वोट की राजनीति के लिए राष्ट्रघाती पाखंड ठीक नही .
वोट बैंक की राजनीति के लिए , हिन्दुओं पर कीचड़ उछालो, सेना पर कीचड़ उछालो, पुलिस पर कीचड़ उछालो - अरविन्द सीसोदिया अब सी बी आई के हाथ गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ बड रहे हैं,बिहार चुनाव आते आते गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री अमित शाह को गिरिफ्तर कर लिया और उत्तर प्रदेश के चुनाव आते आते यह हाथ गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी को भी फंसा कर त्याग पत्र दे ने के लिए विवश करने के षड्यंत्र क़ी और बड़ रहे हैं . यह खेल कांग्रेस के उन्ही खेलों में से है, जो पहले से वोट बैंक की राजनीति और सरकार को बचाए रखने के लिए विपक्ष में फुट डालो राज करो अभियान के तहत हो रही है . राजनीति में सब जायज है में इस बात का पक्ष धर नहीं हूँ , राजनीति में वह चीज जो देश हित के विरुद्ध हो , जो समाज हित क़ी विरुद्ध हो और जो सामान्य सामाजिक गतिविधियों के विरूद्ध हो उनका प्रोत्साह...