लूटतन्त्र जीता और लोकतंत्र हारा

कांग्रेस जीती , मंहगाई जीती , डकेत जीते , जमाखोर जीते , पूंजीवाद जीता
कुल मिला कर लूटतन्त्र जीता और लोकतंत्र हारा ... । सोदेवाजी के द्वारा कांग्रेस ने एक वार फिर से सरकार बचाली । मंहगाई का मुद्दा धरा रह गया । जनता के शुभ चिन्तक होने का मुखोटा उतर गया । जनहित का नकाब कांग्रेस की एक तिरछी नजर में जाने कहाँ उड़ गया । कांग्रेस ने इन्हे जब इनकी दोलत जयदात और अकूत धन का आइना दिखाया तो मुलायम , माया , लालू के होश उड़ गये । मंहगाई का मुद्दा छोड़ा धन दोलत बचाव में लग गये । जरा भी शर्म नही की कि कल क्या ख रहे थे , आज क्यों पलट रहे हें । कुल मिला कर जनता के विस्वास से धोका किया गया हे । राजनीती को इन धोकेबाजों नें चुल्लू भर पानी में डूब मरने लायक नहीं छोड़ा ।
मुलायम ने हमेशा कांग्रेस को गलत वक्त पर साथ दिया और फिर कांग्रेस ने मुलायम को लात मरने में देर नही लगाई यही इतिहास हे । येसा ही माया और लालू के साथ भी हुआ । काग्रेस जानती हे कि कोन बिकाऊ हे । वह इनके भाव ताव भी जानती हे । कट मोसन लोक सभा में मंहगाई कम करने के लिए था किसी कि सरकार बनाने के लिए नही था । महंगाई का मुद्दा हर नागरिक का हे , क्या आमिर क्या गरीव , क्या हिन्दू क्या मुस्लमान । हर जेब पर नस्तर चल रहा हे । बहाने बना कर भागना पाखंड हे ।
अरविन्द सीसोदिया
राधा कृष्ण मंदिर रोड , ददवारा ,
कोटा २ , राजस्थान ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year