बढई का बेटा सैम पित्रौदा : कांग्रेसियों तुमने कभी अपने पूर्वजों की जात बिरादरी क्यों नहीं बताई.....


वोट.......वोट.......वोट.........
वोट की खातिर सैम पित्रोदा अपनी जात बताते फिर रहे हैं, उनकी जात को कांग्रेस के विफल युवराज राहुलजी भी बताते नहीं थकते...वाह कांग्रेसियों तुमने कभी अपने पूर्वजों की जात बिरादरी क्यों नहीं बताई.....उसे भी तो याद करो............!!!! ....इंदिरा गांधी , फिरोज गांधी , राजीव गांधी , सोनिया गांधी , राहुल गांधी.... आदि की भी जाती बता दे ते तो अच्छा होता ......
तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गौत्र बतला कर।
पाते हैं,जग से प्रशस्ति अपना करतब दिखला के ।।
- राष्ट्रकवि रामधारीसिंह दिनकर
-----------------------------
बढई का बेटा होने पर गर्व: सैम पित्रौदा
Tuesday, January 31, 2012 
http://zeenews.india.com
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा उन्हें ‘बढई का बेटा’ बताए जाने संबंधी टिप्पणी के संदर्भ में ज्ञान आयोग के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने मंगलवार ३१ -०१- २०१२  को यहां कहा कि उन्हें अपनी पहचान पर गर्व है। 
पित्रोदा ने कहा, मैं एक बढई का बेटा हूं और मुझे इसका गर्व है। राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा में जो कहा वह तथ्य है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब वे इतना आगे बढ़ सकते है तो अन्य बढईयों के बेटों के पास भी आगे बढने के लिए पर्याप्त अवसर है खासकर यह देखते हुए कि भारत आठ से दस प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है। 
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि वह जाति व्यवस्था में स्वयं को फिट करना चाहते हैं और पिछडे वर्ग के नेता के रुप में प्रोजेक्ट किए जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कानपुर देहात में एक चुनावी जनसभा में पित्रौदा की उपलब्धि और योग्यता का उल्लेख के साथ उनका परिचय बताते हुए कहा था कि वे बढई के बेटे है। (एजेंसी)

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

गणपति गजानंद भगवान ganpti gjanand bhagvan

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God exists and He is everything - Arvind Sisodia

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे