मुंबई में रेव पार्टी पर छापा : आईपीएल के 2 खिलाड़ी भी

रेव पार्टी पर छापा

मुंबई में रेव पार्टी पर छापा, 100 लोग गिरफ्तारआजतक ब्‍यूरो मुंबई,  20 मई 2012

मुंबई में रेव पार्टी के दौरान छापा मारकर पुलिस ने करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में आईपीएल के 2 खिलाड़ी भी शामिल हैं.मुंबई में पुलिस ने एक होटल में रेव पार्टी के दौरान छापेमारी की. रेव पार्टी जुहू इलाके के होटल ऑकवुड में चल रही थी. पुलिस ने मौके पर मौजूद 38 लड़कियां और 58 लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिसमें ज्यादा विदेशी मूल के हैं.पुलिस ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद की है, जिसमें 100 ग्राम से ज्यादा कोकीन बरामद हुई है. डिजाइनर हिप्पी ग्रुप ने इस रेव पार्टी का आयोजन किया था. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की हैं. मुंबई पुलिस औऱ इन्‍फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने मिलकर छापेमारी की.



++++++++++++++

रेव पार्टी में शामिल रईसजादे रिहा

मयांक भागवत, स्‍टार न्‍यूज़ संवाददाता
Monday, 27 June 2011
मुंबई: मुंबई के पास कर्जत में चल रही रेव पार्टी यानी नशे की पार्टी के दौरान रविवार रात रायगढ़ पुलिस ने छापा मारकर 60 लड़कियों समेत 307 लोगों को हिरासत में ले लिया. हलांकि इन सभी को छोड़ दिया गया है.
बड़ी बात यह है कि इस पार्टी में एंटी नारकोटिक्स सेल का एक इंस्पेक्टर भी शामिल बताया जा रहा है.
दिनदहाड़े रेव पार्टी चलने की खबर मिलने के बाद कर्जत के माउंट व्यू रिसॉर्ट में पुलिस की सात टीमें दबिश देने पहुंची. देर रात को मारे गए छापे में कुल 307 लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन इन्हें पुलिस ने सैंपल लेने के बाद छोड़ दिया है. 10 ड्रग सप्लायर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
पार्टी में शामिल ज्यादातर नौजवान नशे में धुत थे. सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों और बिजनेस टाइकून के बच्‍चे इस पार्टी का हिस्‍सा थे. इनमें से एक नाम अभिनेता विनोद खन्‍ना के बेटे साक्षी खन्‍ना का है. मेडिकल जाचं के बाद उन्‍हें छोड़ दिया गया.छापेमारी के दौरान पुलिस ने नशे का भारी सामान भी जब्‍त किया. पुलिस ने घटनास्‍थल से दो किलोग्राम गांजा, 57 ग्राम चरस, 43 मिलीग्राम कोकीन, नशीली दवाइयां और तीन लाख रुपये कैश बरामद किए हैं.सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस रेव पार्टी में मुंबई पुलिस की एंटी नॉरकोटिक्स सेल के एक इंस्पेक्टर अनिल जाधव के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि इसी इंस्पेक्टर की देखरेख में नशे का यह खुला खेल हो रहा था. पुलिस ने इस इंस्‍पेक्‍टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
अनिल जाधव के अलावा रेव पार्टी का आयोजक स्नेहलजीत, 2 ड्रग सप्लायर और उनके दो साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं.स्टार न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक इस रेव पार्टी में मुंबई के बेहद हाई प्रोफाइल परिवारों के लड़के-लड़कियां भी शामिल थे. छापे से कुछ देर पहले 100 से ज्यादा पार्टी छोड़ चुके थे.हालांकि पुलिस अधिकारियों ने नॉरकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर अनिल जाधव के बारे में ज्‍यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है. इस पूरे मामले में जाधव की भूमिका के बारे में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.उधर, पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट 15 दिन के भीतर आ जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी