मैं कहता हूं महंगाई रोको, वे कहते हैं मोदी रोको : नरेंद्र मोदी

कांग्रेस पूरे ९ साल से एक ही काम कर रही है , महंगाई बढ़ाओ !
--------------
मैं कहता हूं महंगाई रोको, वे कहते हैं मोदी रोको : नरेंद्र मोदी
Monday, March 03, 2014
ज़ी मीडिया ब्यूरो

-मैं कहता हूं महंगाई रोक, वे कहते हैं मोदी रोको। मैं कहता हूं अन्याय रोको, वे कहते हैं मोदी रोको। विरोधी दलों का एक ही एजेंडा है-मोदी रोको लेकिन निर्णय देश की जनता को करना है।

-मेरा किसी से राजनीतिक विरोध नहीं है। बिहार सरकार विकास के झूठे वादे करती है। आतंकवाद मानवता का विरोधी है। नेपाल की सीमा संकट बन गई है। आतंकवादियों को बिहार की धरती पसंद आने लगी है। आतंकवाद से लड़ने के लिए वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठना होगा। गरीबों का विकास करना भाजपा की प्राथमिकता है। सेक्युलरिज्म कुछ लोगों के लिए सत्ता की बूटी है। यह फरेब है। ये लोग देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस देश के सामने मुद्दा है-महंगाई और भ्रष्टाचार। लेकिन इनके लिए सेक्युलरिज्म वोट बैंक की राजनीति है।

-मोदी ने चंपारण की बंद पड़ी चीनी मिलों पर निशाना साधा। नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि लोग बंद कमरे में बड़े प्यार से मिलते हैं लेकिन बाहर फोटो खिंचाने में परेशानी होती है। जनता दोहरापन बर्दाश्त नहीं करेगी। एनडीए का विस्तार तेजी से हो रहा है। मोदी ने पूछा कि आजादी के 60 साल बाद भी बिहार में महिलाओं एवं बहनों को आज भी खुले में शौच जाना पड़ता है। बिहार में केवल 23 प्रतिशत घरों में शौच की सुविधा है। इस समस्या से हमें मुक्ति दिलानी है।

-मोदी ने कहा कि मैं देश की समस्याओं का हल खोजने की कोशिश करता हूं लेकिन विरोधी दल मोदी का हल ढूढ़ने में लगे हैं। आने वाला दशक दलित, वंचितों, पिछड़ों का होने वाला है। चुनाव का बिगुल बजने पर थर्ड फ्रंट वाले जगते हैं और चुनाव के बाद फिर पांच साल के लिए सो जाते हैं।

-बिहार के मुजफ्फरपुर में `हुंकार` रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने जो शांति, एकता और सद्भाव का परिचय दिया है, उसे वह प्रणाम करते हैं। मैं बिहार के लोगों का नमन करता हूं। वोट बैंक की राजनीति में डूबे हुए नेता लोगों की पीड़ा नहीं समझ सकते। अपनी पटना रैली का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें सुरक्षा मिले या न मिले लेकिन बेकसूरों की जान नहीं जानी चाहिए। मोदी ने पूछा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए निर्दोषों को क्यो मारा जा रहा है।

-इसके पहले भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले लोकजनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने कहा कि साल 2002 के बाद गुजरात में दंगे नहीं हुए। मोदी के नेतृत्व में देश में बदलाव आएगा। पासवान ने कहा कि पूरे देश में मोदी की आंधी है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग