डा अम्बेडकर अमर रहे

डा अम्बेडकर अमर रहे , कुछ फुलमाले और कुछ नारे ,
मगर उनके लक्छ्य, उनके सपने कौन पूरे करेगा ,
आरक्छन का फायदा जिन्हें मिला, उन्हें अन्य पिछड़ों को लाभ दिलाना होगा ,
सम्पन्न दलितों को अपना कब्जा निति छोड़ कर,
अपने ही अन्य पिछड़ों को साथ लेना और उन्हें आगे बढ़ाना होगा ।
अम्बेडकर मेरी कुर्शी अमर रहे नहीं हें , मेरी नोकरी अमर रहे नहीं हें ।
अम्बेडकर समाज का उठान अमर रहे हें, रास्ट्र का उठान अमर रहें हें ।
एक भी व्यक्ति जब तक गरीव हे , अम्बेडकर के सपने अधूरे हें ।
भारत के सपने अधूरे हें , संविधान की आत्मा अधूरी हें ।
हम सब मिल कर संकल्प लें ,
जब तक एक भी भूखा हें ,पिछड़ा हे , अशिछित हे ,
अम्बेडकर जेसी हिम्मत से संघर्स करें ।
बी पि एल को नर्क से उबारना होगा , उनकी भूख दूर करनी होगी ,
उनका जीवन खुशाल बनाना हे , उनकी चिंता करो ,
अम्बेडकर आशीर्वाद देंगे ।
अरविन्द सीसोदिया
राधा क्रिशन मंदिर रोड , ददवारा
कोटा २ राजस्थान ।
०९४१४१ ८०१५१

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 को गाया गया था राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय है jan-gan-man

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस होते तो विभाजन नहीं होता - अरविन्द सिसौदिया Netaji Subhas Chandra Bose

आजादी नेताजी सुभाषचंद बोस की आजाद हिंद फौज के कारण

जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आयी

नेताजी सुभाषचंद्र बोस,भारत के प्रथम स्वाधीन राष्ट्राध्यक्ष थे : इन्द्रेशजी