सैमटेल ग्लास लिमिटेड बंद (कलर पिक्चर ट्यूब्स) कोटा, राजस्थान




Published on 27 Nov-2012

कब क्या हुआ

परेशानी: श्रमिकों ने फर्नेश से छेड़छाड़ की शिकायत बोरखेड़ा पुलिस-प्रशासन से की, श्रमिकों का आंदोलन जारी
* 6 नवंबर से ग्लास फैक्ट्री में उत्पादन बंद
* 7 नवंबर को गैस की सप्लाई बंद होने के साथ ही कलर में उत्पाद ठप
* 8 नवंबर को फैक्ट्री की बिजली कटी, फैक्ट्री अंधेरे में डूबी
* 17 नवंबर की रात प्रोप्रिन गैस समाप्त होने से फर्नेश में लगे बर्नर बंद
* 20 नवंबर को डीजल खत्म होने से जनरेटर बंद
:- पीएफ कटा पर जमा नहीं
श्रमिकों का कहना है कि प्रबंधन ने उनका पीएफ काटा, लेकिन भविष्य निधि कार्यालय में जमा नहीं कराया। इसके लिए वे लगातार पीएफ कमिश्नर से संपर्क कर रहे हैं।
:- आज मशाल जुलूस
सेमटेल ग्लास एवं कलर के श्रमिकों को मंगलवार शाम को 6.00 बजे सेमटेल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक क्रांति तिवारी के नेतृत्व में कोटड़ी चौराहे से लेकर एरोड्रम सर्किल, घोड़े वाला बाबा चौराहा होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
=========
सेमटेल फैक्ट्री में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ
भास्कर न्यूज , कोटा
सेमटेल फैक्ट्री में अंधेरे का फायदा उठाने के लिए अब असामाजिक तत्वों की घुसपैठ शुरू हो चुकी है। रविवार की रात को भी कुछ हथियार बंद असामाजिक तत्वों ने फैक्ट्री में फर्नेश से छेड़छाड़ की। श्रमिकों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन पर हमले का प्रयास किया गया। इस मामले की शिकायत सेमटेल ग्लास एवं सेमटेल कलर के श्रमिकों ने सोमवार को बोरखेड़ा पुलिस एवं प्रशासन को दे दी है।
सेमटेल ग्लास वक्र्स समिति के अध्यक्ष मिलन शर्मा एवं कलर वक्र्स समिति के कृष्णदत्त द्विवेदी समेत 100 श्रमिकों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में बताया कि कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में कहा है कि सिक्युरिटी गार्डों ने उन्हें बताया कि कुछ असामाजिक तत्व फैक्ट्री की दीवार कूद कर अंदर घुस गए। उन्होंने फर्नेश से छेड़छाड़ की कोशिश की। इस मामले में श्रमिकों की ओर से एडीएम सिटी, एएसपी, संयुक्त श्रमायुक्त, कारखाना एवं बॉयलर इंस्पेक्टर एवं प्रबंधन को दी। इससे पहले भी 21 नवंबर की रात को इसी तरह का प्रयास हुआ। जिसकी सूचना प्रशासन को दी जा चुकी है। इसके बाद भी प्रबंधन वर्ग से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फैक्ट्री में किसी प्रकार की घटना होती है तो प्रबंधन वर्ग की होगी।
बोरखेड़ा पुलिस के थाना अधिकारी श्रीराम ने बताया कि श्रमिकों की ओर से उन्हें जो शिकायत दी है, उससे उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। यदि अधिकारी निर्देश देंगे तो फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता लगाया जा सकता है। संयुक्त श्रमायुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि इस मामले में श्रमिकों की ओर से उनके पास शिकायत आई है। उधर, मैनेजमेंट की ओर से फैक्ट्री में मौजूद सामानों की एक सूची उन्हें सौंपी गई है।
000000
वीडियोकॉन का सेमटेल शुरू करने से इंकार
भास्कर न्यूज - कोटा
बारां रोड स्थित पिक्चर ट्यूब बनाने वाली सेमटेल की बंद फैक्ट्री को वीडियोकॉन कंपनी ने चलाने से साफ इंकार कर दिया है। यदि खुद सेमटेल के चेयरमैन सतीश कोरा भी चलाना चाहें तो 125 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी।
वीडियोकॉन के सीनियर फाइनेंशियल एडवाइजर संजीव राठी ने भास्कर को बताया कि फैक्ट्री में सबसे महत्वपूर्ण फर्नेश होता है। एक बार फर्नेस ठंडा होने के बाद वह जम जाता है। जमने के बाद उसे किसी भी हालत में काम नहीं लिया जा सकता, बल्कि पूरी भट्टी इसके लिए दुबारा बनानी पड़ती है। जिस पर 70 करोड़ रुपए की लागत आती है। उन्होंने बताया कि प्रबंधन यदि तकनीकी तरीके से बंद करता तो फर्नेस नहीं जमता, तब फिर से चालू करने में इतना खर्चा नहीं आता।उन्होंने बताया कि फैक्ट्री को रनिंग में लाने के लिए तीन महीने का रॉ मेटेरियल एवं अन्य खर्चों के लिए कम से 50 करोड़ रुपए की वर्किंग केपिटल चाहिए।
यानी 125 करोड़ रुपए की व्यवस्था हो तो फैक्ट्री चल सकती है। सेमटेल कंपनी पिक्चर ट्यूब का फनल बनाती है। आगे का पैनल हिन्दुस्तान में एक मात्र वीडियोकॉन कंपनी बनाती है। बिना इसके फनल का कोई उपयोग नहीं है।

