प्रधानमंत्री रहे श्री इन्द्रकुमार गुजराल का आज निधन
प्रधानमंत्री रहे श्री इन्द्रकुमार गुजराल का आज निधन हो गया। वे एक अच्छे राजनेता थे,उन्होने स्वच्छ छवी की राजनीति की हमेशा वकालत की। गुजराल 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। वह देश के 12वें प्रधानमंत्री थे। वह वीपी सिंह और फिर देवगौड़ा सरकार में विदेश मंत्री के पद पर भी रहे थे। गुजराल के दो बेटे हैं जिनमें से एक नरेश गुजराल अकाली दल के नेता और राज्यसभा सांसद हैं। उनके भाई सतीश गुजराल प्रमुख चित्रकार एवं वास्तुविद हैं। उनकी पत्नी शीला का 2011 में निधन हो गया था और वह कवयित्री थीं।