के कार्य का निरन्तर विस्तार करते रहना " , दूसरा " पार्टी की जनशक्ति में निरन्तर संवर्धन करना" , तीसरा "कार्य , कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों में गुणात्मक विकास करना " और  चौथा " अपने भारतीय विमर्शों को स्थापित करना। "

उन्होंने कहा " पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्वयं भी सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए " ,  "अपने आपमें अनुशासन का विकास करते रहना चाहिये "और "पार्टी की अपनी राष्ट्र सर्वोपरी की विचारधारा के प्रति आस्थावान होना चाहिये । " 

संभाग प्रभारी सांसद सी पी जोशी नें कहा " भाजपा कार्यकर्ताओं ने फोटो युक्त बूथ कमेटियों के निर्माण का महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया है । जिन बूथों का कार्य शेष हो उसे अविलंब पूरा कर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जमा करवा दें ।

बैठक का संचालन, स्वागत एवं धन्यवाद भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी नें किया ।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीना, प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकान्ता मेघवाल, विधायक संदीप शर्मा, विधायक महारानी कल्पनादेवी,कोटा शहर जिला प्रभारी जितेंद्र गोठवाल, सह प्रभारी श्याम शर्मा सहित कार्यक्रमों की व्यवस्था से जुड़े प्रमुख कार्यकर्तागण मौजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा Putrada Ekadashi fast story

राहुल गांधी भारत-विरोधी वैश्विक शक्तियों के प्रवक्ता - सुधांशु त्रिवेदी

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal