ओम शांति!! शांति!! शांति !!
ओम शांति!! शांति!! शांति !!
कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये !
ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये !!
एक व्यक्ति सारी उम्र माया मोह तेरा मेरा में गुजार देता हे!! जाता क्या है साथ ???
दुनिया से जानेवाले, जाने चले जाते हैं कहाँ,
कैसे ढूंढे कोई उनको, नहीं कदमों के भी निशां
जाने है वो कौन नगरिया,
आये जाये खत ना खबरिया,
आये जब जब उनकी यादें,
आये होठों पे फ़रियादें,
जाके फिर ना आने वाले
जाने चले जाते हैं कहाँ ...
दुनिया से जानेवाले, जाने चले जाते हैं कहाँ,
कैसे ढूंढे कोई उनको, नहीं कदमों के भी निशां
जाने चले जाते हैं कहाँ ...
सब ठाठ पड़ा रह जावेगा ,
जब लाद चलेगा बंजारा ,
धन तेरे काम न आवेगा ,
जब लाद चलेगा बंजारा।
जो पाया है वो बाँट के खा ,
कंगाल न कर कंगाल न हो ,
जो सब का हाल किया तूने ,
एक रोज़ वो तेरा हाल न हो ,
इक हाथ कटे इक हाथ चले ,
हो जावे सुखी ये जग सारा।
सब ठाठ पडा रह जावेगा ,
जब लाद चलेगा बंजारा।
एक सिंहासन चड़ी चले, एक बांधे जंजीर ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें