संदेश

अप्रैल, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

चित्र
Om G Bhai Sab मित्रों आज शिवाजी जयंती है। 1303 इ. में मेवाड़ से महाराणा हम्मीर के चचेरे भाई सज्जन सिह कोल्हापुर चले गए थे। इन्ही की 18 व़ी पीढ़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज पैदा हुए थे। ये सिसोदिया थे। सिसोदिया राजपूत वंश के कुलनायक महाराणा प्रताप के वंशज छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती है ... शूरवीरता के साक्षात अवतार लोकराज के पुरोधा छत्रपति शिवाजी महाराज के इस जन्मोत्सव पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें ----------------------- राज्याभिषेक सन् १६७४ तक शिवाजी ने उन सारे प्रदेशों पर अधिकार कर लिया था जो पुरन्दर की संधि के अन्तर्गत उन्हें मुगलों को देने पड़े थे। पश्चिमी महारष्ट्र में स्वतंत्र हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के बाद शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक करना चाहा, परन्तु ब्राहमणों ने उनका घोर विरोध किया। शिवाजी के निजी सचीव बालाजी आव जी ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और उन्होंने ने काशी में गंगाभ नमक ब्राहमण के पास तीन दूतो को भेजा, किन्तु गंगा ने प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योकि शिवाजी क्षत्रिय नहीं थे ,  उसने कहा की क्षत्रियता का प्रमाण लाओ तभी वह राज्याभ...

कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके

चित्र
माता का भजन - १ कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके चली आना मैया जी चली आना तुम कन्या रूप में आना, तुम दुर्गा रूप में आना सिंह साथ लेके, त्रिशूल हाथ लेके, चली आना मैया जी चली आना ................ तुम काली रूप में आना, तुम तारा रूप में आना खप्पर हाथ लेके, शांति साथ लेके, चली आना मैया जी चली आना ................ तुम लक्ष्मी रूप में आना, तुम माया रूप में आना उल्लू साथ लेके, दौलत हाथ लेके, चली आना मैया जी चली आना ................ तुम शीतला रूप में नाना, तुम ठन्डे रूप में आना झाड़ू हाथ लेके, गदहा साथ लेके, चली आना मैया जी चली आना ................ तुम सरस्वती रूप में आना, तुम विध्या रूप में आना हंस साथ लेके, वीणा हाथ लेके, चली आना मैया जी चली आना ...............

राधिका गोरी से, बृज की छोरी से, मैया करा दे मेरा व्याह..

चित्र
राधिका गोरी से बृज की छोरी से मैया करा दे मेरा व्याह जो नहीं व्याह करावे तेरी गैया नहीं चरावु आज के बाद मोरी मैया तेरी देहली पर न आवु आएगा रे - २  मजा रे मजा अब जीत हार का राधिका गोरी से बृज............ चन्दन की चौकी पर मैया तुझे बैठाऊ अपनी राधिका से मै चरण तोरे दबवाऊ भोजन बनवाऊंगा -२  मै छत्तीस प्रकार के राधिका गोरी से बृज............ छोटी सी दुलहनिया जब आँगन में डोलेगी तेरे सामने मैया वो घुंघट न खोलेगी दाऊ से जा कहो -२  वो बैठेगे द्वार पे राधिका गोरी से बृज............ सुन कर बातें लल्ला की मैया बैठी मुस्कराए लेकर बलैया मैया, हिवडे से अपने लगाये नजर कहीं न लगे - २ न लगे मेरे लाल को राधिका गोरी से बृज............ ------------------ कृष्णा कन्हैया का भजन - १ वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया, सबकी आँखों का तारा मन ही मन क्यों जले राधिका, मोहन तो है सबका प्यारा यमुना तट पर नन्द का लाला, जब जब रास रचाए रे तन मन डोले कान्हा ऐसी, बंसी मधुर बजाए रे सुध-बुध खोये कड़ी गोपिया, जाने कैसा जादू डारा वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया.................. रंग स...

अशोक गहलोत , मुख्य मंत्री , राजस्थान : मुख्यमंत्री जी से संपर्क करें

चित्र
अशोक गहलोत , मुख्य मंत्री , राजस्थान  मुख्यमंत्री जी से संपर्क करें निवास 8, सिविल लाईन्स, जयपुर-302006 राजस्थान, भारत फोन : +91(141)2228712   : +91(141)2228713 फैक्स : +91(141)2228705 ई-मेल : cmrajasthan@nic.in कार्यालय मुख्यमंत्री खण्ड, शासन सचिवालय, जयपुर-302005 राजस्थान, भारत फोन : +91(141)2227656   : +91(141)2227716 फैक्स : +91(141)2227687 ई-मेल : cmraj@rajasthan.gov.in : cmrajasthan@nic.in  ============== मुख्यमंत्री खण्ड, शासन सचिवालय, जयपुर 302005 (राज.) भारत फोन : +91(141)2227656   : +91(141)2227716 फैक्स : +91(141)2227687 ई-मेल : cmraj@rajasthan.gov.in : cmrajasthan@nic.in फोटो दीर्घा   नाम फोन न. फैक्स न. श्री श्रीमत् पाण्‍डेय प्रमुख सचिव shreemat.pandey@nic.in +91(141)2227308 +91(141)2227306 श्री रजत कुमार मिश्र सचिव secy-cm-rj@nic.in scm@rajasthan.gov.in +91(141)2227589 +91(141)2227591 श्री शारदा प्रताप सिंह उप सचिव dssp-cm-rj@nic.in +91(141)2227046 +91(141)2227216 श्री मोहम्‍मद यासीन प्रेस ...

Truth Is God : M. K. Gandhi

चित्र
Gandhi's Views On Truth Truth Is God God Is THERE IS an indefinable mysterious Power that pervades everything. I feel it, though I do not see it. It is this unseen Power which makes itself felt and yet defies all proof, because it is so unlike all that I perceive through my senses. It transcends the senses. But it is possible to reason out the existence of God to a limited extent. I do dimly perceive that whilst everything around me is ever changing, ever-dying, there is underlying all that change a Living Power that is changeless, that holds all together, that creates, dissolves, and re-creates. That informing Power or Spirit is God. And since nothing else I see merely through the senses can or will persist, He alone is. And is this Power benevolent or malevolent? I see it as purely benevolent. For I can see, that in the midst of death life persists, in the midst of untruth truth persists, in the midst of darkness light persists. Hence I gather that God is Life, Truth, L...

आज जंग की घडी की तुम गुहार दो

चित्र
आरम्भ है प्रचंड बोल मस्तकों के झुण्ड, आज जंग की घडी की तुम गुहार दो, आन बान शान या की जान का हो दान आज इक धनुष के बाण पे उतार दो, मन करे सो प्राण दे,जो मन करे सो प्राण ले, वही तो एक सर्वशक्तिमान है , विश्व की पुकार है यह भागवत का सार है, की युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है कौरवो की भीड़ हो या,  पांडवो का नीड़ हो , जो लड़ सका है वोही तो महान है  जीत की हवास नहीं, किसी पे कोई वश नहीं ,क्या जिंदिगी है ठोकरों पे मार दो  मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यूँ डरे, जा के आसमान में दहाड़ दो , आज जंग की घडी की तुम गुहार दो , आन बान शान या की जान का हो दान  आज इक धनुष के बाण पे उतार दो, वो दया का भाव या की शौर्य का चुनाव  या की हार का वो घांव तुम यह सोच लो, या की पुरे भाल पर जला रहे विजय का लाल,  लाल यह गुलाल तुम सोच लो,  रंग केसरी हो या मृदंग केसरी हो  या की केसरी हो ताल तुम यह सोच लो , जिस कवी की कल्पना में जिंदगी हो प्रेम गीत  उस कवी को आज तुम नकार दो , भिगती मसो में आज, फूलती रगों में आज  जो आ...

‘डर्टी पिक्चर’ : डर्टी ..डर्टी ...

चित्र
- अरविन्द सिसोदिया  अगर देश में कोई जिम्मेवार सरकार होती तो फिल्म उद्योग पोर्नोग्राफी  में न बदलता , महेश भट्ट जैसे कामुक लोगों को आम नागरिकों की भावनाओं से खेलनें का अवसर नहीं मिलाता , सन्नी लिओन को भारत की नागरिकता नहीं मिलती ..! मगर जो केंद्र सरकार का मुखिया दल है वाही जिस्म -१, जिस्म -२ और जिस्म -३ में मसगुल हो तो , उनसे अपेच्छ भी क्या हो सकती है..भला हो उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने ‘डर्टी पिक्चर’ को टीवी पर प्रदर्शित करने पर , 56 आपत्तिजनक सीन व संवाद हटा दिए हैं। इसका मतलब यही हुआ की फिल्म अश्लील ,  द्विअर्थी अभद्र भाषा के साथ साथ असामाजिक है .... 56 आपत्तिजनक सीन व डायलॉग काटने के बाद दिखाई जाएगी यह फिल्म Bhaskar News Network   21/04/२०१२ http://www.bhaskar.com/article नागपुर. विद्या बालन की ‘डर्टी पिक्चर’ को टीवी पर प्रदर्शित करने पर अंतरिम रोक लगाने से उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति भूषण धर्माधिकारी व अशोक भंगाले की संयुक्तपीठ ने याचिका को अंतिम सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया ह...

हाईकोर्ट की रोक के बावजूद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की कथित अश्‍लील सीडी सार्वजनिक हो गई है

चित्र
समाचार आ रहा है कि  हाई कोर्ट की रोक के बावजूद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की कथित अश्‍लील सीडी सार्वजनिक हो गई है।  रोक  के  कोर्ट की   बावजूद 'अश्लील सीडी' फेसबुक पर जारी dainikbhaskar.com 20/04/२०१२ http://www.bhaskar.com नई दिल्ली.  नई दिल्ली. दिल्‍ली हाई कोर्ट की रोक के बावजूद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की कथित अश्‍लील सीडी सार्वजनिक हो गई है। यह सीडी यूट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए आम कर दी गई है। जिस फेसबुक अकाउंट से वीडियो अपलोड किया गया है, वह 19 अप्रैल को ही बनाया गया है। फिर उसी गूगल अकाउंट से फेसबुक पेज बनाकर फेसबुक के जरिए यह वीडियो वायरल किया जा रहा है। पेज 'सिंघवी वीडियो' नाम से बनाया गया है। सिंघवी कह चुके हैं कि उनकी ऐसी कोई सीडी नहीं है। उनका आरोप है कि सीडी के साथ किसी ने छेड़छाड़ किया है। लेकिन फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करने वाले ने दावा किया है कि यह सिंघवी की ही सीडी है। वीडियो अपलोड करने वाले को पता है कि यह वीडियो ब्लॉक किया जा सकता है...

रामसेतु राष्ट्रीय धरोहर मुद्दा : कांग्रेस नेतृत्व सरकार की विहिप ने आलोचना की

चित्र
- अरविन्द सिसोदिया समझा में नहीं आता यह कांग्रेस नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह जी की केंद्र सरकार हिन्दू विरोधी है या वह भारत की सरकार है भी  या ..........? यदि इस देश में सबसे पुरातन धर्म स्थल हे और उसकी पूज्यनीयता  है तो वह है , रामसेतु जहाँ भगवान राम ने भगवान शिव की पूजा की थी ..जिसका वैज्ञानिक पक्ष यह कहता है की यह विश्व की अद्भुत  संरचना है..आप उसे ही राष्ट्रिय धरोहर घोषित नहीं करें तो क्या  पाकिस्तान को राष्ट्रिय धरोहर घोषित करोगे..? कुछ लज्जा भी बची है या उसे भी .............. रामसेतु पर सरकार की विहिप ने की आलोचना नई दिल्ली, एजेंसी First Published:20-04-12 रामसेतु  को राष्ट्रीय धरोहर घोषित  किए जाने के पक्ष में केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में अपना जवाब दाखिल न किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की आलोचना की। विहिप ने सरकार के इस रुख को हिंदू विरोधी कदम करार दिया है। विहिप दिल्ली के महामंत्री सत्येंद्र मोहन ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के इस रुख को हिंदू विरोधी क...

महात्मा गांघी के खून तक को नीलम : बिट्रिश नैतिकता की पोल खुल गई

बिट्रिश नैतिकता की पोल खुल गई ,धन के लिए उन्होंने महात्मा गांघी के खून तक को नीलम कर दिया , ये नंगे भूखे लोग दुनिया को लूटते तो रहे , जब हर रफ से हर के घर बैठ गए तो भी नंगेपन से बाज नहीं आये...यही है इनकी असलियत ................. और ........... भारत सरकार का निक्काम्मापन वह सारा तमाशा देखती रही ....क्या बापू ने यही सब देखने के लिए भारत को स्वतंत्र करवाया था.... --------- बापू के खून से सनी घास 10,000 पाउंड में नीलाम लंदन, एजेंसी First Published:17-04-12 साल 1948 में जिस जगह महात्मा गांधी की हत्या हुई थी वहां की खून से सनी घास और मिट्टी मंगलवार को 10,000 पाउंड में यहां नीलाम की गई। बापू से जुड़ी जिन चीजों को आज नीलाम किया गया उनमें उनका गोल चश्मा भी शामिल था। नीलामी से पहले चश्मे को जितनी कीमत मिलने का अंदाजा लगाया गया था वह इससे दोगुनी कीमत पर बेचा गया। चश्मे की नीलामी 34,000 पाउंड में हुई जबकि बापू के चरखे को 26,000 पाउंड की कीमत मयस्सर हुई। नीलामी घर मुलॉक्स ने इस महीने की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि वह गांधी से जुड़ी चीजों की नीलामी करने जा रहा है। मुलॉक्स ...

.भारत में अश्लीलता : 'हेट स्टोरी' के हॉट पोस्टर्स न दिखाएं: हाईकोर्ट

चित्र
केंद्र  सरकार  के निकम्मेपन के कारण.भारत में अश्लीलता का इस  तरह खुला प्रदर्शन   हो रहा जैसे यह भगवान की कोई पवित्र मूर्तियाँ हों..सरकार को समाज हित में कठोर  कदम उठाने  चाहिए थे मगर वह तो सन्नी लिओन को नागरिकता देने में ज्यादा व्यस्त  रही..यह सरकार की विकृत  मनोविकृति  का उदाहरण  है...कोलकाता उच्च न्यायालय ने स्वागत योग्य निरणय दिया हे ... -------- 'हेट स्टोरी' के हॉट पोस्टर्स न दिखाएं: हाईकोर्ट 18 Apr 2012 कोलकाता ।। कोलकाता उच्च न्यायालय ने इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली हिन्दी फिल्म ' हेट स्टोरी ' के वितरकों को आज निर्देश दिया कि वे फिल्म के प्रचार के लिए उत्तेजक पोस्टरों का प्रदर्शन नहीं करें। जस्टिस दीपांकर दत्त ने पश्चिम बंगाल सरकार के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसमें वितरकों को ऐक्ट्रेस पाउली दाम को उत्तेजक मुद्राओं में दिखाने वाले पोस्टर प्रदर्शित नहीं करने का निर्देश दिया गया था। अदालत ने वितरक और राज्य सरकार से कहा कि वे अपने दावों के समर्थन में हलफनामे पेश करें। वि...

अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के 12 बॉडीगार्ड सेक्‍स स्‍कैंडल में फंसे

चित्र
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के 12 बॉडीगार्ड  सेक्‍स स्‍कैंडल में फंसे 15/04/2012 वॉशिंगटन. दक्षिण अमेरिकी देश कोलं‍बिया में चल रहे अमेरिकी देशों के शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के 12 एजेंटों को कथित तौर पर वेश्‍यायों के साथ रंगरंलियां मनाने आरोप के कारण हटा दिया गया है। यह घटना शुक्रवार को ओबामा के कार्टाजेना में पहुंचने से पहले प्रकाश में आई। 'न्यूयार्क टाइम्स' के  अनुसार 'सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एडविन एम. डॉनोवेन ने स्वीकार किया कि दुराचार के आरोपों के कारण कुछ एजेंटों को वापस बुलाया गया है और इसलिए उनकी जगह दूसरे कर्मियों को तैनात किया जायेगा हालांकि उन्होंने यौनकर्मियों के साथ संबंध की खबर पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। अखबार ने कहा है कि कोलंबिया के खास इलाकों में वेश्यावृत्ति वैध है। फेडरल लॉ के एक अधिकारी जॉन एडलर ने 'वाशिंगटन पोस्ट' से कहा कि यह आरोप कम से कम एक एजेंट के कार्टाजेना में वेश्यावृत्ति में शामिल होने से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि पूरी इकाई को जांच के लिए बुलाया गया है। -----...

BJP : भाजपा

चित्र
भाजपा के लिए मेरे ब्लॉग पर कुछ लिक  http://arvindsisodiakota.blogspot.in/2012/02/blog-post_1111.html स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा : हिन्दुत्व का महानायक केशव http://arvindsisodiakota.blogspot.in/2012/01/blog-post_31.html राष्ट्रवाद के महानायक ‘ पूज्य श्री गुरूजी ’ http://arvindsisodiakota.blogspot.in/2012/04/6.html शून्य से शिखर तक : भाजपा   http://arvindsisodiakota.blogspot.in/2011/02/pandit-deendayal-upadhyaya-rashtra.html Pandit Deendayal Upadhyaya : ' A Rashtra Dharmaa' http://arvindsisodiakota.blogspot.in/2012/04/bjp-history-its-birth-and-early-growth.html BJP HISTORY : It’s Birth and Early Growth http://arvindsisodiakota.blogspot.in/2012/03/bjp-time-line-chronology.html BJP : Time-Line (Chronology) http://arvindsisodiakota.blogspot.in/2011/02/blog-post_5610.html दीनदयाल उपाध्याय , एक रहस्यमय राजनैतिक हत्या http://arvindsisodiakota.blogspot.in/2011/12/atal-bihari-vajpayee-ex-prime-minister.h...

प्रभु से प्रार्थना : रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे

चित्र
प्रभु से प्रार्थना :  रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे  मिलता है सच्चा सुख केवल, भगवन तुम्हारे चरणों मे.. यह विनती है पल पल छिन छिन, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे.. मिलता है सच्चा सुख केवल............. जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरी याद सुबह और शाम रहे.. बस काम यह आठो याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे.. मिलता है सच्चा सुख केवल............. चाहे संकट ने मुझे घेरा है, चाहे चारो और अँधेरा हो.. पर चित्त न डगमग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे.. मिलता है सच्चा सुख केवल............. चाहे अग्नि मे भी जलना हो, चाहे कांटो पर ही चलना हो.. चाहे छोड़ के देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे.. मिलता है सच्चा सुख केवल............. चाहे ग्रेह्स्थ का फर्ज निभाना हो, चाहे घर - घर अलख जगाना हो.. चाहे दुश्मन सारा जमाना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे.. मिलता है सच्चा सुख केवल............. चाहे बीच भवर मे नैया हो, चाहे कोई ना उसका खिवैया हो.. भवसागर पार उतरने को, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे.. मिलता है सच्चा सुख केवल............. चाहे बैरी सब संसार...

वैशाखी : विशेष गौरव : जलियांवाला बाग नरसंहार : शहीद ए आजम उधम सिंह

चित्र
गुरु गोविंद सिंह जी, वैशाखी दिवस को विशेष गौरव देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने ने 1699 ई. को वैशाखी पर श्री आनंदपुर साहिब में विशेष समागम किया। इसमें देश भर की संगत ने आकर इस ऐतिहासिक अवसर पर अपना सहयोग दिया। गुरु गोविंद सिंह जी ने इस मौके पर संगत को ललकार कर कहा- 'देश को ग़ुलामी से आज़ाद करने के लिए मुझे एक शीश चाहिए। गुरु साहिब की ललकार को सुनकर पांच वीरों 'दया सिंह खत्री, धर्म सिंह जट, मोहकम सिंह छीवां, साहिब सिंह और हिम्मत सिंह' ने अपने अपने शीश गुरु गोविंद सिंह जी को भेंट किए। ये पांचो सिंह गुरु साहिब के 'पंच प्यारे' कहलाए। गुरु साहिब ने सबसे पहले इन्हें अमृत पान करवाया और फिर उनसे खुद अमृत पान किया। इस प्रकार 1699 की वैशाखी को 'खालसा पंथ' का जन्म हुआ, जिसने संघर्ष करके उत्तर भारत में मुग़ल साम्राज्य को समाप्त कर दिया। हर साल वैशाखी के उत्सव पर 'खालसा पंथ' का जन्म दिवस मनाया जाता है। ---- जब डायर ने किया दो हजार हिन्दुस्तानियों का कत्ल. .. सरकारी आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 379 बताई गई, जबकि पंडित मदन मोहन मालवीय के अनुसा...