वीडियोकॉन का जापान से टाईअप
राठी ने बताया कि सेमटेल और वीडियोकॉन के बीच पिछले दिनों एमओयू समाप्त होने के बाद हमारी कंपनी ने जापान की कंपनी से पिक्चर ट्यूब का फनल मंगाने का टाईअप कर लिया है, इसलिए अब कोटा की सेमटेल को चलाने के लिए न तो फाइनेंस होगा और न किसी कीमत पर चलाया जाएगा। सीनियर फाइनेंशियल एडवाइजर राठी ने बताया कि पुरानी डिजायन की पिक्चर ट्यूब वाली टीवी की भारत के अलावा, थाइलैंड, इंडोनेशिया, चाइना, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, टर्की, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं नेपाल आदि देशों में अभी भी मांग है। अगले पांच साल तो इसका मार्केट है। इसी संभावना को देखते हुए उन्होंने सेमटेल के साथ टाईअप किया था।
-------------------
कलर पिक्चर ट्यूब के आयात पर लगेगा विशेष कर
31 Mar 2009,
http://hindi.economictimes.indiatimes.com
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कलर पिक्चर ट्यूब बनाने वाली सैमटेल और जीसीटी जैसी घरेलू कंपनियों को राहत देने के लिए इंडोनेशिया से आयात की जाने वाली कलर पिक्चर ट्यूब्स पर विशेष कर लगाया है। जानकारों का कहना है कि सरकार के इस कदम से मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को तो राहत मिलेगी, लेकिन उपभोक्ताओं को कलर टेलीविजन खरीदने में पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
कलर टेलीविजन बनाने वाली एलजी और ओनिडा जैसी कंपनियां पिक्चर ट्यूब आयात करती हैं। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के महासचिव सुरेश खन्ना ने बताया, 'कलर पिक्चर ट्यूब्स के आयात पर विशेष प्रकार का कर लगाए जाने के बाद टीवी की कीमतों में तेजी आएगी, क्योंकि टेलीविजन की कुल लागत में पिक्चर ट्यूब की अहम हिस्सेदारी होती है।'
जानकारों का कहना है कि पिक्चर ट्यूब की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी से टेलीविजन की कीमतों पर इसका असर पड़ता है, क्योंकि टेलीविजन की लागत में इसकी हिस्सेदारी 40-45 फीसदी होती है। सुरेश खन्ना ने कहा कि भारतीय कलर पिक्चर ट्यूब इंडस्ट्री की मासिक क्षमता दस लाख से काफी कम है, जबकि टीवी बाजार में हर महीने दस लाख से अधिक टेलीविजन सेट तैयार किए जाते हैं। पिक्चर ट्यूब्स की इस कमी को पूरा करने के लिए पिक्चर ट्यूब का आयात किया जाता है। स्पेशल ड्यूटी को एंटी डंपिंग ड्यूटी भी कहा जाता है और यह एक प्रकार का अतिरिक्त कर है।
जब किसी से किसी उत्पाद का निर्यात सस्ते दामों पर किया जाता है, तो आयातक देश अपने यहां यह विशेष कर लगाता है। इस कर को लगाने का मकसद स्थानीय उत्पादकों के हितों की रक्षा करना और दूसरे मुल्कों से होने वाली डंपिंग को रोकना है। अप्रत्यक्ष कर से जुड़े मामलों को देखने वाली शीर्ष संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम ने कहा कि कलर पिक्चर ट्यूब्स के दूसरे मुल्कों से होने वाले आयात के कारण घरेलू इंडस्ट्री का नुकसान पहुंच रहा है, जिसकी वजह से इसके आयात पर विशेष शुल्क लगाया जा रहा है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ एंटी डंपिंग एंड एलाइड ड्यूटीज की सिफारिशों के बाद ही यह विशेष कर लगाया गया है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सेमकोर ग्लास फैक्ट्री कोटा राजस्थान
रंग पिक्चर ट्यूब घटकों और
सैमटेल कलर लिमिटेड रंग पिक्चर ट्यूब
SAMTEL ग्लास लिमिटेड    
रंग पिक्चर ट्यूब
CPT ग्लास, एविओनिक्स ग्लास,ऑटोमोटिव ग्लास,इलेक्ट्रॉन बंदूकें,विक्षेपन Yokes
-------------
Samtel India Limited, MMD

Samtel Color Limited, Ghaziabad
Teletube Electronics Limited, Ghaziabad
Samtel India Limited, Bhiwadi
Samtel Color Limited, Ghaziabad
Samcor Glass Limited, Kota
Samtel Electron Devices, (EG Div.) Parwanoo
Samtel India Limited, (DY Div.) Parwanoo
----------------
Samtel Color Limited [CPT division]
Incorporated in 1987 Samtel Color Manufactures 14", 20", 21" ( F&FST ) Color Picture Tubes. The unit has two operational lines manufacturing 21" (FST and F&FST ), 20" and 14" Color Picture Tubes for exports as well as the domestic market. The installed capacity at present is 3.3 million tubes per annum.
Samtel Color is the Largest exporter of Color Picture Tubes from India and has been successfully exporting to various countries in Europe & South East Asia.

The company has received safety approvals from UL, CSA, VDE & BSI for it's products.
Towards its commitment of creating a world class quality organization, the company has launched its SIX SIGMA initiatives.

Samtel Color Limited
Factory Village Chhapraula, Bulandshaher Road,
Distt. Gautam Budh Nagar (U.P.)
Phone : (0120)-4674510, 4674512 to 4674518.

 -------------
Samcor Glass Limited
Incorporated in 1987 Samcor is a 50:50 joint venture between Corning Incorporated, USA and Samtel Group to manufacture glass for TV and display tubes. The commercial operations started in 1998 with the commissioning of a USD 70 million B&W glass plant with a capacity of 5.5 million sets of 14" parts per annum. Samsung Corning was the engineering contractor for the facility.

Samcor has a 2-phased strategy to manufacture color glass. In the first phase the existing facility was upgraded to manufacture 4.8 million color funnels per annum with an investment of Rs. 120 Crores.
Simultaneous manufacture of B&W glass will continue for 4 to 6 months every year till economically viable. In the second phase, Samcor will invest approximately Rs. 450 Crores to manufacture panels for Color TV picture tubes. On completion of all phases of expansion and after Samcor switches to 100% glass for CPTs, it will have a capacity of approximately 9 million sets of parts (Panels & Funnels).

Samcor Glass Limited
Village Naya Nohra, Kota-Baran Road, Kota
Rajasthan
Phone : (0744) 450150, 450151, 450153, 450156
---------------
Samtel firsts

    1st to introduce Digital Color Monitor in India.

    1st to launch 12", 14" and 17" Black & White picture tubes in India.

    1st to launch 14" and 21" FST tubes in India.

    1st to launch Mono Display Tubes in India.

    1st to assemble and seal glass shells in India.

    1st to offer the largest range of 14", 21" FST and 21" F&FST colour picture tubes in India.

    1st to establish itself as the largest regular exporter of tubes.

    1st to manufacture specialty tubes for industrial, military and medical applications, from the private sector.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

केंसर का बचाव : आयुर्वेद से ....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

भारतीय संस्कृति का ज्ञान सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वप्रथम - अरविन्द सिसोदिया bhartiy sanskrti sarvochch

किसानों की चिंता पर ध्यान देनें के लिए धन्यवाद मोदीजी - अरविन्द सिसोदिया kisan hitkari modiji

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कैंसर पैदा करने वाले तत्व हैं , विदेशी शीतल पेय

सर्वश्रेष्ठ है हिन्दू धर्मपथ - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन बोर्ड की स्थापना हो - अरविन्द सिसोदिया