आयकर विभाग दोषी

आयकर विभाग ने थुरुर प्रकरण सामने आते ही ,
आई पी एल कमिश्नर मोदी को फंसाने के लिए ,
छापे पर छापे डाले , मिडिया स्टंट छापे ,
कोशिश यह किए की मोदी आपराधी हे ,
मगर आई पी एल तो , तीन साल से चालू हे ,
इसकी हर गति विधि सब की नजर में हे ।
कुछ छुपा नही था । समय से नोटिस जारी करते ,
सबने टीमों की नीलामी देखि ही हे ,
रुपयाँ की बरसात देखि हे ,सब कुछ खुले में हुआ ,
बड़े राजनेतन के खिलाफ आयकर विभाग छोटा हे।
तब चुप रहा ; दूम हिला कर देस लुट वाया ।
सब कुछ लूट रहा था , सभ्यता , संस्क्रती , नेतिकता ।
राजनेता और अति सम्पन्न जम कर लूट रहे थे ।
अब एक पोल खुली तो तमासा चालू हो गया ।
पहले तो सी बी आई का दूरउपयोग होता था ,
यह आयकर विभाग का दूरउपयोग हे ,
थरूर को दूध का दुला घोषित करने हेतु ,
मोदी को फफेदा जा रहा हे, आयकर विभाग छू होते ही दोडा पड़ा,
इससे सरकार की इज्जत गिरी हे ,
असल में अपराधी आयकर विभाग हे , जिसने इतने बड़े घोटाले पर पर्दा ढल रखा था ।
अरविन्द सीसोदिया ,
राधा क्रिशन मंदिर रोड , ददवारा , कोटा २ ,
राजस्थान ।
०९४१४१ ८०१५१

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year