डा अम्बेडकर अमर रहे

डा अम्बेडकर अमर रहे , कुछ फुलमाले और कुछ नारे ,
मगर उनके लक्छ्य, उनके सपने कौन पूरे करेगा ,
आरक्छन का फायदा जिन्हें मिला, उन्हें अन्य पिछड़ों को लाभ दिलाना होगा ,
सम्पन्न दलितों को अपना कब्जा निति छोड़ कर,
अपने ही अन्य पिछड़ों को साथ लेना और उन्हें आगे बढ़ाना होगा ।
अम्बेडकर मेरी कुर्शी अमर रहे नहीं हें , मेरी नोकरी अमर रहे नहीं हें ।
अम्बेडकर समाज का उठान अमर रहे हें, रास्ट्र का उठान अमर रहें हें ।
एक भी व्यक्ति जब तक गरीव हे , अम्बेडकर के सपने अधूरे हें ।
भारत के सपने अधूरे हें , संविधान की आत्मा अधूरी हें ।
हम सब मिल कर संकल्प लें ,
जब तक एक भी भूखा हें ,पिछड़ा हे , अशिछित हे ,
अम्बेडकर जेसी हिम्मत से संघर्स करें ।
बी पि एल को नर्क से उबारना होगा , उनकी भूख दूर करनी होगी ,
उनका जीवन खुशाल बनाना हे , उनकी चिंता करो ,
अम्बेडकर आशीर्वाद देंगे ।
अरविन्द सीसोदिया
राधा क्रिशन मंदिर रोड , ददवारा
कोटा २ राजस्थान ।
०९४१४१ ८०१५१

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan