आतंकियों को प्रशिक्षण देती है आईएसआई : मुशर्रफ



लश्कर और जैश के आतंकियों को प्रशिक्षण देती है 

आईएसआई : मुशर्रफ

Thursday, February 11, 2016
- भाषा
http://zeenews.india.com/hindi

कराची : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने गुरुवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को आईएसआई प्रशिक्षण देती है और भारत में आतंकी हमले तब तक नहीं रकेंगे जब तक नयी दिल्ली कश्मीर के मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देगी।

मुशर्रफ ने कहा, ‘इंटर-सर्विसेस इंटेलीजेंस (आईएसआई) जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देती है।’ उन्होंने भारतीय टीवी न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘पाकिस्तानी सेना असैन्य लोगों को प्रशिक्षण नहीं दे रही। हमारी तरफ के और आपकी तरफ के भी खुफिया संगठन इसमें शामिल हैं।’

जब मुशर्रफ से पूछा गया कि क्या वह भारत-पाक शांति प्रक्रिया में कोई तरक्की देखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुख्य विषय पर ध्यान देंगे तो सबकुछ रक जाएगा। जब तक हम मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देते, तब तक दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी गतिविधियां और आतंकवाद जारी रहेगा। यह चीज आप करना नहीं चाहते।’

72 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों का एक तरह से बचाव करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान में कश्मीर लगातार भावनाएं जगाता रहता है।’ उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में जो भी लड़ रहा है, वह स्वतंत्रता सेनानी है।’

पठानकोट हमले के बाद रक गयी विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम इस मुख्य मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। आप ऐसा नहीं चाहते। आप हमें डराना चाहते हैं, हम पर धौंस जमाना चाहते हैं और आप हम पर प्रभुत्व जमाना चाहते हैं। आप केवल उन मुद्दों के बारे में बात करना चाहते हैं जो आपको चिंतित करते हैं, मसलन आतंकवाद, मुंबई और पठानकोट। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुख्य मुद्दे आगे बढ़ रहे हैं।’

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सरदार पटेल प्रथम प्रधानमंत्री होते तो क्या कुछ अलग होता, एक विश्लेषण - अरविन्द सिसोदिया sardar patel

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया