चोगुनी महंगाई-गैर कांग्रेसी दलों को भगवान सदबुद्दी दे

छूट भैय्या दल जनहित से  गद्दरी ना करें .
- अरविन्द सिसोदिया
भारतीय राजनीती में फूट का बड़ा बोलबाला रहा हे , आज से नही कई सदियों से यह चल रहा हे , इसी का खामियाजा जनता को उठाना पड़ता हे . पश्चिम सीमा से हमलावर  आये तब भी हम फूटग्रस्त  रहे , समुद्र के रास्ते अंग्रेज आये तब भी हम अलग अलग   रहे , आजादी के आन्दोलन में भी सत्याग्रही  और क्रन्तिकारी  अलग  अलग थे , मुस्लिम लीग ने देश का विभाजन  ही करा डाला  . कुल मिला कर फूट में लुट हुई .
आजादी के बाद भी दलों का अलग अलग राग़ ही जन शोसक कांग्रेस को मनमानी से रोक नही पाया . अमरीकी हितों के लिए परमाणु बिल आया विपक्ष बंटा रहा , बिल पास हो गया . महंगाई के विरूद्ध कटोती   प्रस्ताव के कारण सरकार संकट में थी , जो दल बाहर बंद करवा  रहे थे वे ही अन्दर  सरकार को बचा रहे थे . सवाल फिर यही हे कि छूट भैय्या दलों का यह समूह तो आय से अधिक संपत्ति  बटोरने के कारण ही खुद फंसा हुआ हे . सरकार सी बी आई को ईशारा करेगी , ये फिर से सरकार के फायदे के लिए दुम हिलाने लगेंगे .
कमुनिस्ट देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हें , वे हुल्लड़ भा ज पा  ,  विरोध का मचाते हें और फायदा कांग्रेस को पहुचाते हें, भारतीय  कमुनिस्ट पार्टी आपातकाल में भी कांग्रेस कि इमरजेंसी का साथ दे रही थी . अभी भारत बद हे ५ जुलाई को लालू पासवान अलग हे , बद कि घोषणा भी राजग और गैर  राजग विपक्षी  दलों ने अलग अलग कि हे .   कुल मिला कर बात यह हे कि महंगाई जैसे जनता के मुद्दे को भी बेकार से अहमों में तोला जा रहा हे , ये अहम धारी जानते के शुभ चिन्तक नही हे बल्कि शत्रु हें ,इन्ही कि गलत चालचलन  का फायदा कांग्रेस उठा कर दिन दूनी और रात चोगुनी महंगाई बड़ा रही हे . गैर  कांग्रेसी दलों को भगवान  सदबुद्दी दे . 
- राधा कृष्ण मन्दिर रोड , डडवाडा , कोटा २, राजस्थान
ई- मेल - sisodiaarvind0@gmail.com  

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta