स्विस बेंको में जमा काला धन पर, प्रणव की गलत बयानी ... ,

प्रणव की गलत बयानी ... , २९ अप्रेल २०१० को संसद में कहा की टैक्स हेवन देशों के साथ दोहरी संधि हो रही हे ताकि काला धन वापस लाया जा सके , मगर यह सच नही हे । सच यह हे की कांग्रेस कभी भी काला धन देश में वापिस नही लाएगी , क्यों की यह धन उनका ही हे ।

एक बार नाम जद इस धन का ब्यौरा एक विदेसी पत्र में छपा था , उसमें राजीव गाँधी का नाम था , तब उसका खंडन तक नही किया गया था । उस पत्र के खिलाफ कोई मुकदमा तक नही चलाया गया था । विदेस में जमा कालाधन बहुत लोगों का होगा मगर इसमें ज्यादतर कांग्रेस का ही हे , इसीलिए यह कभी वापस नही आएगा ।

यह धन बहुत आधिक हे ; सोच से भी हजारों गुना हे , इतना ही कहना काफी होगा की हर गरीब को २ लाख रुपया दिया जा सकता हे । ek

१ भारत का १४५६ अरब डालर ,

२ रूस का ४७० अरब डालर ,

३ ब्रिटेन का ३९० अरब डालर ,

४ उक्रेन का १०० अरब डालर ,

५ चीन का ९६ अरब डालर

काला धन स्विस बेंको में जमा हे ।

भारत का काला धन भारत के बजट से ९ गुना हे साहव जी , कोण उसे वापस लता हे जी , झूठी बात हे प्रणव की ।

अरविन्द सीसोदिया

राधा क्रिशन मंदिर रोड , ददवारा , कोटा २

राजस्थान ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 को गाया गया था राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय है jan-gan-man

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस होते तो विभाजन नहीं होता - अरविन्द सिसौदिया Netaji Subhas Chandra Bose

आजादी नेताजी सुभाषचंद बोस की आजाद हिंद फौज के कारण

जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आयी

नेताजी सुभाषचंद्र बोस,भारत के प्रथम स्वाधीन राष्ट्राध्यक्ष थे : इन्द्रेशजी