थरूर का सच सामने,ईसाई होने से बचते रहे.

केन्द्री मंत्री थरूर का सच सामने आ हि गए उसने स्वीकार किया हे की केरल की टीम की उसने मदद की हे ।
इसका मतलब वे केरल को टीम दिलाना चाहते थे , इससे यह तो स्वंय सिधा हे की वे दखल दे रहे थे । अब वे यह नही कह सकते की उनका दखल नही था । परोछ अपरोछ वे इससे जुड़े रहे इसकी स्वीकारोक्ति उनका बयान ही हे ।
बात इतनी सी हे की उनके प्रभाव का इस्तमाल हुआ की नही , तो यह भी मिडिया की रिपोट ही बता रही हे की सुगंधा उनकी महिला मित्र हे , उस विधवा को कियो साथ लिया यह तो उनको ही बताना हे । उसी के नाम हिस्सा क्यों निकला , वह भी बिना पेशा लगे , इस तरह तो बात बनती नही हे , जरुर थरूर का शरूर हे।
थरूर को लेकर सोनिया जी इतनी महरवान क्येओ हे , क्यों की वे ईसाई होने से बचते रहे हें , इसी कारण फिर से बचगें , यदि कोई और मंत्री यह करता तो कभी का बाहेर हो गया होता ।
अरविन्द सीसोदिया
राधा क्रिशन मंदिर रोड ,
ददवारा , वार्ड ५९, कोटा २ ,
राजस्थान ।
०९४१४१ ८०१५१

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

टुकड़े टुकड़े नगर निगमों को एक करने से जनता को राहत मिलेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

पृथ्वी ईश्वर की प्रयोगशाला और जीवन प्रयोग से निकला उत्पादन jeevn or ishwar

बड़ी जनहानि से बचना सौभाग्य, बहुअयामी विशेषज्ञ जाँच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया cfcl

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान