देवात्मा सारिका सिंह : बहुत कष्ट सहे,ईश्वर उसे अब सुखी जीवन देना ...!

 


               मम्मी - पापा के मध्य में सारिका सिंह,खडे गणेश मंदिर परिसर का चित्र


देवात्मा सारिका सिंह : बहुत कष्ट सहे उसनें,ईश्वर उसे अब सुखी जीवन देना ...!
sarika singh

वह हर त्यौहार पर पापा के साथ बाजार जाती थी। धन तेरस पर बर्तन उसकी पशंद का ही खरीदा जाता था। करवा चौथ पर मम्मी की साडी उसी की पशंद की खरीदी जाती थी। इस बार दीपावली पर न कुछ खरीद हुई न दिये जले  न रोशनी हुई। मन बहुत दुखी रहा , हर बात उसकी याद दिलाती रही । ईश्वर इतनी ममता इतना मोह क्यों देता है।

 
मेरी सबसे छोटी बेटी सारिका सिंह का जन्म जन्माष्टमी को हुआ और देवलोक गमन एकादशी 23 अगस्त 2022 को हुआ ...., मुखाग्नि भाई जयकांत सिंह नें दी । 24 अगस्त को अस्थि संचय और 25 अगस्त को सोरोंजी मथुरा - आगरा से आगे में अस्थि विसर्जन हुआ।
---
बहुत कष्ट सहे उसनें,ईश्वर उसे अब सुखी जीवन देना ...!
आज बेटी सुश्री सारिका सिंह के देवलोकगमन को 2 माह हो गया है । हँसती, खिलखिलाती, इस आंगन की चहकती चुलबुल , अचानक पूरे परिवार को आंसुओं में डुबो कर चली गई ...!! कोई भी उसे भूल नहीं पा रहा ...! घर खानें दौड़ता है, शरीर र्निजीव हो गये,घण्टों घण्टों उसी की याद, उसी की बातें ...वह जहां हो, उसे खुश रखना भगवान ! उसनें एक्सीडेंट के कारण सालों तक बहुत कष्ट झेले , हमारी तमाम कोशिसों के बावजूद,दुःखों में उसका जीवन डूबा हुआ था । अब तो उसकी झोली खुशियों से भर देना भगवान !!- पिता - अरविन्द सिसोदिया
----

अखबार में वो पापा को फोटो ढूंढती थी, होता तो बहुत खुश होकर मम्मी को बताती थी । मम्मी से कहती थी भईय्या बुला ( स्वंय को भईय्या बोलती थी ) रहा है ....।  जयकांत आ गया क्या , रोज सोनें से पहले एक दो बार पूछती थी, उसका मीठा संबोधन पापा होकम ... पापाजी थक गए, मम्मी थक गई ,  यह सब देखने सुनने तरस गए हैं। अब दो महीनें हो गए । उसके जन्म के बाद हम एक कैद खानें से मुक्त हुये थे ।

पापा के साथ स्कूटी पर बैठ कर बजरिया घूमती थी , अस्पताल जाती थी , महीनें का किरानें का सामान लेनेँ जाती थी। उसे अचानक फिट्स आते थे , स्वास्थ्य की दृष्टि से 6 साल से वह बहुत परेशान थी। छत से नीचे गिरने से उसको शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों नें घेर रखा था । स्वयं कुछ नहीं बता पाती थी, हावभाव एवं लक्षणों के आधार पर उसकी दिनचर्या चलती थी ,  पर वो हमेशा खुश रहती थी , मीठी मीठी बातें सबसे करती थी । सभी उसे स्नेह एवं प्यार करते थे । 

सोचा है उसके नाम से एक सोसायटी चलाई जाये..अभी उसका नाम

सारिका सिंह हेल्थ एडं मेडीकल केयर सोसायटी रखनें का विचार किया है। जो सहयोग देंगे वह लेंगे, देश में मेडीकल जागरूकता का अभियान चलाया करेंगे। ईश्वर हमें इस कार्य में सफलता प्रदान करे।
- अरविन्द सिसौदिया 9414180151


बेटी सारिका सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करनें वालों में -

टेलीफोन पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महारानी वसुंधरा राजे, लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम जी बिरला एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय सतीश जी पूनिया , राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार में मंत्री रहीं ममता शर्मा एवं भाजपा के जिला प्रभारी, प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल आदि ने बातचीत कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पत्र द्वारा लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम जी बिरला एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय सतीश जी पूनिया  एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल जी , शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी तथा अनंतचतुर्दसी आयोजन समिति सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं नें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

प्रत्यक्षरूप से  भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राजस्थान सरकार में मंत्री  डॉ अरुण जी चतुर्वेदी, कोटा रियासत की महारानी एवं विधायक लाडपुरा श्रीमति कल्पनादेवी ,  प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मदन दिलावर,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हेमराज जी मीना,  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक चन्द्रकान्ता जी मेघवाल, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव भवानी सिंह जीराजावत, पूर्व विधायक प्रह्लाद जी गुंजल,कोटा दक्षिण विधायक  एवं बारां जिला प्रभारी  संदीप जी शर्मा, झालावाड़ प्रभारी छगन जी माहुर, चित्तौड़गढ़ प्रभारी हेमंत कृष्ण जी विजयवर्गीय, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार जी सोनी एवं जिला अध्यक्ष मुकुट जी नागर आदि नें श्रद्धाजंलि अर्पित की ।

डॉ गोपालसिंह भाटी एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक भजन भगवानी

प्रधान सांगोद जयवीर सिंह जी अमृत कुआ, पूर्व उप महापौर सुनीता व्यास, नेता प्रतिपक्ष बूंदी मुकेश माधवानी, नेता प्रतिपक्ष बृजमोहन सेन, प्रधान प्रखर कौशल,उप प्रधान महेंद्र शर्मा ( सुल्तानपुर प्रधान के सुसर ) , रघुराज सिंह सोलंकी ।

अरविन्द कौशल,अतुल कौशल, गणपतलाल शर्मा,विमल जैन, रमेश शर्मा चाचा, सत्यनारायण सत्तू,लव शर्मा,पुरुषोत्तम दाधीच,मुकेश विजय,चन्द्रशेखर नरवाल,  सन्तोष बैरवा,देवू राही, सीमा भारद्वाज, सियाराम वैष्णव,तनुजा खन्ना, रेखा खेलवाल, राधारानी श्रीवास्तव, कुलदीप कौर जांगिड़, अमित शर्मा,राकेश सफ़ेला, हरिहर गौतम, श्री जी होटल हरिचरण सारस्वत, रॉकलैंड होटल , नितिन मालव, इरसाद, दिग्विजय सिंह, ताज मोहमद के पाटन,

भाई विश्वजीत सिंह, सत्यजीत सिंह, प्रशान्त सिंह,सिद्धार्थ सिंह, वसुंधरा , विजयसिंह राघोगढ़ ,भारत सिंह व हरी सिंह राघोगढ़ परिवार, महावीर सिंह हाडा कराड़िया, शेलेन्द्र सिंह सोनगरा सुशीला हरनावदा शाहजी ,

सुसराल पक्ष से करण सिंह , जगमोहन सिंह,  कल्याण सिंह हाड़ा कुन्हाड़ी, वीरू, ब्रजराज सिंह पप्पू, जतिन, भूपेंद्र सिंह हाडा, अजीत सिंह सोलंकी कैथूनीपोल, कल्याण सिंह सुशीला शिवपुरा , नंद सिंह खण्ड गावड़ी, जसवंत सिंह जादौन , प्रेम सिंह जादौन ,

नरेंद्र सिंह जादौन गार्ड साहब, अजित सिंह नरुका, नागदा वाले गार्ड साहब,

अरविन्द जौहरी, शालीन गुप्ता, श्याम गौड़, सुरेश जैन, निखिल शर्मा,निखिल अग्रवाल आई टी, पुरुषोत्तम दाधीच, परसराम शर्मा, गुरमीत रंधावा, अनिल शर्मा नयापुरा,

नेता खण्डेलवाल, ललित शर्मा, प्रताप सिंह तोमर,हेमन्त शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा चंदू,राजेन्द्र जैन, पर्यावरणविद ब्रजेश विजयवर्गीय,

देवेंद्र सिंह सिसोदिया मुर्गिफार्म, भारतेंद्र सिंह सिसोदिया अटरू

बेटी सारिका सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला महामंत्री मुकेश विजय,जिला मंत्री हरिहर गौतम  एवं सीमा भारद्वाज, भाजपा सोसल मीडिया प्रदेश सह संयोजक रजनीश राणा , रवि चौधरी, दीपक खिंची, शिव गौतम सहित भाजपा कार्यकर्तागण 



 




टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं