क्या प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की कोशिश हुई थी यूक्रेन में ? गलती से मलिशियाई पैसेंजर फ्लाईट मार गिराया था !
यह स्टोरी वाट्सएप्प पर चल रही है, यदि यह सही है तो गंभीरता से इसकी जांच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया -------- 17 जुलाई, 2014 का वो दिन याद है ना हम भारतीय नागरिकों या नहीं? नहीं याद है तो मैं न्यूटन मिश्रा बता रहा हूं आप सब भारत वासियों को, जान लीजिए और अपनी खोई या भूली-बिसरी यादाश्तों को दुरूस्त कर लें। उस दुर्घटना का न्यूज लिंक भी यहां साझा कर रहा हूं - भारत के मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी 17 जुलाई, 2014 को यूक्रेन के एयरस्पेश का इस्तेमाल करते हुए Air India One से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से युक्रेन के रास्ते दिल्ली आ रहे थे। यह तो पता होगा न कि जब किसी भी देश का राष्ट्राध्यक्ष दुसरे देश में जाते समय और वहां से आते समय जिस एयररूट का इस्तेमाल करता है। उस रूट में आने वाले उन सभी देशों के एयरस्पेश को इस्तेमाल करने के लिए उन सभी देशों की सरकारों से यात्रा करने वाला देश एनओसी लेता है और जिस दौरान वो राष्ट्राध्यक्ष यात्रा करता है उस एयर रूट पर उस दौरान कुछ मिनट पहले और कुछ मिनट बाद तक हर तरह के फ्लाईट के लिए नो फ्लाईंग जोन घोषित रहता है उन देशों द्वारा। लेकिन बावजूद तब ...