आई पी एल की, सही जाँच जरूरी हे

सही जाँच जरूरी हे आई पी एल की ....,

अभी जो भी आई पी एल में हुआ , वह बहुत कम सच हे , सारा सच अभी छुपा हुआ हे । देश का अभी में सबसे बड़ा घोटाले बाज , शरद पंवार केसे पाक साफ हो सकता हे , बिना जाँच उसे केसे बरी कर दिया जी , मेरी चित्त मेरी पट्ट , वाह..., क्या बात ,

असली सच तो सारा ही छुपा रखा हे , सिर्फ ललित मोदी को शिकार कर चुप करने से मामला ख़त्म नही होता हे ।जहाँ अलीबाबा चलिस चोरों के साथ हो ,उसे एक चोर से केसे ख़त्म कर दोगे ॥ सब कुछ सरे आम सालों पहले हुआ , केंद्रिया मंत्री की मोजुदगी में हुआ , मिडिया के सामने हुआ , सभी विभागों ने इन ख़बरों को पड़ा , सुना , टी बी पर देखा , तब मोंन क्यों ..., गलती की सजा उन्हें क्यों नही । उन्हों ने भी मोटी मोटी तनखाह उठाई ही हे । सारी जाँच गेर सरकारी तन्त्र से होनी जरूरी हे ।

क्यों की थरूर के पकड़ में आनें से सारा मामला उजागर हुआ , अबतो बदले की कार्यवाही जारी हे ,सत्ता के वरद हस्त से सांप छोड़े जा रहे हें । बोलना बंद कर ,नहीं तो काटेंगे ॥ कानून को पलंग के पाए से बांध कर बदमासी दे रहे हें । न्यायलय को हस्त छेप करना चाहिए , जब गुजरात के लिए विशेस जाँच दल हो सकता हे तो आई पी एल घोटाले पर क्यों नही बन सकती ।

न्यायालय ने अनेक वार अनेतिकता को रोका हे । आज फिर स्थिति वेसी हे ।

अरविन्द सीसोदिया.

राधा क्रिशन मंदिर रोड , ददवारा ,वार्ड ५९ , कोटा २राजस्थान ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

टुकड़े टुकड़े नगर निगमों को एक करने से जनता को राहत मिलेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

पृथ्वी ईश्वर की प्रयोगशाला और जीवन प्रयोग से निकला उत्पादन jeevn or ishwar

बड़ी जनहानि से बचना सौभाग्य, बहुअयामी विशेषज्ञ जाँच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया cfcl

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान