लूटतन्त्र जीता और लोकतंत्र हारा
कांग्रेस जीती , मंहगाई जीती , डकेत जीते , जमाखोर जीते , पूंजीवाद जीता
कुल मिला कर लूटतन्त्र जीता और लोकतंत्र हारा ... । सोदेवाजी के द्वारा कांग्रेस ने एक वार फिर से सरकार बचाली । मंहगाई का मुद्दा धरा रह गया । जनता के शुभ चिन्तक होने का मुखोटा उतर गया । जनहित का नकाब कांग्रेस की एक तिरछी नजर में जाने कहाँ उड़ गया । कांग्रेस ने इन्हे जब इनकी दोलत जयदात और अकूत धन का आइना दिखाया तो मुलायम , माया , लालू के होश उड़ गये । मंहगाई का मुद्दा छोड़ा धन दोलत बचाव में लग गये । जरा भी शर्म नही की कि कल क्या ख रहे थे , आज क्यों पलट रहे हें । कुल मिला कर जनता के विस्वास से धोका किया गया हे । राजनीती को इन धोकेबाजों नें चुल्लू भर पानी में डूब मरने लायक नहीं छोड़ा ।
कुल मिला कर लूटतन्त्र जीता और लोकतंत्र हारा ... । सोदेवाजी के द्वारा कांग्रेस ने एक वार फिर से सरकार बचाली । मंहगाई का मुद्दा धरा रह गया । जनता के शुभ चिन्तक होने का मुखोटा उतर गया । जनहित का नकाब कांग्रेस की एक तिरछी नजर में जाने कहाँ उड़ गया । कांग्रेस ने इन्हे जब इनकी दोलत जयदात और अकूत धन का आइना दिखाया तो मुलायम , माया , लालू के होश उड़ गये । मंहगाई का मुद्दा छोड़ा धन दोलत बचाव में लग गये । जरा भी शर्म नही की कि कल क्या ख रहे थे , आज क्यों पलट रहे हें । कुल मिला कर जनता के विस्वास से धोका किया गया हे । राजनीती को इन धोकेबाजों नें चुल्लू भर पानी में डूब मरने लायक नहीं छोड़ा ।
मुलायम ने हमेशा कांग्रेस को गलत वक्त पर साथ दिया और फिर कांग्रेस ने मुलायम को लात मरने में देर नही लगाई यही इतिहास हे । येसा ही माया और लालू के साथ भी हुआ । काग्रेस जानती हे कि कोन बिकाऊ हे । वह इनके भाव ताव भी जानती हे । कट मोसन लोक सभा में मंहगाई कम करने के लिए था किसी कि सरकार बनाने के लिए नही था । महंगाई का मुद्दा हर नागरिक का हे , क्या आमिर क्या गरीव , क्या हिन्दू क्या मुस्लमान । हर जेब पर नस्तर चल रहा हे । बहाने बना कर भागना पाखंड हे ।
अरविन्द सीसोदिया
राधा कृष्ण मंदिर रोड , ददवारा ,
कोटा २ , राजस्थान ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें