नरेंद्र मोदी : गुजरात हाई कोर्ट ने दी राहत


स्वेच्छिक संगठनों के नाम पर देश की व्यवस्था के ऊपर अपने आपको NGO  थोपते रहते हैं ... जरुरत है इन ,एन जी ओ के पीछे कौन है यह सामने आये ....!!!!! विदेशी पैसों से चलने वाले बहुतायत एन जी ओ देश के हर अच्छे काम में रोड़ा खड़ा करते हैं ...येशी ही कोशिस इस मामले को उच्च न्यायालय में ले जानें वालों ने की थी .....
============================================
नरेंद्र मोदी को गुजरात हाई कोर्ट ने दी राहत
Source: bhaskar network   |   Last Updated 20:35(01/02/12)
http://news.google.co.in/news/story
अहमदाबाद।गुजरात हाई कोर्ट ने बुधवार को नरेंद्र मोदी को नानावटी आयोग के सामने पेश करने के लिए दायर याचिका खारिज कर दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को गोधरा जांच आयोग में तलब किए जाने की मांग की गई थी। न्यायाधीश अकील कुरैशी एवं सोनियाबहन गोकाणी की पीठ ने इस मामले पर यह फैसला सुनाया है।
क्या है मामला:
नानावटी आयोग के समक्ष मुख्यमंत्री के कूट परीक्षण की मांग के साथ स्वैच्छिक संगठन जनसंघर्ष मंच ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आवेदक की दलील थी कि दंगों के सिलसिले में वह अभी तक आयोग के समक्ष करीब 80 लोगों का कूट परीक्षण कर चुका है। सरकार ने कोई विरोध नहीं किया। अब जब केस महत्वपूर्ण दौर में है। ऐसे में आयोग के समक्ष कूट परीक्षण के लिए मुख्यमंत्री को समन भेज कर तलब करना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

गणपति गजानंद भगवान ganpti gjanand bhagvan

God exists and He is everything - Arvind Sisodia

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे