लोककल्याण का पर्याय : अटलबिहारी वाजेपयी - प्रेमनारायण गालव
गालव का कोटा भाजपा ने अभिनंदन किया
लोककल्याण का पर्याय : अटलबिहारी वाजेपयी - प्रेमनारायण गालव
कोटा 25 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला कोटा की ओर से आयोजित "तुम जियो हजारों साल" कार्यक्रम के मुख्यवक्ता एवं मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त "वरिष्ठजन कल्याण बोर्ड" के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा " भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी लोककल्याण के पर्याय हैं । उन्होने देश की सुरक्षा को मजबूती के लिए भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाया, कारगिल यु़द्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, देश में गुणवत्तायुक्त अच्छी सडकें बनाने का काम भी अटल सरकार में हुआ, कांगेस ं 25 साल में भी जितनी सडकें नहीं बना सकीं, उतनी सड़कें वाजपेयी सरकार में 5 साल में बनाईं। स्वर्ण चतुर्भुज सड़क योजना, ईस्टवेस्ट कारीडोर, नोर्थ साउथ कारीडोर बना कर देश को लम्बी सड़कें भी उन्होने ही दीं। लाखों गांवों को पक्की सड़कों को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा वाजपेयी सरकार में ही हुआ।"
उन्होने कहा " मोबाईल क्रांती अटलजी की देन थी, मेट्रो रेल अटलजी की देन थी। अटलजी के राज में जीडीपी का औसत 6 से 7 प्रतिशत रहा । किसानों को साहूकारी कर्ज से मुक्त करवानें में अटलजी ने किसान क्रेडिट कार्ड की योजना दी, फसलों के नष्ट होने पर किसानों को राहते देनें के लिये फसल बीमा योजना लागू की। कुल मिला कर अटलजी का शासन, भारत के लोक कल्याण की ऐतिहासिक इबारत लिखता है। "
कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय ने कि " अटलजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व में देश बसता है। उनके सम्बोधनों में देश बोलता है। पूर्णतः देशहित को समर्पित अटलजी पहले भारतीय थे जिन्होनें हिन्दी को संयुक्त राष्ट्रसंघ में गुंजाया था। " विजयवर्गीय ने कहा " अटलजी का नदियों को जोडनें का सपना साकार हो जाता तो देश के हर हाथ को रोजगार और अधिकतम जमीन पर सिंचाई का पानी होता। जिससे देश की समृद्धि में बहुत अधिक वृद्धि होती।" उन्होने कहा " अटलजी के नेतृत्व में देश का सर्वाधिक उत्पादन बड़ा था, मंहगाई और मुद्रास्तिफी पर नियंत्रण था। आज उनके मार्ग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बड़ा रहे हैं।"
उन्होने कहा " अटलजी का सम्मान उनका घोर विरोधी भी करते हैं, वे राजनीति में हमेशा राजनीति से ऊपर उठ कर काम करते रहे हैं। बांगलादेश के निर्माण पर अभिभूत बधाई जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीजी को अटलजी ने दी तो बहुत से लोग स्तब्ध थे। उनके शेष कामों को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूर्ण करेगी। "
पूर्व महापौर श्रीमती सुमन श्रृंगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनेता है। ईश्वर उनको दीर्घायु प्रदान करें।ं वरिष्ठ भाजपानेता जटाशंकर शर्मा ने कहा अटलजी ने कम समय में भी जितने काम करे उनका स्मरण देश हजारों वर्षों तक करेगा। चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ0 गोपालसिंह भाटी ने कहा एक महान नेता के रूप में अटलजी ने इस देश को बहुत कुछ दिया है। देश में आम व्यक्ति के जीवनस्तर को बढ़ानें के लिए अधिकतम प्रयास वाजपेयी सरकार में ही हुआ ।
जिला महामंत्री अरविन्द सिसौदिया ने वाजपेयी सरकार के प्रमुख कार्यों को वर्णन करते हुये बताया कि " बांरा-कोटा - चित्तौड़ से गुजरने वाला ईस्ट वेस्ट कारीडोर जिससे कोटा को बाईपास और हैंगिग ब्रिज, कोटा को मिला, अटलजी की कोटा को बहुत बडी सौगात है। अटल सरकार की हजारों सडकें गांवों को जोड़ रहीं हैं। तो सैंकडों एनीकट जल संरक्षण कर रहे हैं।"
कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अमित शर्मा ने किया। कार्यक्रम के पूर्व में वरिष्ठजन कल्याण बोर्ड के चेयरमेन प्रेमनारायण गालव का भाजपा शहर जिला कोटा की ओर से जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय ने शाल उड़ा कर, साफा बंधा कर, श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामअवतार मराठा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, सतीश गोपालानी, विशाल जोशी, अशोक चौधरी, त्रिलोक सिंह, जिला मंत्री मुकेश विजय, राजेन्द्र अग्रवाल, राकेश मिश्रा, अशोक जैन,अर्थपाल सिंह, कार्यालय मंत्री गोपालकृष्ण सोनी ।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष बृजमोहन सेन, महिला मोर्चा प्रभारी डॉ0 प्राची दीक्षित, जिला महामंत्री रेखा खेलवाल, श्रीमती तनुजा खन्ना, श्रीमती कृष्णा खण्डेलवाल, श्रीमती कुलदीप कौर, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, पार्षद श्रीमती रेखा लखेरा, पार्शद कृष्णमुरारी सांवरिया, एस सी मोर्चा अध्यक्ष अशोक बादल, किसान मोर्चा अध्यक्ष गिरिराज गौतम, एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य महेश मीना सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष किसन प्रजापति, सत्यप्रकाश लोधा, पंकज साहू, शिवनारायण शर्मा, शेलेन्द्र ऋषि, उमेश मेवाडा, बालचन्द फौजी, कृष्णकांत गोयल, विवेक मित्तल, मनीष गालव, रामलाल टटवाडिया, खेमचन्द्र शाक्यवाल मण्डल महामंत्रियों में पवन भटनागर, रमेश शर्मा, पवन पारीक, किशोर सिंह, प्रमोद मित्तल, मनोज निराला, देवेन्द्र तिवारी, गिरिश बोहरा, जगदीश विजय, सियाराम वैष्णव, मुकेशसिंह राजावत, शिवनारायण शर्मा, प्रखर कौशल, लोकेश चतुर्वेदी, आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक मयंक सेठी एवं प्रणय विजय, जिला संयोजक सुनील पोकरा, रोहित गर्ग, सचिन मिश्रा मोनू, घनश्याम ओझा, बृजेश विजय, निहाल प्रजापति राधेश्याम प्रजापति सहित वरिष्ठ भाजपा नेता रामसहाय शर्मा, रिछपाल पारीक,रविन्द्रसिंह सोलंकी, सुरेश लखेरा, पुरूशोत्तम अजमेरा, नंदलाल प्रजापति, बाबूलाल माली, राजेन्द्र चित्तौड़ा, आदि ने प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया,
जिला महामंत्री भाजपा शहर जिला कोटा
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें